कांकेर: कांकेर में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकल गया. इससे दूसरे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. दूसरे कर्मचारियों ने कार्यालय का बहिष्कार करते हुए उसे बंद करने की मांग की है.
छत्तीसगढ़ में ओमीक्रोन के केसों में उछाल, 13 मरीजों में कोरोना के ओमीक्रोन वैरिएंट की पुष्टि
दूसरे कर्मचारियों ने की कार्यालय बंद करने की मांग
कांकेर जिला शिक्षा कार्यालय में कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना पर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि यह कर्मचारी पहले से कोरोना संक्रमित रहते हुए कार्यालय में सेवा देता रहा. जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद उसे घर जाने के लिए कहा गया है. नियमानुसार एक तिहाई कर्मचारियों के सहारे कार्यालयी काम कराया जा रहा है.