अंतागढ़: आम आदमी पार्टी के नेताओं ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें ये कहा गया है कि गरीब भूस्वामियों को निशुल्क पट्टा दिया जाए.
'गरीबों को लाखों रुपए जमा करने का नोटिस'
आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि वन भूमि पर किए गए बेजा कब्जाधारियों को प्रदेश सरकार की तरफ से पट्टा लेने के लिए लाखों रुपए जमा करने का नोटिस दिया गया है. जो कि सरासर गलत है. आप पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संतराम सलाम ने गरीब कब्जाधारियों को मुफ्त में पट्टा बांटने की मांग की. उनका कहना है कि इन गरीबों ने अपनी पूरी जिंदगी में लाखों रुपए नहीं देखे, ऐसे में अब वे इतने रुपए कहां से लाएंगे.
पढ़ें: जानिए क्यों वन भूमि के वितरण के बावजूद सरकारी रिकाॅर्ड में नहीं घटेगा रकबे का आंकड़ा
'ज्ञापन के जरिए मुफ्त पट्टा देने की मांग'
वहीं आप नेता परवेज खान का कहना है कि प्रदेश में सबसे ज्यादा गरीब तबके के लोगों के अतिक्रमण किया है. ऐसे में उन्हें शासन की तरफ से भारी-भरकम राशि जमा करने का नोटिस जारी किया गया है. भूस्वामियों की मांग का समर्थन करते हुए आप नेता मुख्यमंत्री के नाम अंतागढ़ SDM को ज्ञापन देने पहुंचे, जहां SDM की अनुपस्थिति के चलते अंतागढ़ नायाब तहसीलदार को ज्ञापन दिया. ज्ञापन में भू स्वामियों को दिए गए नोटिस जिसमें राशि मांगी गई है उसे निरस्त कर मुफ्त में पट्टा देने की मांग की गई है.
'गरीबों के साथ अन्याय कर रही भूपेश सरकार'
आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा कि कांकेर जिले की जनता जवाब चाहती है. आप नेताओं ने आरोप लगाया कि भूपेश सरकार गरीबों के साथ न्याय नहीं कर रही है बल्कि गरीबों व मध्यमवर्गीय लोगों को धमका रही है, गुमराह कर रही है और परेशान कर रही है. आम आदमी पार्टी पीड़ित प्रताड़ित लोगों के साथ है, और हमेशा साथ रहेगी. इस अवसर पर संतराम सलाम, परवेज खान, उमेश पोटाई, सुनहेर हिडको, शिशुपाल नेगी सहित अन्य नेता उपस्थित रहे.