कांकेर: कलेक्टर चन्दन कुमार ने कांकेर कलेक्टोरेट स्थित कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान 28 कर्मचारी अनुपस्थित मिले. इससे नाराज कलेक्टर चन्दन कुमार ने इन सभी कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के सख्त निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें: अग्निपथ पर कांग्रेस का सुंदरकांड, बीजेपी के लिए सद्बुद्धि की कामना
इन विभागों में नदारद मिले कर्मचारी
- कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के 7 कर्मचारी
- नागरिक आपूर्ति निगम का 1 कर्मचारी
- जिला विपणन संघ के 5 कर्मचारी
- खाद्य विभाग का 1 कर्मचारी
- निर्वाचन शाखा (सामान्य) के 2 कर्मचारी
- राजस्व विभाग के 12 कर्मचारी
छत्तीसगढ़ में है 5 वर्किंग डे : सीएम भूपेश बघेल ने 26 जनवरी के भाषण में 5 दिन वर्किंग डे की घोषणा की थी. सामान्य प्रशासन विभाग ने 2 फरवरी को आदेश जारी कर दिया. इसमें राज्य के मंत्रालय, विभागाध्यक्ष कार्यालयों, सभी मैदानी कार्यालयों में शनिवार को भी अवकाश घोषित कर दिया गया. अधिकारियों- कर्मचारियों की सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है. ऐसे में 5 वर्किंग डे के बाद भी कर्मचारियों के तय समय पर दफ्तर नहीं पहुंचने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई है.