ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ बीजेपी पर डी पुरंदेश्वरी नहीं चला रहीं कोई हंटर: विष्णुदेव साय

छ्त्तीसगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष विष्णु देव साय 5 दिवसीय बस्तर जिले के दौरे पर हैं. ETV भारत की टीम ने विष्णु देव साय से धान खरीदी, 2023 की रणनीति, डी पुरंदेश्वरी के छत्तीसगढ़ दौरे समेत कई मुद्दों पर खास बातचीत की. विष्णु देव साय ने कांग्रेस पर कई हमले भी किए. पढ़िए पूरी खबर...

interview-of-vishnu-dev-sai-on-paddy-purchase-and-d-purandeshwari-tour-in-kanker
छ्त्तीसगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष विष्णु देव
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 2:47 AM IST

Updated : Jan 19, 2021, 8:59 AM IST

कांकेर: छ्त्तीसगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष विष्णु देव साय 5 दिवसीय बस्तर जिले के दौरे पर हैं. चारामा से लेकर कांकेर तक साय का बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. बाइक रैली निकालकर जमकर आतिशबाजी की. वे अपने दौरे के दौरान कांकेर में कार्यकर्ताओं को 2 दिनों तक प्रशिक्षण देंगे. बस्तर प्रवास को लेकर ETV भारत ने प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय से खास बातचीत की.

ETV भारत की विष्णु देव साय से खास बातचीत

पढ़ें: 'पुरंदेश्वरी जी आ रही हैं, बीजेपी पर बार-बार हंटर चला रही हैं'

विष्णु देव साय ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद वे बस्तर क्षेत्र का दौरा नहीं कर पाए थे. अध्यक्ष बनने के बाद अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के लिए पहुंचे हैं. वे 5 दिन तक बस्तर क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करेंगे.

पढ़ें: 'रमन सिंह अनुभवी हैं और भूपेश बघेल नौसिखिया'

सवाल- भूपेश सरकार के दो साल पूरे होने पर आप कितने नंबर देंगे ?

जवाब- विष्णु देव साय कहा कि उनके काम को जीरो नंबर देना चाहूंगा. कांग्रेस 2 साल का जश्न मना रही है. कांग्रेस 2 साल के कार्यकाल में अपने घोषणा पत्र में किए वादों को निभा नहीं पाई. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता से वादा किया था, उन्हें पूरा नहीं कर पाई है. चाहे कर्ज माफी की बात हो, बेरोजगारी की बात हो, शराबबंदी की बात हो, कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ. किसान सबसे ज्यादा परेशान हैं. किसान आज धान नहीं बेच पा रहे हैं. गिरदावरी के नाम पर रकबे में कटौती कर दी गई है.

ETV भारत की विष्णु देव साय से खास बातचीत पार्ट -2
सवाल- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर हंटर चलाने का आरोप लगाया था, इस पर आप क्या कहेंगे ?

जवाब- विष्णु देव साय ने कहा कि कोई हंटर नहीं चला रहे हैं, वो तो सौभाग्य है कि डी पुरंदेश्वरी छत्तीसगढ़ बीजेपी की प्रदेश प्रभारी हैं. सभी जिले में आकर मंडल के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रही हैं. इससे संगठन मजबूत हो रहा है.

क्या टीएस सिंह देव वादा पूरा नहीं होने पर इस्तीफा सौंपेंगे ?

साय ने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल को पहले अपना घर देखना चाहिए. उनके स्वास्थ्य मंत्री कहते हैं कि पिछले साल की अंतर की राशि है. धान का वो इस साल खरीदी के पहले नहीं मिलेगा, तो मैं इस्तीफा दे दूंगा. मुख्यमंत्री कहते हैं धान का भुगतान मार्च तक मिलेगा. अब देखना ये होगा कि वरिष्ठ मंत्री इस्तीफा देते हैं कि नहींं. कांग्रेस पार्टी के बिलासपुर विधायक पब्लिकली बोलते हैं कि थाने में रेट लिस्ट लगा देना चाहिए. किस काम के लिए कितना पैसा मिलता है. इनके प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम अपने जिले के एसपी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, तो पहले अपना घर संभालें, फिर दूसरी पार्टी को देखें.

सवाल- छत्तीसगढ़ बीजेपी बोधघाट परियोजना को लेकर मौन क्यों है ?

जवाब- साय ने कहा कि बोधघाट परियोजना को लेकर विपक्ष मौन नहीं है. कांग्रेस एक चुनी हुई सरकार है. हम दो साल इन्हें मौका दे रहे थे. कोरोना काल में प्रदर्शन करना मुनासिब नहीं था. सवाल को टालते हुए साय कहते हैं. अब हम सड़क पर उतर आए हैं. किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. अभी 22 जनवरी को कलेक्ट्रेट का घेराव भी करेंगे.

सवाल- राम मंदिर निर्माण को लेकर चंदा एकत्रित करने को लेकर कांग्रेस हमलावर है, इस पर आप क्या कहेंगे ?
जवाब- विष्णु देव साय ने कहा कि हम शुरू से राम को लेकर बात करते रहे हैं, लेकिन कांग्रेस तो शुरू से राम के अस्तित्व पर प्रश्न चिन्ह खड़े करते आई है. आज इनको लग रहा है कि बिना राम के नैय्या पार होगा नहीं. इसीलिए आज ये राम भक्त बनने का ढोंग रच रहे हैं.

सवाल- छत्तीसगढ़ में 2023 को लेकर बीजेपी की क्या रणनीति है ?

जवाब- साय ने कहा कि 2023 की रणनीति को लेकर बीजेपी तैयारी में लगी हुई है. एक चुनाव सम्पन्न होते ही दूसरे चुनाव की तैयारी में लग जाते हैं.

असम दौरे पर रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ भाजपा पर तीखा हमला बोला था. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि डी पुरंदेश्वरी जी बार-बार प्रदेश आ रही हैं और बीजेपी पर हंटर चला रही हैं. इस वजह से बीजेपी के पास आरोप लगाने के अलावा कोई काम नहीं रह गया है.

कांकेर: छ्त्तीसगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष विष्णु देव साय 5 दिवसीय बस्तर जिले के दौरे पर हैं. चारामा से लेकर कांकेर तक साय का बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. बाइक रैली निकालकर जमकर आतिशबाजी की. वे अपने दौरे के दौरान कांकेर में कार्यकर्ताओं को 2 दिनों तक प्रशिक्षण देंगे. बस्तर प्रवास को लेकर ETV भारत ने प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय से खास बातचीत की.

ETV भारत की विष्णु देव साय से खास बातचीत

पढ़ें: 'पुरंदेश्वरी जी आ रही हैं, बीजेपी पर बार-बार हंटर चला रही हैं'

विष्णु देव साय ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद वे बस्तर क्षेत्र का दौरा नहीं कर पाए थे. अध्यक्ष बनने के बाद अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के लिए पहुंचे हैं. वे 5 दिन तक बस्तर क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करेंगे.

पढ़ें: 'रमन सिंह अनुभवी हैं और भूपेश बघेल नौसिखिया'

सवाल- भूपेश सरकार के दो साल पूरे होने पर आप कितने नंबर देंगे ?

जवाब- विष्णु देव साय कहा कि उनके काम को जीरो नंबर देना चाहूंगा. कांग्रेस 2 साल का जश्न मना रही है. कांग्रेस 2 साल के कार्यकाल में अपने घोषणा पत्र में किए वादों को निभा नहीं पाई. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता से वादा किया था, उन्हें पूरा नहीं कर पाई है. चाहे कर्ज माफी की बात हो, बेरोजगारी की बात हो, शराबबंदी की बात हो, कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ. किसान सबसे ज्यादा परेशान हैं. किसान आज धान नहीं बेच पा रहे हैं. गिरदावरी के नाम पर रकबे में कटौती कर दी गई है.

ETV भारत की विष्णु देव साय से खास बातचीत पार्ट -2
सवाल- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर हंटर चलाने का आरोप लगाया था, इस पर आप क्या कहेंगे ?

जवाब- विष्णु देव साय ने कहा कि कोई हंटर नहीं चला रहे हैं, वो तो सौभाग्य है कि डी पुरंदेश्वरी छत्तीसगढ़ बीजेपी की प्रदेश प्रभारी हैं. सभी जिले में आकर मंडल के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रही हैं. इससे संगठन मजबूत हो रहा है.

क्या टीएस सिंह देव वादा पूरा नहीं होने पर इस्तीफा सौंपेंगे ?

साय ने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल को पहले अपना घर देखना चाहिए. उनके स्वास्थ्य मंत्री कहते हैं कि पिछले साल की अंतर की राशि है. धान का वो इस साल खरीदी के पहले नहीं मिलेगा, तो मैं इस्तीफा दे दूंगा. मुख्यमंत्री कहते हैं धान का भुगतान मार्च तक मिलेगा. अब देखना ये होगा कि वरिष्ठ मंत्री इस्तीफा देते हैं कि नहींं. कांग्रेस पार्टी के बिलासपुर विधायक पब्लिकली बोलते हैं कि थाने में रेट लिस्ट लगा देना चाहिए. किस काम के लिए कितना पैसा मिलता है. इनके प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम अपने जिले के एसपी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, तो पहले अपना घर संभालें, फिर दूसरी पार्टी को देखें.

सवाल- छत्तीसगढ़ बीजेपी बोधघाट परियोजना को लेकर मौन क्यों है ?

जवाब- साय ने कहा कि बोधघाट परियोजना को लेकर विपक्ष मौन नहीं है. कांग्रेस एक चुनी हुई सरकार है. हम दो साल इन्हें मौका दे रहे थे. कोरोना काल में प्रदर्शन करना मुनासिब नहीं था. सवाल को टालते हुए साय कहते हैं. अब हम सड़क पर उतर आए हैं. किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. अभी 22 जनवरी को कलेक्ट्रेट का घेराव भी करेंगे.

सवाल- राम मंदिर निर्माण को लेकर चंदा एकत्रित करने को लेकर कांग्रेस हमलावर है, इस पर आप क्या कहेंगे ?
जवाब- विष्णु देव साय ने कहा कि हम शुरू से राम को लेकर बात करते रहे हैं, लेकिन कांग्रेस तो शुरू से राम के अस्तित्व पर प्रश्न चिन्ह खड़े करते आई है. आज इनको लग रहा है कि बिना राम के नैय्या पार होगा नहीं. इसीलिए आज ये राम भक्त बनने का ढोंग रच रहे हैं.

सवाल- छत्तीसगढ़ में 2023 को लेकर बीजेपी की क्या रणनीति है ?

जवाब- साय ने कहा कि 2023 की रणनीति को लेकर बीजेपी तैयारी में लगी हुई है. एक चुनाव सम्पन्न होते ही दूसरे चुनाव की तैयारी में लग जाते हैं.

असम दौरे पर रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ भाजपा पर तीखा हमला बोला था. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि डी पुरंदेश्वरी जी बार-बार प्रदेश आ रही हैं और बीजेपी पर हंटर चला रही हैं. इस वजह से बीजेपी के पास आरोप लगाने के अलावा कोई काम नहीं रह गया है.

Last Updated : Jan 19, 2021, 8:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.