पखांजूर/कांकेर: एक बार फिर ETV भारत की खबर का असर हुआ है. पखांजूर के प्राथमिक स्कूल के टीचर संतोष पद्दा के शराब पीकर स्कूल आने की खबर को प्रमुखता से दिखाने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने शराबी टीचर पर कार्रवाई करते हुए उसके एक महीने का वेतन रोक दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच कराने की बात कही है. जांच के साथ और भी कार्रवाई की होने की संभावना है.
रोज शराब पीकर आता था स्कूल
दरअसल, पखांजूर के पिंडकसा प्राथमिक शाला में बच्चों की अर्धवार्षिक परीक्षा चल रही थी, जिसमें स्कूल में पदस्थ शिक्षक अपनी जिम्मेदारी भूल नशे की हालत में सड़क किनारे सो रहा था. शिक्षक पद्दा बीते 2 साल से स्कूल में पदस्थ है. पदस्थापना के बाद से ही वह शराब पीकर रोज स्कूल आता है. इसे लेकर कई बार उसे समझाया भी गया है, लेकिन उस पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा.
पढ़ें- स्कूल में चल रही अर्धवार्षिक परीक्षा, नशे में सड़क किनारे सो रहा है शिक्षक
ग्रामीणों के समझाने पर आरोपी शिक्षक संतोष बीच में कुछ दिनों के लिए शराब पीना बंद कर दिया था, लेकिन बीते कुछ महीनों से उसने फिर से शराब पीना शुरू कर दिया. आरोपी हर रोज शराब के नशे में स्कूल पहुंचता था, जिसे संज्ञान में लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई की.