कांकेर : कांकेर पुलिस ने दीपावली में जुआ खेलने वालों पर नकेल कसी है. जुआ खेलने का पैटर्न पुराना है. लेकिन दांव लगाने के पैटर्न बदला है. अधिकांश जुआरियों के पास एंड्राइड मोबाइल है. जिस पर फोन पे, गूगल पे की सुविधा है. ऐसे में जुआरी जुआ स्थल पर नकदी न रखकर फोन पे और गूगल पे के माध्यम से दाव लगा रहे (Digital gamblers betting with help of UPI) हैं, ताकि पुलिस उन्हें पकड़ न सके.लेकिन इसके बाद भी पुलिस के हाथों से ये आरोपी नहीं बच (Digital Gamblers in Kanker ) सकें.
जिले अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र कच्चे चौकी के ग्राम लराई घोटिया के जंगल मे लालटेन जलाकर जुआ खेल रहे चार आरोपी मुकेश कुमार बघेल, अस्सी राम बल्ला, मनराखन कचलाम को पकड़ा गया है. वही कोरर थाना अंतर्गत ताला कुर्रा में भी चार आरोपी लकेश सुआय, नरतक रावटे, बुन्देल , जागेश्वर रावटे को पकड़ा गया है.
अन्तागढ़ थाना अंतर्गत नवागांव में गली लाइट के नीचे जुआ खेल रहे चार आरोपी लिकेश्वर पटेल, मनुराम पटेल, लोकेश पटेल, प्रदीप उइके को पकड़ा गया है.वहीं दुधवा चौकी में 2 और सारवंडी में 1 आरोपी जुआ खेलते गिरफ्तार हुआ है.
ये भी पढ़ें- कांकेर में खाट पर हेल्थ सिस्टम
गौरतलब है कि ''चारामा थाना में सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए है. चारामा थाना के , बरगरी नयापारा, जैसाकर्रा पच्चरी पारा, जैसकर्र पथरीपारा में 11 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा गया है. जिनके पास से 4330 रुपए बरामद किया गए हैं. kanker crime news