कांकेर: जिले के अंतागढ़ वन परिक्षेत्र के ग्राम मड़पा के बीट गार्ड के खिलाफ कलेक्टर को शिकायत करना महंगा पड़ गया. तालबेड़ा के आश्रित गांव के ग्रामीणों ने कांकेर कलेक्टर से शिकायत की थी कि बीट गार्ड के द्वारा उन्हें जबरन परेशान किया जा रहा है. जिसके बाद मड़पा गांव का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे बीट गार्ड मड़पा गांव के गायता को मारता दिख रहा है. गांववासियों ने बताया कि "आज सुबह तालबेडा और मड़पा गांव की बैठक थी. उस बैठक में बीट गार्ड भी उपस्थित था. अचानक बीट गार्ड उठा और गायता मोहन दर्रो को मारने लगा. बीट गार्ड ने गायता के साथ मारपीट करने के बाद ग्रामीणों के साथ भी मारपीट की."
क्या है पूरा मामला: मड़पा गांव के ग्रामीण संतु राम दर्रो ने बताया कि "हमारे गांव को सामूहिक वन संसाधन अधिकार पत्र मिलने के बाद भी बिना ग्रामसभा के अनुमति के वहां काम करवाया जा रहा है. लकड़ी कटवाया जा रहा है, बांस का कूप कटवाया जा रहा है. हम लोगों ने सवाल किया कि हमें सामुदायिक वन संसाधन पत्र मिला हुआ है जिसमें जंगल प्रबंधन का ग्राम सभा को अधिकार है और ग्राम सभा में किसी तरह का प्रस्ताव भी नहीं लिया गया है वन प्रबंधन से भी किसी तरह का सहमति नहीं लिया गया है."
Bhilai Viral Video: भिलाई में बीच बाजार गर्ल्स फाइटिंग, मिर्च पाउडर लेकर पहुंची थी लड़कियां
"इस पर बीट गार्ड रूपेश कोर्राम ने कहा कि आप लोगों को सामुदायिक वन संसाधन पत्र अधिकार मिला है उसको मैं नहीं मानता हूं मेरा बात नहीं मानोगे तो आप लोगों का गांव खाली करवा सकता हूं. बीट गार्ड लगातार हमें धमकी दे रहा है. रूपेश कोर्राम दूसरे गांव वालों को जाकर बोलते हैं कि जब से हमको वन संसाधन अधिकार पत्र मिला है तब से हम गांव के 15 लोग समूह में टोली बनाकर जाते हैं और जंगलों की रक्षा करते हैं."
तालबेड़ा के सरपंच ने कहा कि "मड़पा गांव में फारेस्ट वाले ने मारपीट किया है. मोहन दर्रो के साथ मार-पीट किया गया है. तालबेड़ा के गांव वाले FIR कराने गए थे. अभी तक FIR नहीं हुई है. डीएफओ अन्तागढ़ ने बताया कि वीडियो सामने आया है मैंने एक दिन पहले ही शिकायत पर बीट गार्ड के खिलाफ जांच के लिए कह दिया है.