कांकेर: लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने और सड़क हादसों में कमी लाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस ने रोड सेफ्टी महीने का आयोजन किया. इस दौरान लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई. इसके साथ सड़क में होने वाली दुर्घटनाओं के कारण से भी अवगत कराया गया था. बावजूद इसके पिछले ढाई महीने में सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ी है.
दो महीने में हर दूसरे दिन एक आदमी की मौत
रोड एक्सीडेंट में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी जान गंवाई है. गाड़ियों की रफ्तार पर कंट्रोल नहीं होने पर इन बेलगाम रफ्तार वाहनों की चपेट में आने से लोग अपनी जान गवां रहे हैं. साथ ही बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं. पिछले 2 महीने में औसतन हर दूसरे दिन एक व्यक्ति ने अपनी जान गंवाई है. लगभग 50 लोग सड़क दुर्घटना में अपनी जान गवां चुके हैं.
कोरबा: जवानों से भरी बस सड़क हादसे का शिकार
तेजी से बढ़ रहे सड़क हादसे
यातायात विभाग से 2021 के प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, जनवरी में 46 सड़क हादसे हुए हैं, जिसमें 19 की मौत और 64 लोग घायल हुए हैं. फरवरी में सड़क हादसे में 19 लोगों की मौत हुई है. और 40 लोग घायल हुए हैं. वहीं मार्च में अब तक 12 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है.
जिले में सड़क हादसे में हुई मौत के आंकड़े डराने वाले हैं. हादसे केवल राष्ट्रीय राजमार्ग तक ही सीमित नहीं हैं, स्टेट हाईवे की सड़कों पर भी बड़ी संख्या में दुर्घटनाएं हो रही हैं. दुर्घटनाओं को लेकर विभागीय कार्रवाई के अलावा लोगों को खुद भी जागरूक होना होगा.