ETV Bharat / state

राम वन गमन पथ पर्यटन रथ का रास्ता रोकने पर कार्रवाई, पूर्व सांसद सोहन पोटाई समेत 60 पर FIR - कांकेर में राम वन गमन पथ पर्यटन रथ को क्यों रोका गया

कांकेर में राम वन गमन पथ रथ का रास्ता रोकने, चक्काजाम करने को लेकर कार्रवाई की गई है. पूर्व सांसद सोहन पोटाई, कांग्रेसी नेता राजेश भास्कर समेत 60 लोगों पर FIR दर्ज हुई है. ये कार्रवाई चक्काजाम के कारण सार्वजनिक साधनों से यात्रा करने वालों को हुई परेशानी को लेकर कार्रवाई की गई.

FIR on 60 people including former MP Sohan Potai for stopping Ram Van Gaman Path tourism chariot IN KANKER
राम वन गमन पथ पर्यटन रथ का रास्ता रोकने पर कार्रवाई
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 10:18 AM IST

Updated : Dec 18, 2020, 11:36 AM IST

कांकेर: जिले में राम वन गमन पथ रथ का रास्ता रोकने, चक्काजाम करने को लेकर कार्रवाई की गई है. पूर्व सांसद सोहन पोटाई, कांग्रेसी नेता राजेश भास्कर समेत 60 लोगों पर FIR दर्ज हुई है. धारा 341, 147 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. बुधवार को कुलगांव के पास आदिवासी समाज ने चक्काजाम कर राम वन गमन पथ पर्यटन रथ को रोक दिया था और रथ से मिट्टी निकालने के बाद ही आगे जाने दिया.

पढ़ें: कांकेर: आदिवासी समाज ने रथ से मिट्टी निकाली, बिना रुके गुजरी रैली, खत्म हुआ चक्काजाम

चक्काजाम से यात्रियों को हुई परेशानी

सुकमा से निकले राम वन गमन पथ पर्यटन रथ यात्रा में बगैर जानकारी दिए मिट्टी ले जाने का विरोध करते हुए पूर्व सांसद सोहन पोटाई, कन्हैया उसेंडी, नारायण जुर्री, राजेश भास्कर, रमाशंकर दर्रो समेत अन्य 60 लोगों ने NH 30 पर चक्का जाम कर दिया था. रथ के पहुंचने से पहले ही आदिवासी सुबह से ही सड़क पर बैठ गए थे. सड़क जाम से सेठिया बस सीजी 19 के 5212 का चालक अपनी बस से सवारी लेकर केशकाल से कांकेर आ रहा था लेकिन रास्ता जाम होने से यात्रियों को काफी मुसीबत झेलनी पड़ी.

पढ़ें: सर्व आदिवासी समाज ने किया राम वन गमन पर्यटन रथयात्रा का विरोध, स्वागत के लिए नहीं रुका रथ

इंटर डिस्ट्रिक्ट बस में सवार यात्रियों को झेलनी पड़ी मुसीबत

इसी तरह ज्ञानी ढाबा के पास दोपहर 2 से 3 बजे फिर चक्का जाम कर दिया गया. इस दौरान बस से सफर करने वालों को परेशानी हुई थी. बस सवारियों के साथ रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रहा थी.ज्ञानी चौक पर रास्ता जाम होने की वजह से लोगों को परेशानी हुई थी. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 341, 147 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है.

कांकेर: जिले में राम वन गमन पथ रथ का रास्ता रोकने, चक्काजाम करने को लेकर कार्रवाई की गई है. पूर्व सांसद सोहन पोटाई, कांग्रेसी नेता राजेश भास्कर समेत 60 लोगों पर FIR दर्ज हुई है. धारा 341, 147 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. बुधवार को कुलगांव के पास आदिवासी समाज ने चक्काजाम कर राम वन गमन पथ पर्यटन रथ को रोक दिया था और रथ से मिट्टी निकालने के बाद ही आगे जाने दिया.

पढ़ें: कांकेर: आदिवासी समाज ने रथ से मिट्टी निकाली, बिना रुके गुजरी रैली, खत्म हुआ चक्काजाम

चक्काजाम से यात्रियों को हुई परेशानी

सुकमा से निकले राम वन गमन पथ पर्यटन रथ यात्रा में बगैर जानकारी दिए मिट्टी ले जाने का विरोध करते हुए पूर्व सांसद सोहन पोटाई, कन्हैया उसेंडी, नारायण जुर्री, राजेश भास्कर, रमाशंकर दर्रो समेत अन्य 60 लोगों ने NH 30 पर चक्का जाम कर दिया था. रथ के पहुंचने से पहले ही आदिवासी सुबह से ही सड़क पर बैठ गए थे. सड़क जाम से सेठिया बस सीजी 19 के 5212 का चालक अपनी बस से सवारी लेकर केशकाल से कांकेर आ रहा था लेकिन रास्ता जाम होने से यात्रियों को काफी मुसीबत झेलनी पड़ी.

पढ़ें: सर्व आदिवासी समाज ने किया राम वन गमन पर्यटन रथयात्रा का विरोध, स्वागत के लिए नहीं रुका रथ

इंटर डिस्ट्रिक्ट बस में सवार यात्रियों को झेलनी पड़ी मुसीबत

इसी तरह ज्ञानी ढाबा के पास दोपहर 2 से 3 बजे फिर चक्का जाम कर दिया गया. इस दौरान बस से सफर करने वालों को परेशानी हुई थी. बस सवारियों के साथ रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रहा थी.ज्ञानी चौक पर रास्ता जाम होने की वजह से लोगों को परेशानी हुई थी. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 341, 147 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है.

Last Updated : Dec 18, 2020, 11:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.