ETV Bharat / state

सीएम के ट्वीट पर कांकेर प्रशासन का एक्शन: रेत तस्करों के खिलाफ कार्रवाई, कई वाहन जब्त - कांकेर में कई वाहन जब्त

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ट्टीट पर कांकेर प्रशासन में हड़कंप मच गया. प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कांकेर में अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई की है. अलग-अलग जगहों पर छापेमारी करते हुए 23 वाहनों को जब्त किया गया है.

kanker administration
कांकेर प्रशासन
author img

By

Published : Jan 28, 2022, 9:43 PM IST

कांकेर: शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अवैध रेत उत्खनन के लिए सख्त लहजे में ट्वीट (Chief Minister Bhupesh Baghel tweet for illegal sand mining) किया. ट्वीट के तुरंत बाद कांकेर पुलिस और जिला प्रशासन ने अवैध उत्खनन करते 5 ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. मुख्यमंत्री के ट्वीट के बाद पुलिस और जिला प्रशासन अमला एक्शन में आ गया. इस कार्रवाई में नदी किनारे ट्रैक्टर से रेत तस्करी करने वालों को पकड़ा गया है. इसके अलावा राजस्व एवं खनिज विभाग द्वारा अवैध परिवहन में लगे वाहनों की जांच की गई.

सीएम के ट्वीट पर कांकेर प्रशासन का एक्शन

यह भी पढ़ें: सीएम के निर्देश पर हरकत में प्रशासन, ​​​​​​​कोरबा में अवैध खनन करते 10 ट्रैक्टर जब्त

मनकेशरी घाट पर चार टैक्टर जब्त
कांकेर शहर से लगे को मनकेशरी घाट पर शाम 5 बजे प्रशासन और पुलिस की टीम पहुंची. इस दौरान प्रशासन टीम ने अचानक छापामारी करते हुए 4 ट्रैक्टर को रेत तस्करी करते पकड़ा.

अवैध रेत खनन की शिकायत पर हुई कार्रवाई
कांकेर में लगातार अवैध रेत खनन की शिकायतें मिल रही थीं. प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं होने के कारण रेत तस्करों के हौसले बुलंद थे. सीएम के ट्वीट के बाद प्रशासन और पुलिस एक्टिव मोड में है. शुक्रवार को जैसे ही सीएम ने अवैध उत्खनन के विरोध में राज्य के पुलिस और प्रशासन को निर्देशित किया. वैसे ही कांकेर के कई थाने की पुलिस ने अवैध उत्खनन में शामिल ट्रैक्टरों को जब्त किया है.

यह भी पढ़ें: सीएम के आदेश के बाद जागा प्रशासन: धमतरी में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ एक्शन, 7 वाहन जब्त

प्रशासन की कार्रवाई में 13 वाहन जब्त
वहींं, चारामा के अनुविभागीय अधिकारी केएस पैकरा ने बताया कि चारामा में अवैध उत्खन्न करते हुए संयुक्त दल द्वारा 13 वाहनों को जब्त किया गया है. उत्खनन में इस्तेमाल की गई हाइवा और ट्रैक्टर है. अवैध परिवहन में लगे रेत से भरे 2 वाहन ट्रैक्टर को जब्त किया गया.

कांकेर: शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अवैध रेत उत्खनन के लिए सख्त लहजे में ट्वीट (Chief Minister Bhupesh Baghel tweet for illegal sand mining) किया. ट्वीट के तुरंत बाद कांकेर पुलिस और जिला प्रशासन ने अवैध उत्खनन करते 5 ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. मुख्यमंत्री के ट्वीट के बाद पुलिस और जिला प्रशासन अमला एक्शन में आ गया. इस कार्रवाई में नदी किनारे ट्रैक्टर से रेत तस्करी करने वालों को पकड़ा गया है. इसके अलावा राजस्व एवं खनिज विभाग द्वारा अवैध परिवहन में लगे वाहनों की जांच की गई.

सीएम के ट्वीट पर कांकेर प्रशासन का एक्शन

यह भी पढ़ें: सीएम के निर्देश पर हरकत में प्रशासन, ​​​​​​​कोरबा में अवैध खनन करते 10 ट्रैक्टर जब्त

मनकेशरी घाट पर चार टैक्टर जब्त
कांकेर शहर से लगे को मनकेशरी घाट पर शाम 5 बजे प्रशासन और पुलिस की टीम पहुंची. इस दौरान प्रशासन टीम ने अचानक छापामारी करते हुए 4 ट्रैक्टर को रेत तस्करी करते पकड़ा.

अवैध रेत खनन की शिकायत पर हुई कार्रवाई
कांकेर में लगातार अवैध रेत खनन की शिकायतें मिल रही थीं. प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं होने के कारण रेत तस्करों के हौसले बुलंद थे. सीएम के ट्वीट के बाद प्रशासन और पुलिस एक्टिव मोड में है. शुक्रवार को जैसे ही सीएम ने अवैध उत्खनन के विरोध में राज्य के पुलिस और प्रशासन को निर्देशित किया. वैसे ही कांकेर के कई थाने की पुलिस ने अवैध उत्खनन में शामिल ट्रैक्टरों को जब्त किया है.

यह भी पढ़ें: सीएम के आदेश के बाद जागा प्रशासन: धमतरी में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ एक्शन, 7 वाहन जब्त

प्रशासन की कार्रवाई में 13 वाहन जब्त
वहींं, चारामा के अनुविभागीय अधिकारी केएस पैकरा ने बताया कि चारामा में अवैध उत्खन्न करते हुए संयुक्त दल द्वारा 13 वाहनों को जब्त किया गया है. उत्खनन में इस्तेमाल की गई हाइवा और ट्रैक्टर है. अवैध परिवहन में लगे रेत से भरे 2 वाहन ट्रैक्टर को जब्त किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.