ETV Bharat / state

अब मरीजों को मिलेगी और ज्यादा सुविधाएं, 8 विशेषज्ञ चिकित्सकों की होगी नियुक्ति - hospitals of Kanker

कांकेर कलेक्टर ने जिला अस्पताल का दौरा किया. अस्पताल के निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि जल्द ही अस्पताल में 8 नए स्पेशलिस्ट डॉक्टर अपॉइंट किए जा रहे हैं, जिससे मरीजों को एक ही छत के नीचे ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिल सकेंगी.

eight-specialist-doctors-will-be-appointed-in-kanker-district-hospital
मरीजों को मिलेगी और ज्यादा सुविधाएं
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 10:35 AM IST

कांकेर: जिला अस्पताल को जल्द ही स्पेशलिस्ट डॉक्टर मिलेंगे. कलेक्टर चंदन कुमार जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ये बातें कही. कुमार ने जिला अस्पताल में मरीजों को मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने भविष्य में अस्पताल के विस्तार को देखते हुए उपलब्ध भूमि पर बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने की योजना पर भी चर्चा की.कलेक्टर चंदन कुमार ने बताया कि जिला अस्पताल में कुछ मूलभूत समस्याएं हैं, जिसका निराकरण किया जाना आवश्यक है.

जिला अस्पताल में मिलेंगी सभी सुविधाएं

अधिकारी ने बताया कि लगातार यह जानकारी मिल रही थी कि अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी के कारण बहुत अधिक संख्या में मरीजों को जिला अस्पताल से रेफर किया जा रहा है.इस समस्या को देखते हुए आठ प्रकार के विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्ती के लिए विज्ञापन शीघ्र जारी किया जाएगा और लगभग एक से दो माह में भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी. जिससे जिले के किसी भी मरीज को उपचार के लिए बाहर जाना न पड़े और उसे कांकेर में सभी चिकित्सकीय सुविधाएं मिल सके.

8 स्पेशलिस्ट डॉक्टर होंगे अपॉइंट

सुविधाओं को बनाया जाएगा बेहतर

जिला अस्पताल में वर्तमान में सोनोग्राफी, एक्सरे, डायलेसिस, फिजियोथैरेपी जैसी सुविधाएं मिल रही है. जिला प्रशासन का ध्यान अब इन सुविधाओं को और बेहतर बनाने की ओर है. कलेक्टर चंदन कुमार ने कहा कि अस्पताल के ओपीडी, केजुअल्टी, मदर एंड चाइल्ड के लिए पर्याप्त जगह व संरचना का होना आवश्यक है, जिससे अच्छी सुविधा मरीजों को मिल सके. डायलेसिस की सुविधा अस्पताल में उपलब्ध है, लेकिन उसे और बेहतर बनाने की दिशा में काम किया जाना है.

'मेडिकल कॉलेज की स्थापना को ध्यान में रखकर की जा रही तैयारी'

कांकेर जिले में मेडिकल कालेज की खोलने की घोषणा की जा चुकी है, जिसके लिए जगह भी आवंटित की जा चुकी है. जिला प्रशासन अब इस बात को ध्यान में रखकर तैयारी में जुटा हुआ नजर आ रहा है. कलेक्टर चंदन कुमार ने कहा कि जल्द ही कांकेर में मेडिकल कॉलेज शुरू होने जा रहा है. मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए कम से कम 200 बिस्तर के अस्पताल की जरूरत होती है. जिसे देखते हुए जिला अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ानी पड़ेगी. विशेषज्ञों की नियुक्ति भी इसी बात को ध्यान में रखकर की जा रही है. योजना बनाकर कार्य किया जा रहा है, जिसका लाभ जल्द कांकेर जिले व आसपास के जिले के लोगाें को मिल सकेगा.

जगह की कमी के कारण रूका ट्रामा सेंटर का कार्य

जिला अस्पताल में नए भवन निर्माण के लिए जगह का अभाव है, जिसे देखते हुए वर्तमान में ट्रामा सेंटर का निर्माण कार्य रोक दिया गया है. कलेक्टर ने बताया कि जो जगह उपलब्ध है, उसे बेहतर ढंग से उपयोग में लाना होगा, यदि इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो भविष्य में समस्या खड़ी हो सकती है. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द कार्य शुरू कराया जाएगा.

पढ़ें: EXCLUSIVE: बस्तर जिले में घटा कुपोषण, 3 साल में खत्म करने का लक्ष्य, महुआ लड्डू 'रामबाण'

प्रभारी मंत्री ने दिए थे निर्देश

कुछ दिनों पहले कांकेर के दौरे पर पहुंचे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्राम उद्योग व जिले के प्रभारी मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने जिला अस्पताल में बेहतर चिकित्सा सुविधाओं वाला अस्पताल बनाए जाने की बात कही थी. साथ ही उन्होंने निर्देश दिए थे कि अस्पताल में जिन उपकरणों की आवश्यकता है, ऐसे उपकरण स्वास्थ विभाग से नहीं मिलने पर डीएमएफ मद से उन उपकरणों की खरीदी के आदेश दिए. नर्स से लेकर सर्जन तक की भर्ती की जाए, जिनके वेतन का भुगतान डीएमएफ फंड से किया जाए.

जिला अस्पताल में चिकित्सकों के 17 पद रिक्त

जिला अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों व चिकित्सा अधिकारियों के 17 पद रिक्त हैं. जिला अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों के 19 स्वीकृत पद हैं, जिनमें नेत्र विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, निश्चेतना विशेषज्ञ व नाक-कान-गला विशेषज्ञ के पदों पर ही चिकित्सक पदस्थ हैं, शेष विशेषज्ञों के 15 पद रिक्त हैं. दूसरी ओर चिकित्सा अधिकारियों के 24 पद हैं जिनमें से 22 पर चिकित्सक कार्यरत हैं और 2 पद रिक्त हैं.

जिला अस्पताल में जल्द मिलेगी सीटी स्केन की सुविधा

जिला अस्पताल में जल्द ही सीटी स्केन की सुविधा भी मरीजों को मिलेगी. जिसके लिए अस्पताल में सीटी स्केन कक्ष बनाने का कार्य भी शुरू हो चुका है. लगभग दो माह में कांकेर जिला अस्पताल में मरीजों को सीटी स्केन की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी.

कांकेर: जिला अस्पताल को जल्द ही स्पेशलिस्ट डॉक्टर मिलेंगे. कलेक्टर चंदन कुमार जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ये बातें कही. कुमार ने जिला अस्पताल में मरीजों को मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने भविष्य में अस्पताल के विस्तार को देखते हुए उपलब्ध भूमि पर बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने की योजना पर भी चर्चा की.कलेक्टर चंदन कुमार ने बताया कि जिला अस्पताल में कुछ मूलभूत समस्याएं हैं, जिसका निराकरण किया जाना आवश्यक है.

जिला अस्पताल में मिलेंगी सभी सुविधाएं

अधिकारी ने बताया कि लगातार यह जानकारी मिल रही थी कि अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी के कारण बहुत अधिक संख्या में मरीजों को जिला अस्पताल से रेफर किया जा रहा है.इस समस्या को देखते हुए आठ प्रकार के विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्ती के लिए विज्ञापन शीघ्र जारी किया जाएगा और लगभग एक से दो माह में भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी. जिससे जिले के किसी भी मरीज को उपचार के लिए बाहर जाना न पड़े और उसे कांकेर में सभी चिकित्सकीय सुविधाएं मिल सके.

8 स्पेशलिस्ट डॉक्टर होंगे अपॉइंट

सुविधाओं को बनाया जाएगा बेहतर

जिला अस्पताल में वर्तमान में सोनोग्राफी, एक्सरे, डायलेसिस, फिजियोथैरेपी जैसी सुविधाएं मिल रही है. जिला प्रशासन का ध्यान अब इन सुविधाओं को और बेहतर बनाने की ओर है. कलेक्टर चंदन कुमार ने कहा कि अस्पताल के ओपीडी, केजुअल्टी, मदर एंड चाइल्ड के लिए पर्याप्त जगह व संरचना का होना आवश्यक है, जिससे अच्छी सुविधा मरीजों को मिल सके. डायलेसिस की सुविधा अस्पताल में उपलब्ध है, लेकिन उसे और बेहतर बनाने की दिशा में काम किया जाना है.

'मेडिकल कॉलेज की स्थापना को ध्यान में रखकर की जा रही तैयारी'

कांकेर जिले में मेडिकल कालेज की खोलने की घोषणा की जा चुकी है, जिसके लिए जगह भी आवंटित की जा चुकी है. जिला प्रशासन अब इस बात को ध्यान में रखकर तैयारी में जुटा हुआ नजर आ रहा है. कलेक्टर चंदन कुमार ने कहा कि जल्द ही कांकेर में मेडिकल कॉलेज शुरू होने जा रहा है. मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए कम से कम 200 बिस्तर के अस्पताल की जरूरत होती है. जिसे देखते हुए जिला अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ानी पड़ेगी. विशेषज्ञों की नियुक्ति भी इसी बात को ध्यान में रखकर की जा रही है. योजना बनाकर कार्य किया जा रहा है, जिसका लाभ जल्द कांकेर जिले व आसपास के जिले के लोगाें को मिल सकेगा.

जगह की कमी के कारण रूका ट्रामा सेंटर का कार्य

जिला अस्पताल में नए भवन निर्माण के लिए जगह का अभाव है, जिसे देखते हुए वर्तमान में ट्रामा सेंटर का निर्माण कार्य रोक दिया गया है. कलेक्टर ने बताया कि जो जगह उपलब्ध है, उसे बेहतर ढंग से उपयोग में लाना होगा, यदि इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो भविष्य में समस्या खड़ी हो सकती है. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द कार्य शुरू कराया जाएगा.

पढ़ें: EXCLUSIVE: बस्तर जिले में घटा कुपोषण, 3 साल में खत्म करने का लक्ष्य, महुआ लड्डू 'रामबाण'

प्रभारी मंत्री ने दिए थे निर्देश

कुछ दिनों पहले कांकेर के दौरे पर पहुंचे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्राम उद्योग व जिले के प्रभारी मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने जिला अस्पताल में बेहतर चिकित्सा सुविधाओं वाला अस्पताल बनाए जाने की बात कही थी. साथ ही उन्होंने निर्देश दिए थे कि अस्पताल में जिन उपकरणों की आवश्यकता है, ऐसे उपकरण स्वास्थ विभाग से नहीं मिलने पर डीएमएफ मद से उन उपकरणों की खरीदी के आदेश दिए. नर्स से लेकर सर्जन तक की भर्ती की जाए, जिनके वेतन का भुगतान डीएमएफ फंड से किया जाए.

जिला अस्पताल में चिकित्सकों के 17 पद रिक्त

जिला अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों व चिकित्सा अधिकारियों के 17 पद रिक्त हैं. जिला अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों के 19 स्वीकृत पद हैं, जिनमें नेत्र विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, निश्चेतना विशेषज्ञ व नाक-कान-गला विशेषज्ञ के पदों पर ही चिकित्सक पदस्थ हैं, शेष विशेषज्ञों के 15 पद रिक्त हैं. दूसरी ओर चिकित्सा अधिकारियों के 24 पद हैं जिनमें से 22 पर चिकित्सक कार्यरत हैं और 2 पद रिक्त हैं.

जिला अस्पताल में जल्द मिलेगी सीटी स्केन की सुविधा

जिला अस्पताल में जल्द ही सीटी स्केन की सुविधा भी मरीजों को मिलेगी. जिसके लिए अस्पताल में सीटी स्केन कक्ष बनाने का कार्य भी शुरू हो चुका है. लगभग दो माह में कांकेर जिला अस्पताल में मरीजों को सीटी स्केन की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.