कांकेर: लॉकडाउन के बीच मजदूरों की वापसी का सिलसिला लगातार जारी है. बीच कांकेर के चार मजदूरों को महाराष्ट्र में एक ठेकेदार द्वारा बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया है. मजदूरों के परिजनों ने कलेक्टर और सांसद से अपने बच्चों को छुड़ाने की गुहार लगाई है. जिस पर सांसद ने कलेक्टर से चर्चा कर जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
बताया जा रहा है कि कोमलपुर गांव के दो नाबालिग समेत 4 मजदूर महाराष्ट्र के सोलापुर में काम करने गए थे. कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन के चलते मजदूर अपने घर वापस आ रहे हैं. लेकिन इन चारों मजदूरों ने अपने परिजनों को फोन के जरिए सूचना दी है कि उनके ठेकेदार ने उन्हें अपने फार्म हाउस में बंधक बना रखा है और उन्हें वापस नहीं आने दे रहा है. वहीं उन्हें पैसे भी नहीं दे रहा है. मजदूरों ने बताया कि मात्र दो टाइम खाने के अलावा उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही है.
पढ़ें- बिहार की बहादुर बेटी : घायल पिता को साइकिल पर बैठाकर गुरुग्राम से दरभंगा लौटी
जल्द वापस लाया जाएगाः सांसद
इस मामले में सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि मामले की जानकारी परिजनों से मिलते ही कलेक्टर से चर्चा कर जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. परिजनों ने सोलापुर में फंसे मजदूरों के मोबाइल नंबर भी दिए हैं, जिसके आधार पर उन तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा.
बता दें कि पूरे देश में कोरोना की मार सबसे ज्यादा मजदूर वर्ग झेल रहा है. देशभर से मजदूर अपने घरों के लिए पैदल निकल रहे हैं, वहीं कुछ ट्रेन, बस, मालवाहक जैसी वाहनों की मदद ले रहे हैं. छोटे शहरों में काम कर रहे मजदूरों की हालात भी खराब है. लॉकडाउन की वजह से मजदूरों के सामने बेरोजगारी की समस्या खड़ी हो गई है.