ETV Bharat / state

कांकेर में हाथियों ने मचाया उत्पात, बारिश में छत पर बैठकर जान बचा रहे लोग - elephants in chhattisgarh

हाथियों का झुंड भानुप्रतापपुर में आतंक मचाने के बाद इन दिनों चारामा वन परिक्षेत्र के इरेचुआ गांव की जंगलों में डेरा डाले हुए है. इनके डर से भानुप्रताप और कई गांव के लोग बारिश के दौरान लोग घर की छतों पर शरण लेने के मजबूर हैं.

छत पर लोग.
छत पर लोग.
author img

By

Published : Jul 16, 2021, 4:47 PM IST

Updated : Jul 16, 2021, 10:55 PM IST

कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में हाथियों का आतंक (Elephant Terror) थमने का नाम नहीं ले रहा है. भानुप्रतापपुर (Bhanu Pratappur) में आतंक मचाने के बाद अब हाथियों का झुंड इन दिनों चारामा वन परिक्षेत्र के इरेचुआ गांव की जंगलो में डेरा डाले हुए है. जिसके आतंक से ग्रामीण हाथियों से बचने के लिए मकानों की छत पर रात गुजारने को मजबूर हैं. ऐसा एक दिन नहीं बल्कि हर रोज हो रहा है.

कांकेर में हाथियों के उत्पात बोले लोग.

कांकेर जिले में हाथियों के झुंड (Herd of Elephants) ने पहले तो नरहरपुर क्षेत्र में आतंक मचाया फिर आगे बढ़कर भानुप्रतापपुर में खूब दहशत फैलाई. अब इन हाथियों का ठिकाना चारामा क्षेत्र बन गया है. हाथियों ने 7 जुलाई की रात 3 मकानों में तोड़फोड़ करते हुए फसलों को नुकसान पहुंचाया. जिसके बाद 8 जुलाई को चितवापारा, कसवाहि में 4 मकानों में तोड़फोड़ की, फिर 9 जुलाई से हाथी इरेचुआ के जंगल में मौजूद है. यहां भी इनका आतंक नहीं थमा है.

नमकीन नाश्ते की तलाश में रसोई में घुसा हाथी

कांकेर के गांव में स्थापित देव स्थल पर भी हाथियों ने खूब उत्पात मचाया है. देव स्थल में तोड़फोड़ सहित बर्तन व अन्य सामग्रियों को तहस-नहस कर दिया है. जिसे ग्रामीणों व वन विभाग की टीम ने जैसे-तैसे जंगल की ओर खदेड़ दिया. हाथी अब भी इसी जंगल में मौजूद हैं.

गणेश हाथी से लेकर खतरनाक भालू को काबू में करने तक, कोरबा की 'SHERNI' ने सुनाई हिम्मत की कहानी

बारिश के मौसम का किसानों को बेसब्री से इंतजार होता है, ताकि फसल अच्छी हो. लेकिन इस बार इस गांव के किसानों की फसलों पर हाथियों ने ग्रहण लगा दिया है. यहां मौजूद हाथियों ने बहुत से किसानों की खेत में लगी फसल खराब कर दी है तो वही बहुत से किसान अब तक बोआई कार्य नहीं कर पाए हैं. किसानों को इस साल कृषि कार्य में पिछड़ने व नुकसान होने का अभी से डर सताने लगा है.

हालांकि वन विभाग की टीम लगातार हाथियों पर नजर बनाए हुए है. हाथियों को रोकने के लिए विभाग ने 300 मीटर के क्षेत्र को विद्युत वाले तार से घेर दिया है.

कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में हाथियों का आतंक (Elephant Terror) थमने का नाम नहीं ले रहा है. भानुप्रतापपुर (Bhanu Pratappur) में आतंक मचाने के बाद अब हाथियों का झुंड इन दिनों चारामा वन परिक्षेत्र के इरेचुआ गांव की जंगलो में डेरा डाले हुए है. जिसके आतंक से ग्रामीण हाथियों से बचने के लिए मकानों की छत पर रात गुजारने को मजबूर हैं. ऐसा एक दिन नहीं बल्कि हर रोज हो रहा है.

कांकेर में हाथियों के उत्पात बोले लोग.

कांकेर जिले में हाथियों के झुंड (Herd of Elephants) ने पहले तो नरहरपुर क्षेत्र में आतंक मचाया फिर आगे बढ़कर भानुप्रतापपुर में खूब दहशत फैलाई. अब इन हाथियों का ठिकाना चारामा क्षेत्र बन गया है. हाथियों ने 7 जुलाई की रात 3 मकानों में तोड़फोड़ करते हुए फसलों को नुकसान पहुंचाया. जिसके बाद 8 जुलाई को चितवापारा, कसवाहि में 4 मकानों में तोड़फोड़ की, फिर 9 जुलाई से हाथी इरेचुआ के जंगल में मौजूद है. यहां भी इनका आतंक नहीं थमा है.

नमकीन नाश्ते की तलाश में रसोई में घुसा हाथी

कांकेर के गांव में स्थापित देव स्थल पर भी हाथियों ने खूब उत्पात मचाया है. देव स्थल में तोड़फोड़ सहित बर्तन व अन्य सामग्रियों को तहस-नहस कर दिया है. जिसे ग्रामीणों व वन विभाग की टीम ने जैसे-तैसे जंगल की ओर खदेड़ दिया. हाथी अब भी इसी जंगल में मौजूद हैं.

गणेश हाथी से लेकर खतरनाक भालू को काबू में करने तक, कोरबा की 'SHERNI' ने सुनाई हिम्मत की कहानी

बारिश के मौसम का किसानों को बेसब्री से इंतजार होता है, ताकि फसल अच्छी हो. लेकिन इस बार इस गांव के किसानों की फसलों पर हाथियों ने ग्रहण लगा दिया है. यहां मौजूद हाथियों ने बहुत से किसानों की खेत में लगी फसल खराब कर दी है तो वही बहुत से किसान अब तक बोआई कार्य नहीं कर पाए हैं. किसानों को इस साल कृषि कार्य में पिछड़ने व नुकसान होने का अभी से डर सताने लगा है.

हालांकि वन विभाग की टीम लगातार हाथियों पर नजर बनाए हुए है. हाथियों को रोकने के लिए विभाग ने 300 मीटर के क्षेत्र को विद्युत वाले तार से घेर दिया है.

Last Updated : Jul 16, 2021, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.