ETV Bharat / state

Kanker : ग्रामीणों को पीटने वाले बीट गार्ड पर FIR दर्ज - मारपीट का वीडियो हुआ था वायरल

कांकेर के मड़पा गांव में ग्रामीणों को पीटने वाले बीट गार्ड के खिलाफ रावघाट थाने में शिकायत दर्ज हुई है. शिकायत 11 दिन बाद दर्ज की गई.अब पुलिस आरोपी बीट गार्ड को तलाश कर रही है.

FIR lodged against Beat guard
बीटगार्ड के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज
author img

By

Published : Mar 25, 2023, 8:41 PM IST

Updated : Mar 25, 2023, 9:16 PM IST

कांकेर: अंतागढ़ वन परिक्षेत्र के ग्राम मड़पा के बीट गार्ड के खिलाफ थाने में शिकायत की गई थी. जिसके बाद मड़पा गांव के गायता के साथ मारपीट के आरोप में 11 दिन बाद रावघाट थाने में शिकायत दर्ज की गई है. आपको बता दें कि ETV भारत ने बीट गार्ड के द्धारा मारपीट की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. पीड़ित गायता मोहन के मुताबिक '' तालबेड़ा गांव में 14 मार्च छत्तीसगढ़ सरकार के योजना नरवा के लिए मीटिंग रखी गई थी. जहां पर बीट गार्ड रुपेश कोर्राम आया और गायता को कहा कि तुमने मेरी शिकायत की है.इसके बाद ग्रामीण को मारने लगा.''

मारपीट का वीडियो हुआ था वायरल : वर्दी के नशे में चूर बीट गार्ड रुपेश कोर्राम का वीडियो वायरल हुआ.जिसमें वो ग्रामीण को पीटते हुए दिख रहा था. जिसके बाद मामला थाने पहुंचा.लेकिन बीट गार्ड के खिलाफ मामला दर्ज नहीं हुआ. वहीं वनविभाग ने बीट गार्ड को निलंबित कर दिया. लेकिन ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कलेक्टर से की.जिनके निर्देश के बाद रावघाट थाने में रुपेश कोर्राम के खिलाफ FIR दर्ज की गई. वहीं पुलिस अब मामले की जांच करने के बाद बीट गार्ड के गिरफ्तारी की बात कह रही है.

ये भी पढ़ें- पत्नी पर जानलेवा हमला करने वाले पति को जेल


क्या था पूरा मामला : कांकेर के मड़पा गांव में ग्रामीणों को पीटने वाले बीट गार्ड के खिलाफ रावघाट थाने में 11 दिन बाद FIR दर्ज हुई है. बीट गार्ड ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर से शिकायत करने को लेकर नाराज था. जिसके चलते गांव के गायता के साथ-मार पीट किया था.

कांकेर: अंतागढ़ वन परिक्षेत्र के ग्राम मड़पा के बीट गार्ड के खिलाफ थाने में शिकायत की गई थी. जिसके बाद मड़पा गांव के गायता के साथ मारपीट के आरोप में 11 दिन बाद रावघाट थाने में शिकायत दर्ज की गई है. आपको बता दें कि ETV भारत ने बीट गार्ड के द्धारा मारपीट की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. पीड़ित गायता मोहन के मुताबिक '' तालबेड़ा गांव में 14 मार्च छत्तीसगढ़ सरकार के योजना नरवा के लिए मीटिंग रखी गई थी. जहां पर बीट गार्ड रुपेश कोर्राम आया और गायता को कहा कि तुमने मेरी शिकायत की है.इसके बाद ग्रामीण को मारने लगा.''

मारपीट का वीडियो हुआ था वायरल : वर्दी के नशे में चूर बीट गार्ड रुपेश कोर्राम का वीडियो वायरल हुआ.जिसमें वो ग्रामीण को पीटते हुए दिख रहा था. जिसके बाद मामला थाने पहुंचा.लेकिन बीट गार्ड के खिलाफ मामला दर्ज नहीं हुआ. वहीं वनविभाग ने बीट गार्ड को निलंबित कर दिया. लेकिन ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कलेक्टर से की.जिनके निर्देश के बाद रावघाट थाने में रुपेश कोर्राम के खिलाफ FIR दर्ज की गई. वहीं पुलिस अब मामले की जांच करने के बाद बीट गार्ड के गिरफ्तारी की बात कह रही है.

ये भी पढ़ें- पत्नी पर जानलेवा हमला करने वाले पति को जेल


क्या था पूरा मामला : कांकेर के मड़पा गांव में ग्रामीणों को पीटने वाले बीट गार्ड के खिलाफ रावघाट थाने में 11 दिन बाद FIR दर्ज हुई है. बीट गार्ड ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर से शिकायत करने को लेकर नाराज था. जिसके चलते गांव के गायता के साथ-मार पीट किया था.

Last Updated : Mar 25, 2023, 9:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.