कांकेर : जिस बाप ने अपनी बेटी की डोली उठाकर बिदा करने के सपने देख रहे थे. उसी बाप की बेटी के शादी के दिन ही करंट लगने से मौत हो गई. जहां शादियों की खुशियों का माहौल था. लेकिन एक झटके में ही माहौल मातम में बदल गया. अब शादी वाले घर में डोली की जगह अर्थी उठेगी.
कहां की है घटना : मामला जिले के चारामा विकासखण्ड के टहंकापार गांव का है. चारामा टीआई नितिन तिवारी ने बताया कि '' थानाक्षेत्र अंतर्गत टहंकापार गांव में एक युवती की शादी का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान युवती के पिता बिजली बोर्ड के स्विच के संपर्क में आ गए, जिससे उन्हें जोरदार करंट लगा. करंट लगने के बाद युवती के पिता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.''
ये भी पढ़ें- नक्सल हिंसा पीड़ित परिवार पर दबंगों का सितम
घर में पसरा मातम : 45 वर्षीय सोनू राम पटेल की बेटी की शादी 1 मई से शुरू हुई थी. सभी हंसी खुशी नाच गाकर शादी के पलों को एंजॉय कर रहे थे. आज हल्दी कार्यक्रम था. घर में बेटी की शादी को लेकर खुशियों का माहौल था, लेकिन सोनूराम के लिए बिजली कनेक्शन के लिए लगाया गया बोर्ड काल बनकर आ गया. सोनू घर के काम को निपटाने के बाद जैसे ही बाहर की ओर निकले, वैसे ही उनका शरीर बिजली बोर्ड के संपर्क में आ गया. जिससे उन्हें काफी जोरदार झटका लगा. झटका लगने के बाद अस्पताल में सोनूराम की मौत हो गई.