ETV Bharat / state

बिजली विभाग की लापरवाही ने बढ़ाई उपभोक्ताओं की परेशानी - पखांजूर न्यूज

कांकेर जिले के बिजली विभाग के कर्मचारी पिछले डेढ़ साल से मीटर रीडिंग नहीं किए हैं और न ही कोई बिल दिया है.

बिजली विभाग की लापरवाही
बिजली विभाग की लापरवाही
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 9:05 PM IST

Updated : Dec 13, 2019, 9:47 PM IST

कांकेर/ पखांजूर : बिजली विभाग की लापरवाही ने उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ा दी है. शासन ने उपभोक्ताओं की सुविधाओं के लिए स्पॉट बिलिंग की व्यवस्था की है ताकि हर उपभोक्ताओं को मीटर रीडिंग कर तुरंत बिजली बिल दिया जा सके.

बिजली विभाग की लापरवाही

मीटर रीडिंग न होने और बिल थमा दिए जाने पर कोयलीबेड़ा ब्लॉक के मूसर घाट गांव के पीड़ित उपभोक्ता ने पखांजूर स्थित बिजली विभाग के कार्यालय में शिकायत की है. उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारी पिछले डेढ़ साल से मीटर रीडिंग नहीं की है और कोई बिल भी नहीं दिया है.

बिजली बिल भुगतान करने की बात कहीं
उन्होंने बताया कि डेढ़ साल बाद बिजली विभाग अदालत के माध्यम से नोटिस भेजा गया है, जिस पर जल्द ही बिजली बिल भुगतान करने की बात कही गई है, लेकिन गरीब आदिवासी परिवार डेढ़ साल के बिजली बिल 3 हजार रुपए को एक साथ भुगतान करने में सक्षम नहीं हैं.

होगी कार्रवाई
मामले में बिजली विभाग के ईई आरके चौहान ने कहा कि मूसर घाट के उपभोक्ताओं द्वारा लिखित में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें पिछले डेढ़ साल में मीटर रिडिंग और बिल के लिए कोई रीडर मूसर घाट गांव नहीं पहुंचा. इस कारण उपभोक्ताओं का बिल जमा नहीं हो पाया. कल जांच टीम मूसर घाट गांव जाएगी. मामले में अगर कोई भी कर्मचारी दोषी मिलता है, तो कार्रवाई होगी.

कांकेर/ पखांजूर : बिजली विभाग की लापरवाही ने उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ा दी है. शासन ने उपभोक्ताओं की सुविधाओं के लिए स्पॉट बिलिंग की व्यवस्था की है ताकि हर उपभोक्ताओं को मीटर रीडिंग कर तुरंत बिजली बिल दिया जा सके.

बिजली विभाग की लापरवाही

मीटर रीडिंग न होने और बिल थमा दिए जाने पर कोयलीबेड़ा ब्लॉक के मूसर घाट गांव के पीड़ित उपभोक्ता ने पखांजूर स्थित बिजली विभाग के कार्यालय में शिकायत की है. उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारी पिछले डेढ़ साल से मीटर रीडिंग नहीं की है और कोई बिल भी नहीं दिया है.

बिजली बिल भुगतान करने की बात कहीं
उन्होंने बताया कि डेढ़ साल बाद बिजली विभाग अदालत के माध्यम से नोटिस भेजा गया है, जिस पर जल्द ही बिजली बिल भुगतान करने की बात कही गई है, लेकिन गरीब आदिवासी परिवार डेढ़ साल के बिजली बिल 3 हजार रुपए को एक साथ भुगतान करने में सक्षम नहीं हैं.

होगी कार्रवाई
मामले में बिजली विभाग के ईई आरके चौहान ने कहा कि मूसर घाट के उपभोक्ताओं द्वारा लिखित में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें पिछले डेढ़ साल में मीटर रिडिंग और बिल के लिए कोई रीडर मूसर घाट गांव नहीं पहुंचा. इस कारण उपभोक्ताओं का बिल जमा नहीं हो पाया. कल जांच टीम मूसर घाट गांव जाएगी. मामले में अगर कोई भी कर्मचारी दोषी मिलता है, तो कार्रवाई होगी.

Intro:ऐंकर - बिजली विभाग की लापरवाही से उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ा।शासन द्वारा बिजली विभाग एवं उपभोक्ताओं के सुविधाओ के लिए स्पॉट बिलिंग की व्यवस्था किया गया है ताकि बिजली विभाग के हर मीटर धारी उपभोक्ताओं की मीटर रीडिंग कर तुरंत उपभोक्ता को बिजली बिल दिया जाता है ताकि उपभोक्ता हर माह बिजली बिल भुगतान कर आर्थिक बोझ कर सजे।Body:दरअसल आज कोयलीबेड़ा ब्लॉक के मूसर घाट गांव के बिजली विभाग के पीड़ित उपभोक्ताए मजबूरन पखांजूर स्थित बिजली विभाग के कार्यलय पहुच कर लिखित शिकायत दर्ज किया।उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारी पिछले डेढ़ साल से मीटर रीडिंग नही लिया तथा कोई बिल नहीं दिया गया है डेढ़ साल बाद बिजली विभाग अदालत के माध्यम से नोटिस भेजा गया है जिसपर अति शीघ्र बिजली बिल का भुगतान करने की बात कही है मगर गरीव आदिवासी परिवार डेढ़ साल के बिजली बिल 3000 का भुगतान एक साथ करने में सक्षम नहीं है।Conclusion:बहि मामले में बिजली विभाग के ईई अर.के.चौहान ने कहा कि मूसर घाट के उपभोक्ताओं के द्वारा लिखित शिकायत कराया गया है कि पिछले डेढ़ साल में मीटर रिगिंग एवं बिल के लिए कोई रीडर मूसर घाट गांव नही पहुँचा इस कारण उपभोक्ताओं को बीज जमा नहीं कर पाया।कल जांच टीम मूसर घाट गांव जाएंगे वास्तविक स्थितिओ की जांच करने,मामले में अगर कोई भी कर्मचारी दोशी पाया जाता है तो तत्काल कार्यवाही किया जाएगा।

बाइट 01 - आर के चौहान(ईई बिजली विभाग पखांजूर)सफेद शार्ट

बाइट 02 - बीरू हालदार(बिलिंग अधिकारी)सन्तरा रंग की शार्ट में ऑफिस में है

बाइट 03 - संतोष देहरी(ग्रामीण मूसर घाट गांव)काला एव पिला रंग के चेक शार्ट।

बाइट 04 - बासा आचला(ग्रामीण मूसर घाट गांव)गले मे गमछा हैं।

रिपोर्टर - देबाशीष बिस्वास पखांजूर 7587849010,6266609661
Last Updated : Dec 13, 2019, 9:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.