ETV Bharat / state

कांकेर में वायरोलॉजी लैब और कोविड हाॅस्पिटल का स्वास्थ्य मंत्री ने किया शुभारंभ

कांकेर के नांदनमारा जीएनएम ट्रेंनिग सेंटर में बनाए गए आरटीपीसीआर जांच केंद्र और न्यू डेडिकेटेड कोविड हाॅस्पिटल का स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ऑनलाइन शुभारंभ किया है. इस मौके पर संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी, कलेक्टर चन्दन कुमार, मेडिकल काॅलेज कांकेर के डीन एम.एल. गर्ग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. जे.एल. उईके ऑनलाइन मौजूद थे.

कोविड हाॅस्पिटल का स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्धघाटन, Health Minister inaugurated Covid Hospital
कांकेर को मिली वायरोलॉजी लैब और कोविड हाॅस्पिटल की सौगात
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 8:29 PM IST

Updated : Apr 30, 2021, 11:05 PM IST

कांकेरः नांदनमारा में आरटीपीसीआर जांच केंद्र (वायरोलॉजी लैब) और न्यू डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल का स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ऑनलाइन शुभारंभ किया है. इसके साथ ही प्रदेश के अब 9 शासकीय लैबों में आरटीपीसीआर जांच की सुविधा मौजूद है. इससे रोजाना आरटीपीसीआर जांच की संख्या बढ़ने के साथ ही, लोगों को रिपोर्ट भी जल्द मिलेगी.

कोविड हाॅस्पिटल का स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्धघाटन, Health Minister inaugurated Covid Hospital

इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने इमलीपारा में बने 236 बेड के नए डेडिकेटेड कोविड अस्पताल का भी शुभारंभ किया. लोकार्पण कार्यक्रम में संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी , कलेक्टर चन्दन कुमार, मेडिकल काॅलेज कांकेर के डीन एम.एल. गर्ग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. जे.एल. उईके भी वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़े थे.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने किया उद्घाटन

कांकेर के नवनिर्मित वायरोलॉजी लैब का उद्घाटन करते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि, छत्तीसगढ़ कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मजबूती से आगे बढ़ रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की शुरूआत के समय एक भी वायरोलॉजी लैब नहीं था. एम्स रायपुर के बाद प्रदेश के सभी छह शासकीय मेडिकल कॉलेजों रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और अंबिकापुर में आरटीपीसीआर जांच की सुविधा विकसित की गई. अब दो नए मेडिकल कॉलेज कांकेर और महासमुंद में भी वायरोलॉजी लैब की शुरूआत हो रही है. इससे कोरोना जांच में तेजी आएगी.

'गरीबों और पिछड़ों को पहले मिले कोरोना का टीका, वैक्सीन नहीं मिलेगी तो दिक्कत होगी'

कांकेर के लिए ये बड़ी उपलब्धि- शिशुपाल सोरी

लोकार्पण कार्यक्रम में मौजूद संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी ने वायरोलाॅजी लैब के लोकार्पण के मौके पर मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि आरटीपीसीआर जांच के लिए कांकेर में वायरोलाॅजी लैब की स्थापना जिले के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. लैब शुरू होने से अब जिलेवासियों को जांच में दिक्कत नहीं होगी. कोरोना जांच रिपोर्ट भी जल्द मिल जाएगी. उन्होंने कहा कि पहले कोरोना जांच के लिए जगदलपुर सैंपल भेजा जाता था. अब कांकेर में जांच होने से स्थानीय लोगों को भी सुविधा होगी.

न्यू डेडिकेटेड कोविड अस्पताल का भी शुभारंभ

इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इमलीपारा में बने 236 बेड के न्यू डेडिकेटेड कोविड अस्पताल का शुभारंभ किया. इस अस्पताल में 16 आईसीयू बिस्तर, 30 एचडीयू बिस्तर, 150 ऑक्सीजन सुविधा वाले बिस्तर और 40 सामान्य बिस्तरों की सुविधा मौजूद है.

कांकेरः नांदनमारा में आरटीपीसीआर जांच केंद्र (वायरोलॉजी लैब) और न्यू डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल का स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ऑनलाइन शुभारंभ किया है. इसके साथ ही प्रदेश के अब 9 शासकीय लैबों में आरटीपीसीआर जांच की सुविधा मौजूद है. इससे रोजाना आरटीपीसीआर जांच की संख्या बढ़ने के साथ ही, लोगों को रिपोर्ट भी जल्द मिलेगी.

कोविड हाॅस्पिटल का स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्धघाटन, Health Minister inaugurated Covid Hospital

इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने इमलीपारा में बने 236 बेड के नए डेडिकेटेड कोविड अस्पताल का भी शुभारंभ किया. लोकार्पण कार्यक्रम में संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी , कलेक्टर चन्दन कुमार, मेडिकल काॅलेज कांकेर के डीन एम.एल. गर्ग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. जे.एल. उईके भी वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़े थे.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने किया उद्घाटन

कांकेर के नवनिर्मित वायरोलॉजी लैब का उद्घाटन करते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि, छत्तीसगढ़ कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मजबूती से आगे बढ़ रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की शुरूआत के समय एक भी वायरोलॉजी लैब नहीं था. एम्स रायपुर के बाद प्रदेश के सभी छह शासकीय मेडिकल कॉलेजों रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और अंबिकापुर में आरटीपीसीआर जांच की सुविधा विकसित की गई. अब दो नए मेडिकल कॉलेज कांकेर और महासमुंद में भी वायरोलॉजी लैब की शुरूआत हो रही है. इससे कोरोना जांच में तेजी आएगी.

'गरीबों और पिछड़ों को पहले मिले कोरोना का टीका, वैक्सीन नहीं मिलेगी तो दिक्कत होगी'

कांकेर के लिए ये बड़ी उपलब्धि- शिशुपाल सोरी

लोकार्पण कार्यक्रम में मौजूद संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी ने वायरोलाॅजी लैब के लोकार्पण के मौके पर मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि आरटीपीसीआर जांच के लिए कांकेर में वायरोलाॅजी लैब की स्थापना जिले के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. लैब शुरू होने से अब जिलेवासियों को जांच में दिक्कत नहीं होगी. कोरोना जांच रिपोर्ट भी जल्द मिल जाएगी. उन्होंने कहा कि पहले कोरोना जांच के लिए जगदलपुर सैंपल भेजा जाता था. अब कांकेर में जांच होने से स्थानीय लोगों को भी सुविधा होगी.

न्यू डेडिकेटेड कोविड अस्पताल का भी शुभारंभ

इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इमलीपारा में बने 236 बेड के न्यू डेडिकेटेड कोविड अस्पताल का शुभारंभ किया. इस अस्पताल में 16 आईसीयू बिस्तर, 30 एचडीयू बिस्तर, 150 ऑक्सीजन सुविधा वाले बिस्तर और 40 सामान्य बिस्तरों की सुविधा मौजूद है.

Last Updated : Apr 30, 2021, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.