कांकेर: कोतवाली में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक ग्रामीण ने पांच लाख रुपये गबन की शिकायत थाने में दर्ज कराई. मौजूद एसडीओपी और यातायात थाना प्रभारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल साइबर सेल (cyber cell) को इसकी सूचना दी. साइबर सेल ने तत्काल जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने एक्सिस बैंक (Axis Bank) के मैनेजर को शिकायतकर्ता धरम मंडावी के खाते की डिटेल पूछी और पांच लाख रुपए डिटेब होने के बारे में पूछा. मैनेजर ने पुलिस को बताया कि शिकायकर्ता के पांच लाख रुपए का गबन नहीं हुआ है बल्कि MOD Balance में चला गया है. जिसकी जानकरी किसान को दी गई है और सोमवार तक किसान के खाते में उसके पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे.
कांकेर के अंदुरुनी क्षेत्र के, ग्रामीण अभी भी डिजिटल बैंकिंग (digital banking) सुविधाओं से अनजान है. बस्तर में डिजिटल लेनदेन को लेकर अक्सर ग्रामीण परेशान होते रहते हैं. दूर-दराज से आए ग्रामीण ATM का प्रयोग नहीं कर पाते हैं.
मासूम ग्रामीण को पता ही नहीं था कि उसके पांच लाख रुपए MOD Balance में चले गये हैं. गबन की रिपोर्ट लिखाने वह थाने पहुंचा था. जब पुलिस और अधिकारियों ने किसान से कहा कि उसके पैसे सुरक्षित है, तब कहीं जाकर किसान ने राहत की सांस ली.
बिलासपुर: ऑनलाइन ठगी के मामले में अंतरराज्यीय कार्रवाई, नागपुर से आरोपी ठग गिरफ्तार
क्या होता है mod Balance
mod Balance किसी खाताधरक के खाते में अत्यधिक धन राशि होने से वह खुद mod Balance में चला जाता है, जो एक तरह फिक्स डिपॉजिट होता है, इसका ब्याज खाते धारक को मिलता है. mod Balance में राशि जाने के बाद वह एकाउंट में शो नहीं करता है. खाता धारक बैंक में खाता खोलते समय यह ऑप्शन अपनाने की वजह से खुद ही mod Balance में राशि जमा हो जाता है.
आखिर कैसे होता है ऐसा?
MOD एक तरह का टर्म डिपॉजिट ही है, लेकिन इसकी खासियत यह है कि यह डिपॉजिटर के सेविंग्स या करंट अकाउंट से लिंक्ड होता है. ऐसे में अगर डिपॉजिटर उस लिंक्ड अकाउंट से पैसे निकालना चाहता है और वह अमाउंट अकाउंट में मौजूद नहीं है, तो पैसे MOD से निकाले जा सकते हैं. MOD पर भी उतना ही ब्याज मिलता है, जो SBI में एक आम FD पर है. विदड्रॉल के बाद ब्याज MOD में बचे अमाउंट पर मिलता रहता है.
कितने रुपये से खोल सकते हैं?
MOD के लिए मिनिमम डिपॉजिट लिमिट 10,000 रुपये है. बाद में इसमें 1000 रुपये के मल्टीपल्स यानी गुणा में और पैसे डिपॉजिट किए जा सकते हैं. इसमें मैक्सिमम अमाउंट के लिए कोई लिमिट तय नहीं है.
टेन्योर, प्रीमैच्योर विदड्रॉल और TDS
SBI MOD को 1 साल से लेकर 5 साल तक की अवधि के लिए खुलवाया जा सकता है. इसमें प्रीमैच्योर विदड्रॉल की भी सुविधा है. हालांकि इस पर TDS (टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स) एप्लीकेबल है.
लोन, नॉमिनी और मिनिमम बैलेंस
MOD पर लोन लेने और नॉमिनेशन की सुविधा भी उपलब्ध है. वहीं, MOD कराने वाले कस्टमर के लिए इससे लिंक्ड सेविंग्स अकाउंट में मिनिमम मंथली एवरेज बैलेंस रखना अनिवार्य है.