कांकेर: कोरोना वायरस के चलते कामकाज बंद होने के बाद निःशक्तजनों और जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता देने के लिए कई लोग मुख्यमंत्री सहायता कोष में पैसा दान कर रहे हैं.
ऐसे ही गुंडाधुर सेवा समिति अंतागढ़ ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 हजार रुपए कोरोना संक्रमण से बचाव और प्रभावितों के लिए दान दिया है. वहीं क्षेत्र के दुकानों में मास्क नहीं मिलने की वजह से गुंडाधुर सेवा समिति ने 200 कपड़े का मास्क बनाकर अंतागढ़ खण्ड चिकित्सा अधिकारी को भी दिया है, ताकि लोगों को मास्क उपलब्ध हो सके.
अस्पताल में भी लोगों को बांटे मास्क
अस्पताल में आने वाले वे लोग जिनके पास मास्क नहीं हैं, उन्हें गुंडाधुर सेवा समिति द्वारा दिए गए मास्क बांटने के लिए कहा गया है. इसके लिए अस्पताल कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है. वहीं क्षेत्र के लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सावधानी और समय-समय पर हाथ धोते रहने की भी सलाह दी गई है.