कांकेर/ पखांजूर : बिजली विभाग की लापरवाही ने उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ा दी है. शासन ने उपभोक्ताओं की सुविधाओं के लिए स्पॉट बिलिंग की व्यवस्था की है ताकि हर उपभोक्ताओं को मीटर रीडिंग कर तुरंत बिजली बिल दिया जा सके.
मीटर रीडिंग न होने और बिल थमा दिए जाने पर कोयलीबेड़ा ब्लॉक के मूसर घाट गांव के पीड़ित उपभोक्ता ने पखांजूर स्थित बिजली विभाग के कार्यालय में शिकायत की है. उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारी पिछले डेढ़ साल से मीटर रीडिंग नहीं की है और कोई बिल भी नहीं दिया है.
बिजली बिल भुगतान करने की बात कहीं
उन्होंने बताया कि डेढ़ साल बाद बिजली विभाग अदालत के माध्यम से नोटिस भेजा गया है, जिस पर जल्द ही बिजली बिल भुगतान करने की बात कही गई है, लेकिन गरीब आदिवासी परिवार डेढ़ साल के बिजली बिल 3 हजार रुपए को एक साथ भुगतान करने में सक्षम नहीं हैं.
होगी कार्रवाई
मामले में बिजली विभाग के ईई आरके चौहान ने कहा कि मूसर घाट के उपभोक्ताओं द्वारा लिखित में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें पिछले डेढ़ साल में मीटर रिडिंग और बिल के लिए कोई रीडर मूसर घाट गांव नहीं पहुंचा. इस कारण उपभोक्ताओं का बिल जमा नहीं हो पाया. कल जांच टीम मूसर घाट गांव जाएगी. मामले में अगर कोई भी कर्मचारी दोषी मिलता है, तो कार्रवाई होगी.