ETV Bharat / state

Crypto Currency: कोर ग्रुप का सदस्य बनाने के नाम पर लाखों की ठगी, 11 लोगों को लगाया 6.15 लाख का चूना - कांकेर जिले से पंखाजूर थाना क्षेत्र

Crypto Currency कांकेर में 11 लोगों से 6 लाख 15 हजार रुपए की ठगी की गई. ठगों ने क्रिप्टो करेंसी मार्केटिंग कंपनी में कोर ग्रुप का सदस्य बनाने के नाम पर ठगी की.

Fraud In Kanker
कांकेर में ठगी
author img

By

Published : Jul 10, 2023, 10:55 PM IST

कांकेर: कांकेर में क्रिप्टो करेंसी मार्केटिंग कंपनी में कोर ग्रुप का सदस्य बनाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. मामले में 11 लोगों से तकरीबन 6 लाख 15 हजार रुपए की ठगी की गई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला कांकेर जिले से पंखाजूर थाना क्षेत्र का है. यहां ग्राम पीवी 52 निवासी सुकदेव हालदार ने थाना में ठगी की शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के अनुसार साल 2022 में उसकी मुलाकात अभिजीत बोस ग्राम पीवी 89 से हुई. उसने शिकायतकर्ता को क्रिफ्टो करेंसी के बारे में बताया. तब उसके ही मोबाइल से उसने 3 हजार का क्रिफ्टो करेंसी खरीदा.

बुलाकर ऑफर का दिया लालच: 26 दिसम्बर को अभिजीत बोस ने फोन कर सुकदेव को मिलने के लिए पीवी 116 में बुलाया. यहां उसे नेटवर्क मार्केंटिंग कंपनी मासीस ई कंपनी के बारे में बताया. उसने बताया कि यदि कोई व्यक्ति बाजार से कोई घरेलू सामान खरीदता है तो इसे कोई कमीशन नहीं मिलता है. यदि इस कंपनी में यदि कोई व्यक्ति 300 रूपए देकर आजीवन सदस्य बनता है तो उसे निर्धारित दुकान से मिठाई, किराना, कपड़ा, मेडिकल, सेलून आदि पर डिस्काउंट मिलेगा.

Fraud By Posing As ED Officer: ईडी अधिकारी बनकर 6 लोगों ने चावल व्यापारी से की 2 करोड़ की ठगी
Fraud Posing Fake ED Officers: फर्जी ईडी अधिकारी बनकर ठगी कांड, सात आरोपी गिरफ्तार, 85 लाख कैश बरामद, जल्द दुर्ग पुलिस करेगी बड़ा खुलासा
Fraud by fake ED officers : फर्जी ईडी अधिकारी बनकर ठगी करने वाले अरेस्ट, मुंबई से दुर्ग ला रही है पुलिस

ऐसे दिया लालच: यदि इस कंपनी में काम करना चाहोगे तो अपने नीचे दो सदस्य बनाना पड़ेगा. फिर ऑटो पुल सिस्टम पहले दो व्यक्ति फिर उनके नीचे दो दो व्यक्ति के हिसाब से सदस्य बनाते रहेंगे. ऐसा करने पर 10-15 साल में 23 लाख रूपया मिल जाएगा. लालच में आकर 300 रुपए जमा कर दिए. अभीजीत ने कंपनी का ऑफर देते हुए बताया कि यदि अपने नीचे 300 सदस्य बनाते हो. साथ ही उन लोगों से 300-300 रुपया जमा कराते हो तो कंपनी में कोर ग्रुप का सदस्य बन जाओगे. इसमें एक स्कूटी कंपनी के तरफ से ऑफर मिलेगा.

पीड़ित ने कहा 300 सदस्य बनाना मुश्किल: पीड़ित ने ठग से कहा कि 300 लोगों का सदस्य बना पाना मुश्किल है. इस पर ठग ने 90 हजार रुपया जमा करने की बात कही. साथ ही ठग ने कहा कि दो और कोर ग्रुप का सदस्य बन जाओ. 90 हजार में से अपना कमीशन काट कर 63 हजार जमा कर दो. पीड़ित ने उसके लालच में आकर 63 हजार जमा करा दिया.

11 लोगों से 6.15 लाख की ठगी: कंपनी में कोर ग्रुप का सदस्य बनाने का लालच देकर सुकदेव हालदार से 63 हजार, ग्राम पीवी 52 निवासी इतु बढ़ाई से 35 हजार, सावित्री बाई सिकदार ग्राम पीवी 51 से 43 हजार की ठगी की. साथ ही देवसाई पोटाई ग्राम परतापुर से 29500, बसंती मिस्त्री ग्राम पीवी 37 से 67 हजार की ठगी की. इसके अलावा अनिमा बढ़ाई ग्राम बड़ेकापसी से 63 हजार, सुजान दास ग्राम पीवी 61 से 63 हजार, सुलेखा मंडल बड़ेकापसी 63 हजार, बुधिया बाई हिड़को ग्राम आलोर से 63 हजार की ठगी की. साथ ही जानकी आंचला ग्राम पंडरीपानी 63 हजार, रामचंद्र उईके ग्राम खैरकट्टा कोयलीबेड़ा 63 हजार की ठगी की. कुल 11 लोगों से 6 लाख 15 हजार 500 रुपए की ठगी की गई.

ऐसे हुआ ठगी का अहसास: इसके बाद कंपनी में पहले कोर ग्रुप का सदस्य बनाकर पैसे जमा करा दिया. फिर उनको ऑफर में स्कूटी भी दे दिया गया. स्कूटी का फायनेंस श्रीराम फायनेंस कंपनी ने ग्राहकों के नाम पर किया और दस्तावेज में उन सभी का आधार कार्ड, बैंक पास बुक अपडेट कर दिया. पहला किस्त जब उनके खाते से कटा तो पीड़ित ने कंपनी के अभिजीत बोस से संपर्क किया. तब अभिजीत ने टालमटोल कर कहा कि कंपनी का काम थोड़ा मंदा चल रहा है. बाद में पैसे वापस मिल जाएंगे. हालांकि जब दूसरे माह भी किस्त का पैसा काटा गया. तब पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. पंखाजुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

कांकेर: कांकेर में क्रिप्टो करेंसी मार्केटिंग कंपनी में कोर ग्रुप का सदस्य बनाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. मामले में 11 लोगों से तकरीबन 6 लाख 15 हजार रुपए की ठगी की गई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला कांकेर जिले से पंखाजूर थाना क्षेत्र का है. यहां ग्राम पीवी 52 निवासी सुकदेव हालदार ने थाना में ठगी की शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के अनुसार साल 2022 में उसकी मुलाकात अभिजीत बोस ग्राम पीवी 89 से हुई. उसने शिकायतकर्ता को क्रिफ्टो करेंसी के बारे में बताया. तब उसके ही मोबाइल से उसने 3 हजार का क्रिफ्टो करेंसी खरीदा.

बुलाकर ऑफर का दिया लालच: 26 दिसम्बर को अभिजीत बोस ने फोन कर सुकदेव को मिलने के लिए पीवी 116 में बुलाया. यहां उसे नेटवर्क मार्केंटिंग कंपनी मासीस ई कंपनी के बारे में बताया. उसने बताया कि यदि कोई व्यक्ति बाजार से कोई घरेलू सामान खरीदता है तो इसे कोई कमीशन नहीं मिलता है. यदि इस कंपनी में यदि कोई व्यक्ति 300 रूपए देकर आजीवन सदस्य बनता है तो उसे निर्धारित दुकान से मिठाई, किराना, कपड़ा, मेडिकल, सेलून आदि पर डिस्काउंट मिलेगा.

Fraud By Posing As ED Officer: ईडी अधिकारी बनकर 6 लोगों ने चावल व्यापारी से की 2 करोड़ की ठगी
Fraud Posing Fake ED Officers: फर्जी ईडी अधिकारी बनकर ठगी कांड, सात आरोपी गिरफ्तार, 85 लाख कैश बरामद, जल्द दुर्ग पुलिस करेगी बड़ा खुलासा
Fraud by fake ED officers : फर्जी ईडी अधिकारी बनकर ठगी करने वाले अरेस्ट, मुंबई से दुर्ग ला रही है पुलिस

ऐसे दिया लालच: यदि इस कंपनी में काम करना चाहोगे तो अपने नीचे दो सदस्य बनाना पड़ेगा. फिर ऑटो पुल सिस्टम पहले दो व्यक्ति फिर उनके नीचे दो दो व्यक्ति के हिसाब से सदस्य बनाते रहेंगे. ऐसा करने पर 10-15 साल में 23 लाख रूपया मिल जाएगा. लालच में आकर 300 रुपए जमा कर दिए. अभीजीत ने कंपनी का ऑफर देते हुए बताया कि यदि अपने नीचे 300 सदस्य बनाते हो. साथ ही उन लोगों से 300-300 रुपया जमा कराते हो तो कंपनी में कोर ग्रुप का सदस्य बन जाओगे. इसमें एक स्कूटी कंपनी के तरफ से ऑफर मिलेगा.

पीड़ित ने कहा 300 सदस्य बनाना मुश्किल: पीड़ित ने ठग से कहा कि 300 लोगों का सदस्य बना पाना मुश्किल है. इस पर ठग ने 90 हजार रुपया जमा करने की बात कही. साथ ही ठग ने कहा कि दो और कोर ग्रुप का सदस्य बन जाओ. 90 हजार में से अपना कमीशन काट कर 63 हजार जमा कर दो. पीड़ित ने उसके लालच में आकर 63 हजार जमा करा दिया.

11 लोगों से 6.15 लाख की ठगी: कंपनी में कोर ग्रुप का सदस्य बनाने का लालच देकर सुकदेव हालदार से 63 हजार, ग्राम पीवी 52 निवासी इतु बढ़ाई से 35 हजार, सावित्री बाई सिकदार ग्राम पीवी 51 से 43 हजार की ठगी की. साथ ही देवसाई पोटाई ग्राम परतापुर से 29500, बसंती मिस्त्री ग्राम पीवी 37 से 67 हजार की ठगी की. इसके अलावा अनिमा बढ़ाई ग्राम बड़ेकापसी से 63 हजार, सुजान दास ग्राम पीवी 61 से 63 हजार, सुलेखा मंडल बड़ेकापसी 63 हजार, बुधिया बाई हिड़को ग्राम आलोर से 63 हजार की ठगी की. साथ ही जानकी आंचला ग्राम पंडरीपानी 63 हजार, रामचंद्र उईके ग्राम खैरकट्टा कोयलीबेड़ा 63 हजार की ठगी की. कुल 11 लोगों से 6 लाख 15 हजार 500 रुपए की ठगी की गई.

ऐसे हुआ ठगी का अहसास: इसके बाद कंपनी में पहले कोर ग्रुप का सदस्य बनाकर पैसे जमा करा दिया. फिर उनको ऑफर में स्कूटी भी दे दिया गया. स्कूटी का फायनेंस श्रीराम फायनेंस कंपनी ने ग्राहकों के नाम पर किया और दस्तावेज में उन सभी का आधार कार्ड, बैंक पास बुक अपडेट कर दिया. पहला किस्त जब उनके खाते से कटा तो पीड़ित ने कंपनी के अभिजीत बोस से संपर्क किया. तब अभिजीत ने टालमटोल कर कहा कि कंपनी का काम थोड़ा मंदा चल रहा है. बाद में पैसे वापस मिल जाएंगे. हालांकि जब दूसरे माह भी किस्त का पैसा काटा गया. तब पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. पंखाजुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.