कांकेर: सिकसोड पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के बेटे तोमन उसेंडी ने मामला दर्ज कराया है. प्रार्थी ने बताया कि "वह अपने माता पिता और चार भाई बहन टिकेश्वरी उसेण्डी, गितेश्वरी उसेण्डी भाई विक्रम उसेण्डी रहते हैं. खेती किसानी का काम करते है. घटना के दिन पूरा परिवार घर में था. तभी मेरे पिताजी धनीराम उसेण्डी ने मेरी मां तीजोन बाई उसेण्डी से पूछा कि घर के कमरे के अंदर बोरी में रखा उड़द व मड़िया कहां हैं. मैं जहां पे रखा था वहां नहीं हैं. मां बोली कि कहां रखे थे मैं नहीं देखी हूं. इसी बात पर पिताजी गुस्सा में आकर पास में रखे टंगिया से मां पर हमला कर दिया. जिससे उनकी मौत हो गई. बेटे की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपी पति की खोजबीन जारी है."
suicide in Balod : गर्भवती महिला ने की आत्महत्या, कारण अज्ञात
कांकेर में हत्या के आंकड़े: कांकेर जिले में हत्या और हत्या के प्रयास के आंकड़ों पर नजर डाले तो हत्या के 2021 में 28 प्रकरण और 2022 में 25 प्रकरण दर्ज किए गए है. हत्या के प्रयास के 2021 में 21 प्रकरण और 2022 में 27 प्रकरण दर्ज किए है. 2023 के जनवरी महीने में ही कांकेर में दो बड़ी हत्या की वारदात सामने आई है. जिसमे कांकेर के घोटिया में 2 सगे बेटों सहित अन्य ने अपने ही बाप को मौत के घाट उतार कर शव को पेड़ में टांग दिया था. जिले के ही पखांजुर क्षेत्र में शराब के कारण बेटे ने अपने की बाप ही डंडे से मारकर हत्या कर दी थी.
Durg Rawalmal massacre : दुर्ग में माता पिता के हत्यारे बेटे को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा