कांकेरः नक्सल प्रभावित परतापुर थाना क्षेत्र में बीएसएफ के जवान ने 4 युवकों को गांजा तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है. युवकों के पास से 17 किलो गांजा बरामद किया गया है.
85 हजार का गांजा जब्त
पुलिस लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. परतापुर थाना क्षेत्र में बीएसएफ के जवानों ने कार्रवाई करते हुए 17 किलो गांजा पकड़ा है. गांजे की कीमत कीमत 85 हजार रुपये के करीब बताई जा रही है. तस्कर ओडिशा से गांजा लेकर महाराष्ट्र के चंद्रपुर जा रहे थे.
जशपुर: अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार
बीएसएफ के जवानों ने ली थी तलाशी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांजा तस्कर रास्ता भटक गए थे. तस्कर गूगल मैप के जरिये रास्ता ढूंढते हुए आगे बढ़ रहे थे. पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र से गांजा की तस्करी हो रही है. जिसको लेकर बीएसएफ की टीम को एलर्ट किया गया था. बीएसएफ ने नक्सल प्रभावित कटगांव की ओर से आ रही एक कार को रोककर तलाशी ली. तलाशी में कार में रखे गांजा के पैकेट बरामद हुए. बीएसएफ के जवानों ने आगे की कार्रवाई के लिए आरोपियों को पुलिस को सौंप दिया है.