कांकेर: कांकेर के दुर्गूकोंदल के बीएसएफ कैंप में आईईडी मिला (IED found in BSF camp) है. सुरक्षाबलों के जवानों ने आईईडी को डिफ्यूज किया है. एसडीओपी प्रशांत पैकरा ने इसकी पुष्टि की है. इलाके में जवानों ने सर्चिंग तेज कर दी है.
यह भी पढ़ें: गढ़चिरौली के बाद अब नारायणपुर में 10 लाख का इनामी नक्सली ढेर
सुरक्षा बल के जवानों ने साजिश को किया नाकाम
जानकारी के मुताबिक नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईईडी लगाया गया था. लेकिन नक्सलियों के मंसूबे को सुरक्षा बल के जवानों ने नाकाम कर दिया. पुलिस ने बताया कि गुमड़ीडीह-भुस्की मध्य पक्की सड़क किनारे नक्सलियो ने आईईडी प्लांट कर रखी थी. सर्चिंग के दौरान घटनास्थल से आईईडी के अवशेष एवं बिजली वायर बरामद किए गए हैं. थाना दुर्गूकोंदल में कानूनी कार्रवाई की जा रही है.