कांकेर: अंतागढ़ के विधायक कार्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया गया. इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधि, शिक्षकों और आम जनों ने डॉ. राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. कार्यक्रम क्षेत्रीय विधायक अनूप नाग के उपस्थिति में आयोजित हुआ. जहां आए हुए वक्ताओं ने डॉ. राधाकृष्ण की जीवनी पर प्रकाश डाला.
पांच सितंबर को शिक्षकों के उत्तम कार्यों, समाज और देश के नौनिहालों को सही मार्ग दर्शन देने और देश निर्माण में अहम भूमिका निभाने के लिए याद किया जाता है. वहीं विधायक नाग ने कहा कि आज ही के दिन पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था. डॉ.राधाकृष्ण ने शिक्षक होते हुए शिक्षा प्रणाली को नया आयाम दिया, वर्ष 1962 में उनके राष्ट्रपति पद संभालने के बाद प्रत्येक वर्ष शिक्षक दिवस मनाया जाता है.
पढ़ें-TEACHERS DAY SPL: रायपुर की 'मिस कॉल बहन जी ग्रुप', सिर्फ एक मिस कॉल और प्रॉब्लम सॉल्व !
इस मौके पर विधायक कार्यालय अंतागढ़ में कुछ दिन पहले सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों और अगामी कुछ दिनों में सेवानिवृत्त होने वाले लगभग 10 शिक्षकों को पुष्पगुच्छ के साथ श्री फल देकर सम्मानित किया. विधायक अनूप नाग ने कहा कि 'शिक्षकों का पद समाप्त होता है ज्ञान नहीं'.