ETV Bharat / state

कांकेर: 4 मजदूरों को महाराष्ट्र के सोलापुर में ठेकेदार ने बनाया बंधक, मदद की गुहार - chhattisgarh labour mortgage

कांकेर के चार मजदूरों को महाराष्ट्र में एक ठेकेदार ने बंधक बनाया है. कांकेर के सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि कलेक्टर से चर्चा कर जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

four labour are mortgage in Maharashtra of kanker
4 मजदूरों को महाराष्ट्र में बनाया बंधक
author img

By

Published : May 18, 2020, 8:49 PM IST

कांकेर: लॉकडाउन के बीच मजदूरों की वापसी का सिलसिला लगातार जारी है. बीच कांकेर के चार मजदूरों को महाराष्ट्र में एक ठेकेदार द्वारा बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया है. मजदूरों के परिजनों ने कलेक्टर और सांसद से अपने बच्चों को छुड़ाने की गुहार लगाई है. जिस पर सांसद ने कलेक्टर से चर्चा कर जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

4 मजदूरों को महाराष्ट्र में बनाया बंधक

बताया जा रहा है कि कोमलपुर गांव के दो नाबालिग समेत 4 मजदूर महाराष्ट्र के सोलापुर में काम करने गए थे. कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन के चलते मजदूर अपने घर वापस आ रहे हैं. लेकिन इन चारों मजदूरों ने अपने परिजनों को फोन के जरिए सूचना दी है कि उनके ठेकेदार ने उन्हें अपने फार्म हाउस में बंधक बना रखा है और उन्हें वापस नहीं आने दे रहा है. वहीं उन्हें पैसे भी नहीं दे रहा है. मजदूरों ने बताया कि मात्र दो टाइम खाने के अलावा उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही है.

four labour are mortgage in Maharashtra of kanker
आधार कार्ड की कॉपी
13 महीने से सोलापुर में ही है मजदूर परिजनों ने बताया कि 13 महीने पहले चारों काम के लिए सोलापुर गए थे. ठेकेदार ने उन्हें 9 हजार रुपये महीना देने की बात कही थी, लेकिन उन्हें 13 माह में मात्र 10 हजार रुपये ही मिले है. परिजनों ने बताया कि ठेकेदार उन्हें बोर गाड़ी में काम के साथ-साथ अपने फार्म हाउस में भी काम करवा रहा है और उन्हें लगातर प्रताड़ित कर रहा है.

पढ़ें- बिहार की बहादुर बेटी : घायल पिता को साइकिल पर बैठाकर गुरुग्राम से दरभंगा लौटी

जल्द वापस लाया जाएगाः सांसद
इस मामले में सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि मामले की जानकारी परिजनों से मिलते ही कलेक्टर से चर्चा कर जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. परिजनों ने सोलापुर में फंसे मजदूरों के मोबाइल नंबर भी दिए हैं, जिसके आधार पर उन तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा.

बता दें कि पूरे देश में कोरोना की मार सबसे ज्यादा मजदूर वर्ग झेल रहा है. देशभर से मजदूर अपने घरों के लिए पैदल निकल रहे हैं, वहीं कुछ ट्रेन, बस, मालवाहक जैसी वाहनों की मदद ले रहे हैं. छोटे शहरों में काम कर रहे मजदूरों की हालात भी खराब है. लॉकडाउन की वजह से मजदूरों के सामने बेरोजगारी की समस्या खड़ी हो गई है.

कांकेर: लॉकडाउन के बीच मजदूरों की वापसी का सिलसिला लगातार जारी है. बीच कांकेर के चार मजदूरों को महाराष्ट्र में एक ठेकेदार द्वारा बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया है. मजदूरों के परिजनों ने कलेक्टर और सांसद से अपने बच्चों को छुड़ाने की गुहार लगाई है. जिस पर सांसद ने कलेक्टर से चर्चा कर जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

4 मजदूरों को महाराष्ट्र में बनाया बंधक

बताया जा रहा है कि कोमलपुर गांव के दो नाबालिग समेत 4 मजदूर महाराष्ट्र के सोलापुर में काम करने गए थे. कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन के चलते मजदूर अपने घर वापस आ रहे हैं. लेकिन इन चारों मजदूरों ने अपने परिजनों को फोन के जरिए सूचना दी है कि उनके ठेकेदार ने उन्हें अपने फार्म हाउस में बंधक बना रखा है और उन्हें वापस नहीं आने दे रहा है. वहीं उन्हें पैसे भी नहीं दे रहा है. मजदूरों ने बताया कि मात्र दो टाइम खाने के अलावा उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही है.

four labour are mortgage in Maharashtra of kanker
आधार कार्ड की कॉपी
13 महीने से सोलापुर में ही है मजदूर परिजनों ने बताया कि 13 महीने पहले चारों काम के लिए सोलापुर गए थे. ठेकेदार ने उन्हें 9 हजार रुपये महीना देने की बात कही थी, लेकिन उन्हें 13 माह में मात्र 10 हजार रुपये ही मिले है. परिजनों ने बताया कि ठेकेदार उन्हें बोर गाड़ी में काम के साथ-साथ अपने फार्म हाउस में भी काम करवा रहा है और उन्हें लगातर प्रताड़ित कर रहा है.

पढ़ें- बिहार की बहादुर बेटी : घायल पिता को साइकिल पर बैठाकर गुरुग्राम से दरभंगा लौटी

जल्द वापस लाया जाएगाः सांसद
इस मामले में सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि मामले की जानकारी परिजनों से मिलते ही कलेक्टर से चर्चा कर जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. परिजनों ने सोलापुर में फंसे मजदूरों के मोबाइल नंबर भी दिए हैं, जिसके आधार पर उन तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा.

बता दें कि पूरे देश में कोरोना की मार सबसे ज्यादा मजदूर वर्ग झेल रहा है. देशभर से मजदूर अपने घरों के लिए पैदल निकल रहे हैं, वहीं कुछ ट्रेन, बस, मालवाहक जैसी वाहनों की मदद ले रहे हैं. छोटे शहरों में काम कर रहे मजदूरों की हालात भी खराब है. लॉकडाउन की वजह से मजदूरों के सामने बेरोजगारी की समस्या खड़ी हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.