ETV Bharat / state

Kanker News: बीजेपी प्रवक्ता पर शिकायत दर्ज, एफआईआर की उठी मांग, जानिए क्या है पूरा मामला ! - कांकेर थाने में शिकायत दर्ज

नेताओं की जुबान फिसलने का मामला कोई नया नहीं है. गाहे बगाहे इनकी जुबान से ऐसा कुछ निकल ही जाता है, जो न केवल सुर्खियों में रहता है बल्कि कई बार उनके लिए भी हानिकारक साबित होता है. ऐसा ही कुछ बीजेपी प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास के साथ भी हुआ. बीजेपी प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास पर टीवी डिबेट में आदिवासी समाज के प्रमुख के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने का आरोप लगा है. BJP spokesperson Gaurishankar Shrivas

Demand for FIR against BJP spokesperson
कांकेर थाने में शिकायत दर्ज
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 10:14 PM IST

कांकेर: टीवी डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता की ओर से आदिवासी समाज को लेकर की गई टिप्पणी से सियासी कोहराम मच गया है. नराज सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के अध्यक्ष ने मंगलवार शाम को कांकेर थाने में शिकायत दर्ज कराई. बीजेपी प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास के खिलाफ शिकायत कराते हुए एफआईआर दर्ज करने की भी मांग समाज की ओर से की गई. सर्व आदिवासी समाज ने एफआईआर दर्ज न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

FIR दर्ज न हुआ तो करेंगे आंदोलन: सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग अध्यक्ष योगेश नरेटी ने बताया कि "एक निजी टीवी चैनल के डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने सर्व आदिवासी समाज को एक विशेष धर्म का दलाल कहा है. इससे समाज और मुझे आघात पहुंचा है. मेरी भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है. सर्व आदिवासी समाज को राजनैतिक पार्टी के प्रवक्ता द्वारा आपत्तिजनक शब्द कहा गया है. इसीलिए कांकेर थाने में एफआईआर के लिए शिकायत की गई है. अगर एफआईआर दर्ज नहीं होती है तो समाज आंदोलन करेगा."

Tribals Are Not Hindus: आदिवासी हिंदू हैं या नहीं, कवासी लखमा के बयान के बाद छत्तीसगढ़ में सियासी उबाल

लखमा के बयान को लेकर चल रही थी डिबेट: आदिवासी हिंदू नहीं हैं और उनके लिए अलग धर्म कोड बनाने को लेकर आबकारी मंत्री कवासी लखमा के बयान पर निजी टीवी चैनल डिबेट करा रहा था. इसमें बीजेपी प्रवक्ता भी पैनेलिस्ट थे. आरोप है कि बीजेपी प्रवक्ता ने अपना पक्ष रखने के दौरान सर्व आदिवासी समाज के लिए एक विशेष धर्म के दलाल शब्द का उपयोग किया. कांकेर टीआई शरद दुबे ने बताया कि "सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के अध्यक्ष योगेश नरेटी की ओर से शिकायत मिली है. समाज की ओर से ज्ञापन दिया गया है."

कांकेर: टीवी डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता की ओर से आदिवासी समाज को लेकर की गई टिप्पणी से सियासी कोहराम मच गया है. नराज सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के अध्यक्ष ने मंगलवार शाम को कांकेर थाने में शिकायत दर्ज कराई. बीजेपी प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास के खिलाफ शिकायत कराते हुए एफआईआर दर्ज करने की भी मांग समाज की ओर से की गई. सर्व आदिवासी समाज ने एफआईआर दर्ज न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

FIR दर्ज न हुआ तो करेंगे आंदोलन: सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग अध्यक्ष योगेश नरेटी ने बताया कि "एक निजी टीवी चैनल के डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने सर्व आदिवासी समाज को एक विशेष धर्म का दलाल कहा है. इससे समाज और मुझे आघात पहुंचा है. मेरी भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है. सर्व आदिवासी समाज को राजनैतिक पार्टी के प्रवक्ता द्वारा आपत्तिजनक शब्द कहा गया है. इसीलिए कांकेर थाने में एफआईआर के लिए शिकायत की गई है. अगर एफआईआर दर्ज नहीं होती है तो समाज आंदोलन करेगा."

Tribals Are Not Hindus: आदिवासी हिंदू हैं या नहीं, कवासी लखमा के बयान के बाद छत्तीसगढ़ में सियासी उबाल

लखमा के बयान को लेकर चल रही थी डिबेट: आदिवासी हिंदू नहीं हैं और उनके लिए अलग धर्म कोड बनाने को लेकर आबकारी मंत्री कवासी लखमा के बयान पर निजी टीवी चैनल डिबेट करा रहा था. इसमें बीजेपी प्रवक्ता भी पैनेलिस्ट थे. आरोप है कि बीजेपी प्रवक्ता ने अपना पक्ष रखने के दौरान सर्व आदिवासी समाज के लिए एक विशेष धर्म के दलाल शब्द का उपयोग किया. कांकेर टीआई शरद दुबे ने बताया कि "सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के अध्यक्ष योगेश नरेटी की ओर से शिकायत मिली है. समाज की ओर से ज्ञापन दिया गया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.