ETV Bharat / state

निकाय चुनाव का नगाड़ा बजते ही चढ़ा कांकेर का सियासी पारा - छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव 2019

नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रदेश में सियासी पारा चढ़ गया है. कलेक्टर केएल चौहान ने प्रेस वार्ता कर निकाय चुनाव से संबंधित कई अहम जानकारी दी.

कलेक्टर केएल चौहान
author img

By

Published : Nov 25, 2019, 9:33 PM IST

Updated : Nov 25, 2019, 11:16 PM IST

कांकेर: निकाय चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है. कलेक्टर केएल चौहान ने प्रेस वार्ता कर निकाय चुनाव से संबंधित जानकारी साझा की है. जिले में एक नगर पालिका और 4 नगर पंचायत के लिए चुनाव होंगे जिसमे कुल 45 हजार 530 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.

निकाय चुनाव का नगाड़ा बजते ही चढ़ा कांकेर का सियासी पारा

इसमें कांकेर नगर पालिका, भानुप्रतापपुर नगर पंचायत, अंतागढ़ नगर पंचायत, चारामा नगर पंचायत और पखांजुर नगर पंचायत में चुनाव होंगे जबकि नरहरपुर नगर पंचायत में चुनाव अभी नहीं होंगे.

निकाय चुनाव की जानकारी

  • कांकेर नगर पालिका में कुल 20 हजार 543 मतदाता हैं. इसमे 9 हजार 717 पुरुष, 10 हजार 825 महिला जबकि एक थर्ड जेंडर मतदाता है.
  • चारामा नगर पंचायत में कुल 7 हजार 223 मतदाता हैं. इसमे 3 हजार 493 पुरुष और 3 हजार 730 महिला मतदाता हैं.
  • भानुप्रतापपुर नगर पंचायत में कुल 5 हजार 924 मतदाता हैं. इसमे 2 हजार 896 पुरुष और 3 हजार 28 महिला मतदाता हैं.
  • अंतागढ़ नगर पंचायत में कुल 4 हजार 825 मतदाता हैं. इसमे 2 हजार 350 पुरूष और 2 हजार 475 महिला मतदाता हैं.
  • पखांजुर नगर पंचायत में कुल 7 हजार 15 मतदाता हैं. इसमे 3 हजार 501 पुरुष मतदाता और 3 हजार 506 महिला मतदाता हैं.

7 से 3 बजे तक होगी वोटिंग
नक्सल प्रभावित जिला होने के कारण नगर पालिका और सभी नगर पंचायत में सुबह 7 बजे से 3 बजे तक मतदान होंगे. नगर पालिका और नगर पंचायतों को मिलाकर कुल 83 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे.

ऑनलाइन नॉमिनेशन के बाद कॉपी करनी होगी जमा
कलेक्टर के एल चौहान ने बताया कि ऑनलाइन नॉमिनेशन करने वाले अभ्यर्थियों को नॉमिनेशन की कॉपी सम्बंधित रिटर्निंग आफिसर के समक्ष प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा. तभी उनका नॉमिनेशन मान्य होगा.

कांकेर: निकाय चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है. कलेक्टर केएल चौहान ने प्रेस वार्ता कर निकाय चुनाव से संबंधित जानकारी साझा की है. जिले में एक नगर पालिका और 4 नगर पंचायत के लिए चुनाव होंगे जिसमे कुल 45 हजार 530 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.

निकाय चुनाव का नगाड़ा बजते ही चढ़ा कांकेर का सियासी पारा

इसमें कांकेर नगर पालिका, भानुप्रतापपुर नगर पंचायत, अंतागढ़ नगर पंचायत, चारामा नगर पंचायत और पखांजुर नगर पंचायत में चुनाव होंगे जबकि नरहरपुर नगर पंचायत में चुनाव अभी नहीं होंगे.

निकाय चुनाव की जानकारी

  • कांकेर नगर पालिका में कुल 20 हजार 543 मतदाता हैं. इसमे 9 हजार 717 पुरुष, 10 हजार 825 महिला जबकि एक थर्ड जेंडर मतदाता है.
  • चारामा नगर पंचायत में कुल 7 हजार 223 मतदाता हैं. इसमे 3 हजार 493 पुरुष और 3 हजार 730 महिला मतदाता हैं.
  • भानुप्रतापपुर नगर पंचायत में कुल 5 हजार 924 मतदाता हैं. इसमे 2 हजार 896 पुरुष और 3 हजार 28 महिला मतदाता हैं.
  • अंतागढ़ नगर पंचायत में कुल 4 हजार 825 मतदाता हैं. इसमे 2 हजार 350 पुरूष और 2 हजार 475 महिला मतदाता हैं.
  • पखांजुर नगर पंचायत में कुल 7 हजार 15 मतदाता हैं. इसमे 3 हजार 501 पुरुष मतदाता और 3 हजार 506 महिला मतदाता हैं.

7 से 3 बजे तक होगी वोटिंग
नक्सल प्रभावित जिला होने के कारण नगर पालिका और सभी नगर पंचायत में सुबह 7 बजे से 3 बजे तक मतदान होंगे. नगर पालिका और नगर पंचायतों को मिलाकर कुल 83 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे.

ऑनलाइन नॉमिनेशन के बाद कॉपी करनी होगी जमा
कलेक्टर के एल चौहान ने बताया कि ऑनलाइन नॉमिनेशन करने वाले अभ्यर्थियों को नॉमिनेशन की कॉपी सम्बंधित रिटर्निंग आफिसर के समक्ष प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा. तभी उनका नॉमिनेशन मान्य होगा.

Intro:कांकेर - निकाय चुनाव के तारीखों के एलान के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है, कलेक्टर के एल चौहान ने प्रेस वार्ता कर निकाय चुनाव से सम्बंधित जानकारी साझा की। जिले में एक नगर पालिका और 4 नगर पंचायत के लिए चुनाव होंगे जिसमे कुल 45 हजार 530 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे । कांकेर नगर पालिका, भानुप्रतापपुर नगर पंचायत, अन्तागढ़ नगर पंचायत, चारामा नगर पंचायत और पखांजुर नगर पंचायत में चुनाव होंगे जबकि नरहरपुर नगर पंचायत में चुनाव अभी नही होंगे ।


Body:कांकेर नगर पालिका में कुल 20 हजार 543 मतदाता है जिसमे 9 हजार 717 पुरुष , 10 हजार 825 महिला जबकि एक थर्ड जेंडर मतदाता है । वही चारामा नगर पंचायत में कुल 7 हजार223 मतदाता है जिसमे 3 हजार 493 पुरुष , 3 हजार 730 महिला मतदाता है,भानुप्रतापपुर नगर पंचायत में कुल 5 हजार 924 मतदाता है जिसमे 2 हजार 896 पुरुष , 3हजार 28 महिला मतदाता है । अन्तागढ़ नगर पंचायत में कुल 4 हजार 825 मतदाता है जिसमे 2 हजार 350 पुरूष , 2 हजार 475 महिला मतदाता है । पखांजुर नगर पंचायत में कुल 7 हजार 15 मतदाता है जिसमे 3 हजार 501 पुरुष मतदाता , 3हजार 506 महिला मतदाता है ।

7 से 3 बजे तक होगी वोटिंग
नक्सल प्रभावित जिला होने के चलते नगर पालिका और सभी नगर पंचायत में सुबह 7 बजे से 3 बजे तक मतदान होंगे, नगर पालिका और नगर पंचायतों को मिलाकर कुल 83 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे ।



Conclusion:ऑनलाइन नॉमिनेशन के बाद कापी करनी होगी जमा

कलेक्टर के एल चौहान ने बताया कि ऑनलाइन नॉमिनेशन करने वाले अभ्यर्थियों को नॉमिनेशन की कॉपी सम्बंधित रिटर्निंग आफिसर के समक्ष प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा तभी उनका नॉमिनेशन मान्य होगा ।
Last Updated : Nov 25, 2019, 11:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.