ETV Bharat / state

Bhanupratappur by election ब्रह्मानंद नेताम को गिरफ्तार करने धमतरी और बालोद रवाना हुई झारखंड पुलिस

Bramhanand Netam troubles increased ब्रह्मानंद नेताम की मुश्किल बढ़ गई है. सोमवार को दिनभर ब्रह्मानंद नेताम झारखंड पुलिस को छंकाते रहे. जिसके बाद मंगलवार को झारखंड पुलिस सुबह सुबह नोटिस लेकर ब्रह्मानंद नेताम के घर पहुंच गई और 10 बजे तक कांकेर थाना में हाजिर होने का नोटिस जारी किया लेकिन इस नोटिस का भी कुछ असर नहीं हुआ. जिसके बाद झारखंड और कांकेर पुलिस दो टीमों के साथ भानुप्रतापपुर उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी और दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने निकली है. Jharkhand Police notice to Brahmanand Netam

Jharkhand Police notice to Brahmanand Netam
ब्रह्मानंद नेताम को झारखंड पुलिस का नोटिस
author img

By

Published : Nov 29, 2022, 9:20 AM IST

Updated : Nov 29, 2022, 10:14 AM IST

कांकेर: दुष्कर्म के आरोपियों को पकड़ने झारखंड पुलिस कांकेर में सुबह से एक्शन मोड में हैं. पहले तीनों अभियुक्तों भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम, बीजेपी कोषाध्यक्ष दीपांकर सिन्हा और नरेश सोनी को झारखंड और कोतवाली पुलिस ने 10 बजे तक कांकेर थाना में पेश होने का नोटिस जारी किया. लेकिन 10 बजे तक कोई भी आरोपी थाने नहीं पहुंचा जिसके बाद झारखंड और जिला पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए रवाना हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टीम धमतरी और बालोद की तरफ निकली है. Bramhanand Netam troubles increased

Jharkhand Police notice to Brahmanand Netam
झारखंड पुलिस का नोटिस

कांकेर कोतवाली थाने में भी चहलपहल बढ़ गई है. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. भानुप्रतापपुर में भी नेताम की गिरफ्तारी को लेकर भी भारी संख्या में पुलिस बल जगह जगह तैनात किया गया है.

ब्रह्मानंद नेताम पर झारखंड पुलिस की कार्रवाई से बवाल, बीजेपी और कांग्रेस में ठनी

सोमवार का पूरा घटनाक्रम

सुबह 10 बजे: झारखंड पुलिस कांकेर थाना पहुंची

सुबह 11.30 बजे: कांकेर के मांझापारा स्थित नरेश सोनी के मकान में दबिश दी। दोपहर 12 बजे चारामा थाना पहुंची

दोपहर 1 बजेः पंडरीपानी स्थित दीपांकर सिन्हा के मकान में दबिश.

दोपहर 1.30 बजे: मुड़खुसरा स्थित पुलिस आरक्षक केशव सिन्हा के मकान में दबिश दी

दोपहर 2 बजे चारामा थाना पहुंची

दोपहर 3 बजे टीम होटल पहुंची

भाजपा नेता ब्रह्मानंद नेताम पर दुष्कर्म का आरोप, कांकेर पहुंची झारखंड पुलिस, जमशेदपुर एसएसपी को पता नहीं

ब्रह्मानंद नेताम वर्तमान में भानुप्रतापपुर उपचुनाव के प्रत्याशी है. दिनदहाड़े कार्यकर्ताओं के बीच से गिरफ्तारी से माहौल बिगड़ सकता है. साथ ही पहले उन्हें गिरफ्तार कर रखने और बाद में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी तक भी स्थिति बिगड़ सकती है. इसके चलते पुलिस चारों को कम समय में पकड़ कोर्ट में पेश कर झारखंड ले जाना चाहती है ताकि कार्रवाई में कोई रुकावट न हो. Bhanupratappur by election update

कांकेर: दुष्कर्म के आरोपियों को पकड़ने झारखंड पुलिस कांकेर में सुबह से एक्शन मोड में हैं. पहले तीनों अभियुक्तों भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम, बीजेपी कोषाध्यक्ष दीपांकर सिन्हा और नरेश सोनी को झारखंड और कोतवाली पुलिस ने 10 बजे तक कांकेर थाना में पेश होने का नोटिस जारी किया. लेकिन 10 बजे तक कोई भी आरोपी थाने नहीं पहुंचा जिसके बाद झारखंड और जिला पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए रवाना हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टीम धमतरी और बालोद की तरफ निकली है. Bramhanand Netam troubles increased

Jharkhand Police notice to Brahmanand Netam
झारखंड पुलिस का नोटिस

कांकेर कोतवाली थाने में भी चहलपहल बढ़ गई है. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. भानुप्रतापपुर में भी नेताम की गिरफ्तारी को लेकर भी भारी संख्या में पुलिस बल जगह जगह तैनात किया गया है.

ब्रह्मानंद नेताम पर झारखंड पुलिस की कार्रवाई से बवाल, बीजेपी और कांग्रेस में ठनी

सोमवार का पूरा घटनाक्रम

सुबह 10 बजे: झारखंड पुलिस कांकेर थाना पहुंची

सुबह 11.30 बजे: कांकेर के मांझापारा स्थित नरेश सोनी के मकान में दबिश दी। दोपहर 12 बजे चारामा थाना पहुंची

दोपहर 1 बजेः पंडरीपानी स्थित दीपांकर सिन्हा के मकान में दबिश.

दोपहर 1.30 बजे: मुड़खुसरा स्थित पुलिस आरक्षक केशव सिन्हा के मकान में दबिश दी

दोपहर 2 बजे चारामा थाना पहुंची

दोपहर 3 बजे टीम होटल पहुंची

भाजपा नेता ब्रह्मानंद नेताम पर दुष्कर्म का आरोप, कांकेर पहुंची झारखंड पुलिस, जमशेदपुर एसएसपी को पता नहीं

ब्रह्मानंद नेताम वर्तमान में भानुप्रतापपुर उपचुनाव के प्रत्याशी है. दिनदहाड़े कार्यकर्ताओं के बीच से गिरफ्तारी से माहौल बिगड़ सकता है. साथ ही पहले उन्हें गिरफ्तार कर रखने और बाद में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी तक भी स्थिति बिगड़ सकती है. इसके चलते पुलिस चारों को कम समय में पकड़ कोर्ट में पेश कर झारखंड ले जाना चाहती है ताकि कार्रवाई में कोई रुकावट न हो. Bhanupratappur by election update

Last Updated : Nov 29, 2022, 10:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.