कांकेर: पखांजूर के बांदे लैम्प्स के अंतर्गत धरमपुर धान खरीदी केंद्र में पिछले साल किसानों को धान खरीदी का भुगतान नहीं किया गया था. अब ये मामला तूल पकड़ने लगा है. तकरीबन 30 किसानों ने टोकन कटवाया था, जिसके बाद धान खरीदी केंद्र संचालक ने किसानों को 1400 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से धान खरीदा था. इसकी रकम का भुगतान अब तक नहीं किया गया. इसके विरोध में बीजेपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने किसानों के साथ मिलकर प्रदर्शन किया.
पढ़ें- 1 दिसंबर से छत्तीसगढ़ में की जाएगी धान खरीदी, 85 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य
धान खरीदी की तारीख नजदीक आ रही है. प्रदेश में कई ऐसे किसान है जिन्हें अब तक पिछले खरीदी का भुगतान नहीं किया गया है. सरकार आज यानि 1 नवंबर को किसान न्याय योजना के तहत तीसरी किस्त का भुगतान करने जा रही है. ऐसे में पखांजूर के किसान भी अब धान खरीदी की राशि नहीं दिए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि ठगी करने वाले फड़ संचालक पर कड़ी कार्रवाई की जाए और उन्हें रुपयों का भुगतान किया जाए.
बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना
बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने कहा कि लगभग 28 लाख की राशि किसानों को नहीं दिया गया.उसेंडी ने भूपेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भूपेश सरकार किसान विरोधी सरकार है. किसानों के हित में कोई काम नहीं कर रहा है, किसानों का शोषण करने से अलावा हित में कोई कदम नहीं उठा रही है, बीजेपी सरकारपर हमला करते हुए केंद्र सरकार के लागू किये गए किसान बिल का कांग्रेस विरोध इसलिए कर रही है, जिससे किसानों को अपने अनाज का लाभ अधिक ना मिल सके, प्रदर्शन में क्षेत्र के सैकड़ों किसान पहुंचे और सभी किसानों ने इसके खिलाफ राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.