ETV Bharat / state

कांकेर : रास गरबा में येलो थीम पर थिरके शहरवासी

कांकेर जिले के न्यू कम्युनिटी हॉल में गरबा का आयोजन आज किया गया है. इस आयोजन में बड़ी संख्या में शहर की लड़कियां और महिलाएं हिस्सा ले रही हैं.

नवरात्रि पर गरबा करते लोग
author img

By

Published : Sep 30, 2019, 2:23 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 2:32 PM IST

कांकेर : नवरात्रि के अवसर पर न्यू कम्युनिटी हॉल में रास गरबा का आयोजन किया जा रहा है. पहले दिन विधायक शिशुपाल शोरी की उपस्थिति में कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति हुई. इस दौरान रास गरबा के पहले यलो थीम पर शहरवासी जमकर थिरके.

रास गरबा में येलो थीम पर थिरके शहरवासी

बताया जा रहा है कि रास गरबा में रोजाना अलग-अलग थीम पर प्रस्तुति होगी. गरबा के आयोजन के लिए सिंध धर्मशाला में निशुल्क प्रशिक्षण भी दिया गया था, जिसमें काफी संख्या में शहर के युवाओं ने हिस्सा लिया था.

आज यानी सोमवार को चनिया चोली और केडिया थीम पर गरबा का आयोजन होगा. इसी तरह प्रतिदिन अलग-अलग थीम पर प्रस्तुति शहरवासियो के मनोरंजन के लिए रखी गई है. गरबा में बड़ी संख्या में शहर की लड़कियां और महिलाएं हिस्सा ले रही हैं.

कांकेर : नवरात्रि के अवसर पर न्यू कम्युनिटी हॉल में रास गरबा का आयोजन किया जा रहा है. पहले दिन विधायक शिशुपाल शोरी की उपस्थिति में कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति हुई. इस दौरान रास गरबा के पहले यलो थीम पर शहरवासी जमकर थिरके.

रास गरबा में येलो थीम पर थिरके शहरवासी

बताया जा रहा है कि रास गरबा में रोजाना अलग-अलग थीम पर प्रस्तुति होगी. गरबा के आयोजन के लिए सिंध धर्मशाला में निशुल्क प्रशिक्षण भी दिया गया था, जिसमें काफी संख्या में शहर के युवाओं ने हिस्सा लिया था.

आज यानी सोमवार को चनिया चोली और केडिया थीम पर गरबा का आयोजन होगा. इसी तरह प्रतिदिन अलग-अलग थीम पर प्रस्तुति शहरवासियो के मनोरंजन के लिए रखी गई है. गरबा में बड़ी संख्या में शहर की लड़कियां और महिलाएं हिस्सा ले रही हैं.

Intro:कांकेर - शहर के न्यू कम्युनिटी हाल में रास गरबा का आयोजन नवरात्रि के अवसर पर किया जा रहा है , नवरात्रि के पहले दिन विधायक शिशुपाल शोरी की उपस्तिथि में कार्य्रकम की रंगारंग हुई । रास गरबा के पहले यलो थीम पर शहरवसी जमकर थिरके ।
रास गरबा का आयोजन शहर के कई संस्थाओं के द्वारा मिलकर किया जा रहा है।


Body:रास गरबा में रोजाना अलग अलग थीम पर प्रस्तुति होगी , गरबा के आयोजन के लिए सिंध धर्मशाला में निशुल्क प्रशिक्षण भी दिया गया था , जिसमे काफी संख्या में शहर के युवाओ ने हिस्सा लिया था , आज चनिया चोली और केडिया थीम पर गरबा का आयोजन होगा , इसी तरह प्रतिदिन अलग अलग थीम पर प्रस्तुति से शहरवसियो के मनोरंजन के लिए रखी गई है । गरबा में बड़ी संख्या में शहर की युवतियां ,महिलाएं हिस्सा ले रही है ।


Conclusion:बता दे कि 2 अक्टूबर को अनेकता में एकता ( सभी प्रादेशिक वेशभूषा ) में गरबा का आयोजन होगा , जिसका लाइव प्रसारण ईटीवी भारत के ऐप पर होगा ।
Last Updated : Sep 30, 2019, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.