कांकेर : जिला मुख्यालय से लगे ग्राम कोकपुर में दिव्यांग किसान के खेत में कटाई के बाद रखे गए धान के ढेर में शरारती तत्वों ने आग लगा दी. जिससे पूरी फसल जलकर खाक हो गई है. किसान को इससे लगभग 70 से 80 हजार रुपए का नुकसान हुआ है. पीड़ित किसान ने मामले में आपसी रंजिश की वजह से अपने ही रिश्तेदारों पर आगजनी की घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है.
कोकपुर के किसान उदेसिंह सोनकर जो कि एक हाथ से दिव्यांग है. सुबह 7 बजे जब अपने खेत की ओर गया तो वहां रखे धान के ढेर से आग की लपटें उठते देख उसके होश उड़ गए. उसने तुरंत ग्रामीणों को बुलाया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. धान की पूरी फसल जलकर खाक हो गई.
पढ़ें :कांकेर: कृषि उपज मंडी में किसानों ने कम दाम में धान बेचने से किया इंकार
रिश्तेदारों पर लगाया आरोप
किसान उदेसिंह ने बताया कि उसने '1 एकड़ 53 डिसमिल में धान की फसल लगाई थी जो कि पूरी जल गई है. किसान ने अपने ही रिश्तेदारों पर आपसी रंजिश के चलते धान में आग लगाने का आरोप लगाया है. कुछ महीने पहले उसका अपने रिश्तेदार से झगड़ा हुआ था'.
'मुआवजा दिया जाएगा'
कोकपुर की पटवारी सुनीता प्रधान ने बताया नुकसान का आकलन किया गया है. शासन की नीति के तहत उन्हें मुआवजा दिया जाएगा. मामले की रिपोर्ट तहसील कार्यालय भेजी जाएगी.