कांकेर: कांकेर जिले के अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस दो गुटों में बंटती नजर आ रही है. यहां कांग्रेस के मौजूदा विधायक के टिकट कटने की अटकलों के बाद से ही विधायक के बगावती सुर तेज हो गए हैं. अंतागढ़ के मौजूदा विधायक अनूप नाग ने क्षेत्र में आयोजित शनिवार को कांग्रेस के संकल्प शिविर में जमकर बवाल काटा. विधायक के समर्थन में भी जमकर अनूप नाग के समर्थकों ने हंगामा काटा.
टिकट जारी होने के बाद कांग्रेस की बढ़ सकती है दिक्कतें: दरअसल, शनिवार को अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की ओर से संकल्प शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान पीसीसी चीफ दीपक बैज और राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी पहुंचे. उनके स्वागत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली भी निकाली. रैली में अनूप नाग के समर्थकों ने "अनूप नहीं तो कोई नहीं" के नारे लगाए. कांग्रेस के समर्थकों की इससे चिंता बढ़ गई है. कांग्रेस का दो गुट विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए दिक्कतें खड़ी कर सकता है. इससे पहले भी अनूप नाग के समर्थकों ने विधानसभा पर्यवेक्षक के सामने जमकर बवाल काटा था. कांकेर के रेस्ट हाउस में विधानसभा पर्यवेक्षक पहुंचे थे, तब समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की थी.
अनूप नाग का टिकट कटने की फैली अफवाह: बता दें कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने अभी टिकट का ऐलान नहीं किया है. कांग्रेस में टिकट को लेकर कई तरह की अटकलें तो चल ही रही थी. इस बीच कांग्रेस के प्रत्याशियों की फेक लिस्ट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि अंतागढ़ के मौजूदा विधायक अनूप नाग को इस बार पार्टी टिकट नहीं देगी. टिकट काटने की जानकारी के बाद से ही अनूप नाग के समर्थकों ने जमकर बवाल काटना शुरू कर दिया है. कांग्रेस सूत्रों की मानें तो इस बार क्षेत्र में रूप सिंह पोटाई को टिकट देने की बात सामने आ रही है. वहीं, टिकट जारी होने से पहले कांग्रेस नेताओं का पार्टी के प्रति बगावती सुर कांग्रेस चुनाव के दौरान दिक्कत दे सकता है.