ETV Bharat / state

बारिश में सेल्फी का मजा कहीं बन ना जाए सजा ! - River drain in spate in Kanker Malanjakudum

कांकेर में पिछले चार दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने नदियों का जलस्तर बढ़ा दिया है.ऐसे में कई जगह पर्यटक घूमने के लिए पहुंच रहे है.ऐसे में नदियों किनारे सेल्फी लेना खतरनाक साबित हो सकता (Dangerous to take selfie on river bank in Kanker) है.

Dangerous to take selfie on river bank in Kanker
बारिश में सेल्फी का मजा कहीं बन ना जाए सजा
author img

By

Published : Jul 13, 2022, 12:21 PM IST

Updated : Jul 13, 2022, 2:08 PM IST

कांकेर : कांकेर जिले में पिछले चार दिनों से रुक-रुककर मूसलाधार बारिश हो रही है.नदी-नाले उफान पर (Dangerous to take selfie on river bank in Kanker) है. वही क्षेत्र के जलप्रपात भी अपने पूरे शबाब पर है. जहां सैलानी जलप्रपात का लुफ्त उठाने पहुंच रहे हैं, लेकिन जल प्रपात के किनारे सेल्फी खींचना, मस्ती करना कहीं सैलानियों को महंगी ना पड़ जाए. क्योंकि आजकल बारिश के कारण सभी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. नदियों में तेज बहाव है. ऐसे में थोड़ी सी चूक लोगों के लिए भारी पड़ सकती है.

बारिश में सेल्फी का मजा कहीं बन ना जाए सजा !

कहां है खतरा : बता दें कि मलंजकुडुम (River drain in spate in Kanker Malanjakudum) के इस प्राकृतिक नजारे को देखने के लिए आसपास के पर्यटकों भीड़ लगने लगी हैं.लोग झरने के पास नदी में उतर रहे हैं.लेकिन वहां उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है. ऐसे ही एक नजारा कांकेर जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर मलंजकुडुम जलप्रपात में देखने को मिला. जहां पहुंच रहे सैलानी तेजबहाव जल प्रपात के किनारे सेल्फी लेते और मस्ती करते दिखे. सैलानियों के इस तरह से फोटोबाजी खतरनाक साबित हो सकती है.

ये भी पढ़ें- कांकेर में बारिश का कहर जारी, 40 गांवों का संपर्क मुख्यालय से टूटा

कई हादसों का गवाह है स्पॉट : गौरतलब हो कि इससे पहले मलंजकुडुम वाटरफॉल में सेल्फी लेने के चक्कर मे दर्जनों हादसे हो चुके (Malanjakudum Falls became dangerous) है. वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों का कहना है कि ''चार दिन से बारिश होने के कारण वाटरफॉल में अधिक पानी भर गया है. मलंजकुडुम वाटरफॉल में सुरक्षा की अनदेखी करने के कारण कई दुर्घटनाएं हो चुकी है. स्थानीय प्रशासन ने पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा को लेकर कोई चेतावनी बोर्ड नहीं लगाया है.''

कांकेर : कांकेर जिले में पिछले चार दिनों से रुक-रुककर मूसलाधार बारिश हो रही है.नदी-नाले उफान पर (Dangerous to take selfie on river bank in Kanker) है. वही क्षेत्र के जलप्रपात भी अपने पूरे शबाब पर है. जहां सैलानी जलप्रपात का लुफ्त उठाने पहुंच रहे हैं, लेकिन जल प्रपात के किनारे सेल्फी खींचना, मस्ती करना कहीं सैलानियों को महंगी ना पड़ जाए. क्योंकि आजकल बारिश के कारण सभी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. नदियों में तेज बहाव है. ऐसे में थोड़ी सी चूक लोगों के लिए भारी पड़ सकती है.

बारिश में सेल्फी का मजा कहीं बन ना जाए सजा !

कहां है खतरा : बता दें कि मलंजकुडुम (River drain in spate in Kanker Malanjakudum) के इस प्राकृतिक नजारे को देखने के लिए आसपास के पर्यटकों भीड़ लगने लगी हैं.लोग झरने के पास नदी में उतर रहे हैं.लेकिन वहां उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है. ऐसे ही एक नजारा कांकेर जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर मलंजकुडुम जलप्रपात में देखने को मिला. जहां पहुंच रहे सैलानी तेजबहाव जल प्रपात के किनारे सेल्फी लेते और मस्ती करते दिखे. सैलानियों के इस तरह से फोटोबाजी खतरनाक साबित हो सकती है.

ये भी पढ़ें- कांकेर में बारिश का कहर जारी, 40 गांवों का संपर्क मुख्यालय से टूटा

कई हादसों का गवाह है स्पॉट : गौरतलब हो कि इससे पहले मलंजकुडुम वाटरफॉल में सेल्फी लेने के चक्कर मे दर्जनों हादसे हो चुके (Malanjakudum Falls became dangerous) है. वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों का कहना है कि ''चार दिन से बारिश होने के कारण वाटरफॉल में अधिक पानी भर गया है. मलंजकुडुम वाटरफॉल में सुरक्षा की अनदेखी करने के कारण कई दुर्घटनाएं हो चुकी है. स्थानीय प्रशासन ने पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा को लेकर कोई चेतावनी बोर्ड नहीं लगाया है.''

Last Updated : Jul 13, 2022, 2:08 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.