पखांजूर/कांकेर: किसानों ने फसल को लेकर परेशानी की वजह से 5 सूत्रीय मांग लेकर रविवार को धरना प्रदर्शन किया. इसके चलते वे अब सड़कों पर उतर आए हैं. बता दें शासन ने एक दिसंबर से धान खरीदी शुरू की है, जिसमें किसानों के धान बिक्री का आज तक पैसा नहीं मिला है.
किसानों की मांग है कि, '10 दिन के भीतर उन्हें भुगतान किया जाए. पंजीयन में पटवारी की गड़बड़ी की जांच कर कार्रवाई की जाए. संचालक की ओर से टोकन देने में आनाकानी पर कार्रवाई की जाए. वहीं सरकार ने 2500 रुपए बोनस देने का जो वादा किया है, उसे जल्द अमल में लाया जाए. बारदाना में कमी उसे पूरा किया जाए'.
पढ़ें-ओडिशा के 43 मजदूरों को आंध्र ले जा रहा था दलाल, छत्तीसगढ़ पुलिस ने रोका
इन सभी मांग को लेकर किसानों ने रविवार को मरोड़ा में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर तहसीलदार के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की. जल्द मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.