कांकेर : जिले में एक बार फिर से पुलिस अमला यातायात नियमों का पालन कराने आधी रात को सड़क पर उतरा. इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की. पुलिस ने चेक पोस्ट लगाकर छोटे-बड़े सभी वाहनों की चेकिंग की. नाबालिग को वाहन चलाते पाए जाने पर उसके परिजनों को समझाइश दी गई. वहीं पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 26 वाहन चालकों से कुल 13,900 रुपये जुर्माना वसूला.
कांकेर में 4 लड़कों को ट्रक ने रौंदा, सेना में जाने की तैयारी के लिए मॉर्निंग वॉक पर निकले थे
तेजी से बढ़े सड़क हादसे
कांकेर में तेजी से सड़क हादसे बढ़ रहे हैं. साल 2019 में कुल 351 सड़क दुर्घटना में 173 लोगों की मौत हुई थी. जबकि 400 लोग घायल हुए थे. कांकेर में साल 2020 में सड़क दुर्घटना के 320 मामले हुए. 2021 के प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जनवरी में 46 सड़क हादसे हुए थे. इनमें 19 की मौत और 64 लोग घायल हुए. वहीं फरवरी में सड़क हादसों में 19 लोगों की मौत हुई. जबकि 40 लोग घायल हुए थे.
कलेक्टर-एसपी ने दिये निर्देश
दुर्घटनाजन्य स्थलों, जंक्शन प्वाइंट में साइन बोर्ड, रेडियम रिफ्लेक्टर, फ्लैक्स और क्रॉस बैरियर इत्यादि लगाने के लिए जिले के डीएम और एसपी ने निर्देश दिये हैं. यातायात व्यवस्थित करने के लिए शहरी क्षेत्रों में पुलिस, शहरी निकाय एवं राजस्व अधिकारियों की संयुक्त टीम को भ्रमण करने कहा गया है. वहीं ओवर लोड वाहनों तथा दोपहिया वाहनों में दो से अधिक सवारी पाये जाने पर कार्रवाई के निर्देश दिये गए हैं.