ETV Bharat / state

कांकेर की मालती ने मुख्यमंत्री से कहा, खुश हूं, जल जीवन मिशन से घर बैठे मिल रहा पानी - पेयजल की व्यवस्था करेगी सरकार

कांकेर में जल जीवन मिशन योजना (Jal Jeevan Mission) के तहत लाभ प्राप्त करने वाले परिवार की एक युवती ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel ) के प्रति आभार व्यक्त किया है. मुख्यमंंत्री और युवती के बीच कार्यक्रम के दौरान बातचीत हुई है.

girl expressed her gratitude to CM Bhupesh Baghel
युवती और सीएम बघेल के बीच हुई बातचीत
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 10:09 PM IST

Updated : Jun 23, 2021, 3:16 PM IST

कांकेर: जल जीवन मिशन योजना (Jal Jeevan Mission) के तहत नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल की सुविधा उपलब्ध होने पर एक युवती ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया है. युवती ने सीएम बघेल से लाइव बातचीत कर उनके इस पहल को सराहनीय बताया है. जल जीवन मिशन अंतर्गत सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel ) ने कांकेर जिले को 47 करोड़ 41 लाख रूपये के 144 विकास कार्यों की सौगात दी है. इसी कार्यक्रम के दौरान युवती और सीएम भूपेश बघेल के बीच बातचीत हुई है.

युवती और सीएम बघेल के बीच हुई बातचीत

नल कनेक्शन से घर पर मिल रहा पानी

भानुप्रतापपुर ब्लॉक के ग्राम बरबसपुर निवासी मालती दर्रो ने सीएम भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया. उसने कहा कि उनके घर के सामने नल कनेक्शन लगा है, जिसके कारण उन्हें पानी भरने के लिए दूर नहीं जाना पड़ता. अब घर के दरवाजे में ही पानी भरने की सुविधा उपलब्ध हो गई है. इसके पहले उन्हें पेयजल के लिए दूर जाना पड़ता था. जिसके कारण परेशानी होती थी. अब इस परेशानी से पूरी तरह मुक्ति मिल चुकी है. (Benefits of Jal Jeevan Mission )

गांव के सभी लोग बहुत खुश

ग्राम कसावाही तहसील चारामा निवासी बरमत बाई गोटी ने बताया कि नल कनेक्शन लगने से उन्हें बहुत सारी सुविधा मिली है. सुबह-शाम पर्याप्त पानी आता है. पहले पानी भरने के लिए बहुत परेशान हो रही थी, दूर से पानी लाना पड़ता था. अब अपने घर के पास ही शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो रहा है. इस व्यवस्था से उनके गांव के सभी लोग बहुत खुश हैं.

सीएम भूपेश बघेल ने बेमेतरा के 9 गांवों को दी नल जल योजना की सौगात

कांकेर में कितना हुआ काम ?

जल जीवन मिशन अंतर्गत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को 47 करोड़ 41 लाख रुपए के 144 विकास कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया. जिले में निवासरत 1 लाख 35 हजार 70 परिवारों को वर्ष 2024 तक घरेलू क्रियाशील नल कनेक्शन दिया जाएगा. इसके अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में जिले में निवासरत 75 हजार 980 परिवारों को घरेलू क्रियाशील नल कनेक्शन दिये जाने का लक्ष्य पूरा किया गया है. जिले में संचालित 158 नलजल योजनाओं में रेट्रोफिटिंग कार्य अंतर्गत 42 हजार 786 कनेक्शन दिया जाना है.

सीएम भूपेश बघेल ने बीजापुर को 196 विकासकार्यों की दी सौगात

पेयजल की व्यवस्था करेगी सरकार

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि प्रदेश के सभी 45 लाख 48 हजार ग्रामीण परिवारों को साल 2023 के अंत तक पीने का साफ पानी सप्लाई दिया जाएगा. घरों में मुफ्त नल कनेक्शन देकर पानी की सप्लाई की जाएगी. सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य इस लक्ष्य को हर हाल में निर्धारित टाइम लिमिट में पूरा करेगा. उन्होंने कहा कि इस साल 22 लाख घरों तक नल से साफ पीने का पानी पहुंचाया जाएगा.

कांकेर: जल जीवन मिशन योजना (Jal Jeevan Mission) के तहत नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल की सुविधा उपलब्ध होने पर एक युवती ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया है. युवती ने सीएम बघेल से लाइव बातचीत कर उनके इस पहल को सराहनीय बताया है. जल जीवन मिशन अंतर्गत सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel ) ने कांकेर जिले को 47 करोड़ 41 लाख रूपये के 144 विकास कार्यों की सौगात दी है. इसी कार्यक्रम के दौरान युवती और सीएम भूपेश बघेल के बीच बातचीत हुई है.

युवती और सीएम बघेल के बीच हुई बातचीत

नल कनेक्शन से घर पर मिल रहा पानी

भानुप्रतापपुर ब्लॉक के ग्राम बरबसपुर निवासी मालती दर्रो ने सीएम भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया. उसने कहा कि उनके घर के सामने नल कनेक्शन लगा है, जिसके कारण उन्हें पानी भरने के लिए दूर नहीं जाना पड़ता. अब घर के दरवाजे में ही पानी भरने की सुविधा उपलब्ध हो गई है. इसके पहले उन्हें पेयजल के लिए दूर जाना पड़ता था. जिसके कारण परेशानी होती थी. अब इस परेशानी से पूरी तरह मुक्ति मिल चुकी है. (Benefits of Jal Jeevan Mission )

गांव के सभी लोग बहुत खुश

ग्राम कसावाही तहसील चारामा निवासी बरमत बाई गोटी ने बताया कि नल कनेक्शन लगने से उन्हें बहुत सारी सुविधा मिली है. सुबह-शाम पर्याप्त पानी आता है. पहले पानी भरने के लिए बहुत परेशान हो रही थी, दूर से पानी लाना पड़ता था. अब अपने घर के पास ही शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो रहा है. इस व्यवस्था से उनके गांव के सभी लोग बहुत खुश हैं.

सीएम भूपेश बघेल ने बेमेतरा के 9 गांवों को दी नल जल योजना की सौगात

कांकेर में कितना हुआ काम ?

जल जीवन मिशन अंतर्गत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को 47 करोड़ 41 लाख रुपए के 144 विकास कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया. जिले में निवासरत 1 लाख 35 हजार 70 परिवारों को वर्ष 2024 तक घरेलू क्रियाशील नल कनेक्शन दिया जाएगा. इसके अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में जिले में निवासरत 75 हजार 980 परिवारों को घरेलू क्रियाशील नल कनेक्शन दिये जाने का लक्ष्य पूरा किया गया है. जिले में संचालित 158 नलजल योजनाओं में रेट्रोफिटिंग कार्य अंतर्गत 42 हजार 786 कनेक्शन दिया जाना है.

सीएम भूपेश बघेल ने बीजापुर को 196 विकासकार्यों की दी सौगात

पेयजल की व्यवस्था करेगी सरकार

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि प्रदेश के सभी 45 लाख 48 हजार ग्रामीण परिवारों को साल 2023 के अंत तक पीने का साफ पानी सप्लाई दिया जाएगा. घरों में मुफ्त नल कनेक्शन देकर पानी की सप्लाई की जाएगी. सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य इस लक्ष्य को हर हाल में निर्धारित टाइम लिमिट में पूरा करेगा. उन्होंने कहा कि इस साल 22 लाख घरों तक नल से साफ पीने का पानी पहुंचाया जाएगा.

Last Updated : Jun 23, 2021, 3:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.