ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम की तर्ज पर कांकेर के नक्सल प्रभावित गांवों में जनचौपाल - धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र अंतागढ़

नक्सल क्षेत्रों में ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होने के लिए प्रशासन जनचौपाल लगा रहा है. कांकेर में जनचौपाल के जरिए ग्रामीणों की समस्यों का तुरंत निराकरण किया जा रहा है.

Janchaupal in Naxal affected villages of Kanker
कांकेर के नक्सल प्रभावित गांवों में जनचौपाल
author img

By

Published : May 13, 2022, 10:31 PM IST

कांकेर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभावार जनता से भेंट मुलाकात कर समस्याओं का निराकारण कर रहे हैं. उत्त्तर बस्तर के कांकेर जिले में पुलिस-प्रशासन ग्रामीण क्षेत्रो में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं. जनचौपाल में क्षेत्र के स्थानीय विधायक भी शिरकत कर ग्रामीणों की समस्यों का निदान कर रहे हैं.

ग्रामीणों की समस्या का समाधान: कलेक्टर चंदन कुमार ने बताया ''गांवों में जनचौपाल के माध्यम से ग्रामीणों से रूबरू होकर चर्चा की जा रही है. ग्रामीणों की समस्याओं की जानकारी ली जा रही है. ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए जा रहे हैं. गांव की कोई विशेष समस्या है तो उसकी भी जानकरी ली जा रही है.''

नक्सल क्षेत्र में जनचौपाल: धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र अंतागढ़ विकासखण्ड के ग्राम ताड़ोकी में जिला प्रशासन ने जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी. ग्राम ताड़ोकी के बाजार स्थल में लगे शेड के नीचे बैठकर ग्रामीणों से चर्चा की गई. कांकेर कलेक्टर चन्दन कुमार ने ग्रामीणों से बिजली, पानी, राशन, राजस्व प्रकरणों का निराकरण, आंगनबाड़ी और अस्पताल से मिलने वाली सुविधाओं पर चर्चा की. ग्रामीणों को वनाधिकार मान्यता पत्र अबतक नहीं मिला है. इसके लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए गए हैं.

रामानुजगंज में सीएम भूपेश की जनचौपाल, मौके पर ही निपटा दी कई समस्याएं

नक्सल क्षेत्रों में प्रशासन के पहुंचने से ग्रामीणों में खुशी: कांकेर कलेक्टर चन्दन कुमार और कांकेर एसपी शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस-प्रशासन ईरपानार और आमाबेड़ा जैसे संवेदनशील क्षेत्र में पहुंच रहा है. जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए सार्थक पहल की जा रही है.

संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी ने बताया ''जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी अपनी पूरी टीम के साथ जनचौपाल में उपस्थित हो रहे हैं. उनकी समस्या और शिकायत से प्रशासन को अवगत कराया जा रहा है ताकि उनका निराकरण किया जा सके.''

कांकेर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभावार जनता से भेंट मुलाकात कर समस्याओं का निराकारण कर रहे हैं. उत्त्तर बस्तर के कांकेर जिले में पुलिस-प्रशासन ग्रामीण क्षेत्रो में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं. जनचौपाल में क्षेत्र के स्थानीय विधायक भी शिरकत कर ग्रामीणों की समस्यों का निदान कर रहे हैं.

ग्रामीणों की समस्या का समाधान: कलेक्टर चंदन कुमार ने बताया ''गांवों में जनचौपाल के माध्यम से ग्रामीणों से रूबरू होकर चर्चा की जा रही है. ग्रामीणों की समस्याओं की जानकारी ली जा रही है. ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए जा रहे हैं. गांव की कोई विशेष समस्या है तो उसकी भी जानकरी ली जा रही है.''

नक्सल क्षेत्र में जनचौपाल: धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र अंतागढ़ विकासखण्ड के ग्राम ताड़ोकी में जिला प्रशासन ने जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी. ग्राम ताड़ोकी के बाजार स्थल में लगे शेड के नीचे बैठकर ग्रामीणों से चर्चा की गई. कांकेर कलेक्टर चन्दन कुमार ने ग्रामीणों से बिजली, पानी, राशन, राजस्व प्रकरणों का निराकरण, आंगनबाड़ी और अस्पताल से मिलने वाली सुविधाओं पर चर्चा की. ग्रामीणों को वनाधिकार मान्यता पत्र अबतक नहीं मिला है. इसके लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए गए हैं.

रामानुजगंज में सीएम भूपेश की जनचौपाल, मौके पर ही निपटा दी कई समस्याएं

नक्सल क्षेत्रों में प्रशासन के पहुंचने से ग्रामीणों में खुशी: कांकेर कलेक्टर चन्दन कुमार और कांकेर एसपी शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस-प्रशासन ईरपानार और आमाबेड़ा जैसे संवेदनशील क्षेत्र में पहुंच रहा है. जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए सार्थक पहल की जा रही है.

संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी ने बताया ''जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी अपनी पूरी टीम के साथ जनचौपाल में उपस्थित हो रहे हैं. उनकी समस्या और शिकायत से प्रशासन को अवगत कराया जा रहा है ताकि उनका निराकरण किया जा सके.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.