ETV Bharat / state

कांकेर में आईपीएल पर सट्टा लगाने वाला सट्टेबाज गिरफ्तार - आईपीएल में सट्टेबाजी

कांकेर कोतवाली पुलिस ने आईपीएल पर सट्टा लगाने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है. सट्टेबाज के पास से एक लाख 32 हजार रुपया के लेनदेन का हिसाब पाया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 2:28 PM IST

कांकेर: आईपीएल शुरू होते ही सट्टेबाज सक्रिय हो जाते हैं. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला में कोतवाली पुलिस ने एक सट्टेबाज को गिरफ्तार किया है. सट्टेबाज के पास से एक लाख 32 हजार रुपए के लेनदेन का हिसाब मिला है.

ये है पूरा मामला: कांकेर कोतवाली पुलिस ने आईपीएल में सट्टेबाजी कर रहे शख्स को गिरफ्तार किया है. सट्टेबाज कांकेर नगर के राजापारा निवासी है. सट्टेबाज का नाम यश जैन बताया जा रहा है. यश के पास से पुलिस को एक लाख 32 हजार रुपए के लेनदेन करने का हिसाब भी पाया गया है. इसके अलावा 13 सौ रुपए नगद बरामद किया गया है.

थाना प्रभारी का बयान: मामले में कांकेर कोतवाली प्रभारी शरद दुबे ने बताया, "मुखबिर से मिली सूचना पर सुभाष वार्ड मछली बाजार के पास यश जैन नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है. यश आईपीएल क्रिकेट मैच में हार जीत का दाव लगाकर ऑनलाइन सट्टेबाजी कर रहा था. यश के पास से 1340 रुपया और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है.

मोबाइल फेन में लाखों के लेनदेन का हिसाब: यश के पास से बरामद मोबाइल पर सर्च करने पर मोबाइल में स्टार 11 एप में Zeb Yash 7722 नाम से आई डी जनरेट पाया गया. इसमें आईपीएल मैच में जीत हार का दांव लगाकर सटटा लिखा होना पाया गया. मोबाइल फोन में कई लोगों से 132000 रूपये के लेनदेन का हिसाब भी पाया गया.

यह भी पढ़ें: Twitter Blue Tick: सीएम बघेल का ब्लू टिक बरकरार, जानिए क्या है ब्लू, ग्रे और गोल्डन टिक

आरोपी यश पर मामला दर्ज: आरोपी यश जैन के खिलाफ धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही यश के साथियों की भी पड़ताल की जा रही है.

कांकेर: आईपीएल शुरू होते ही सट्टेबाज सक्रिय हो जाते हैं. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला में कोतवाली पुलिस ने एक सट्टेबाज को गिरफ्तार किया है. सट्टेबाज के पास से एक लाख 32 हजार रुपए के लेनदेन का हिसाब मिला है.

ये है पूरा मामला: कांकेर कोतवाली पुलिस ने आईपीएल में सट्टेबाजी कर रहे शख्स को गिरफ्तार किया है. सट्टेबाज कांकेर नगर के राजापारा निवासी है. सट्टेबाज का नाम यश जैन बताया जा रहा है. यश के पास से पुलिस को एक लाख 32 हजार रुपए के लेनदेन करने का हिसाब भी पाया गया है. इसके अलावा 13 सौ रुपए नगद बरामद किया गया है.

थाना प्रभारी का बयान: मामले में कांकेर कोतवाली प्रभारी शरद दुबे ने बताया, "मुखबिर से मिली सूचना पर सुभाष वार्ड मछली बाजार के पास यश जैन नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है. यश आईपीएल क्रिकेट मैच में हार जीत का दाव लगाकर ऑनलाइन सट्टेबाजी कर रहा था. यश के पास से 1340 रुपया और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है.

मोबाइल फेन में लाखों के लेनदेन का हिसाब: यश के पास से बरामद मोबाइल पर सर्च करने पर मोबाइल में स्टार 11 एप में Zeb Yash 7722 नाम से आई डी जनरेट पाया गया. इसमें आईपीएल मैच में जीत हार का दांव लगाकर सटटा लिखा होना पाया गया. मोबाइल फोन में कई लोगों से 132000 रूपये के लेनदेन का हिसाब भी पाया गया.

यह भी पढ़ें: Twitter Blue Tick: सीएम बघेल का ब्लू टिक बरकरार, जानिए क्या है ब्लू, ग्रे और गोल्डन टिक

आरोपी यश पर मामला दर्ज: आरोपी यश जैन के खिलाफ धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही यश के साथियों की भी पड़ताल की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.