कांकेरः मालगांव के बड़ेपारा में युवती की हत्या का मामला सामने आया है. यहां खेत के पास एक युवती का नग्न अवस्था मे शव मिला है. युवती की हत्या से परिजन और ग्रामीण सकते में है. बहरहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
खेत की रखवाली करने गई थी युवती
पुलिस को मृतक युवती के भाइयों ने बताया कि बहन के साथ दोनों भाई खेत की रखवाली करने गए थे. इस दौरान खेत में गांव का ही रहने वाला गंगेश्वर भी वहां पहुंचा था. दोनों भाई पास में कहीं घूमने चले गए थे. जब दोनों वापस लौटे तो खेत में उनकी बहन नहीं मिली.
खून से लथपथ लाश मिली
बहन के ना मिलने पर भाइयों ने इसकी सूचना घर पर दी. परिवार वालों ने आसपास पतासाजी की, लेकिन युवती का पता कहीं नहीं चला. इस दौरान युवती के पिता की नजर खेत के पास बने एक घर पर पड़ी. जहां बाहर युवती की चप्पल पड़ी हुई थी. जैसे ही मकान के अंदर दाखिल हुए तो उनके होश उड़ गए. कमरे में युवती की नग्न अवस्था में खून से लथपथ लाश पड़ी थी.
कांकेरः घर पर मिला महिला का शव, हत्या की जताई जा रही आशंका
गंगेश्वर की तलाश में जुटी पुलिस
शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच में जुट गई है. युवती की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या की हत्या की गई है. वहीं घटना के बाद से युवती के खेत में मौजूद रहा गंगेश्वर लापता बताया जा रहा है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.