कांकेर: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर शुक्रवार को मतदान दलों को रवाना कर दिया गया है. कड़ी सुरक्षा के बीच शहर के 21 वार्ड में कल वोट डाले जाएंगे. शहर के 21 वार्डों में कुल 23 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
बता दें कि शहर के 21 वार्ड में कुल 20 हजार 543 मतदाता है, जिसमें 9 हजार 717 पुरुष हैं और 10 हजार 825 महिला मतदाता हैं. वहीं एक थर्ड जेंडर मतदाता भी है. नगरीय निकाय चुनाव को लेकर दोनों ही प्रमुख पार्टियों ने जनता को रिझाने के लिए जमकर प्रचार-प्रसार किया है. वहीं कुछ वार्डो में निर्दलीय प्रत्याशियों ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है. ऐसे में इस बार के नगरीय निकाय चुनाव को लेकर लोगों में भी काफी दिलचस्पी देखी जा रही है.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. कांकेर नगर पालिका के अलावा जिले के चार नगर पंचायत अन्तागढ़, भानुप्रतापपुर, चारामा और पखांजुर में भी नगर पंचायत के चुनाव होने हैं, अंतागढ़ और पखांजूर अति नक्सल प्रभावित इलाके हैं, जिसके लिए सुरक्षाबलों ने चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात किए हैं.
शांतिपूर्ण तरीके से हो चुनाव
सहायक निर्वाचन अधिकारी एम आर चेलक ने ETV भारत को बताया कि चुनाव के अभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं. मतदान दलों की रवानगी की जा रही है. वहीं सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाया जा सके.