कांकेर: बस्तर संभाग में पांचवीं अनुसूची को लागू करने की मांग को लेकर आदिवासियों ने प्रदर्शन किया है. पखांजूर क्षेत्र के बड़गांव इलाके के ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए स्टेट हाइवे पर चक्काजाम कर दिया.
ग्रामीणों की मांग है कि बस्तर संभाग में पांचवीं अनुसूची लागू किया जाए. ग्रामीणों का कहना है कि प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार उनकी मांगों को पूरा करें.
'पांचवीं अनुसूची क्षेत्र में ग्राम पंचायत को नगर पंचायत नहीं बना सकते'
तहसीलदार ने दिया आश्वासन
प्रदर्शन को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनात की गई थी. तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को आश्वासन दिया है. फिलहाल ग्रामीण मान गए हैं जिसके बाद स्टेट हाइवे पर चक्का जाम हटा दिया गया है.