ETV Bharat / state

कांकेर: सब्जी बाजार में उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग का बना मजाक

10 दिनों तक लॉक डाउन के बाद जिले में हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं और लोग सड़कों बिना वजह सड़क पर घूम रहे हैं.

Crowd in vegetable marketCrowd in vegetable market
सब्जी बाजार में उमड़ी भीड़
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 8:10 PM IST

कांकेर: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है, वहीं रविवार को शहर के सब्जी मार्केट में भारी भीड़ नजर आई. इस दौरान लोग एक दूसरे से बिना सोशल डिस्टेंसिंग रखे सब्जियां खरीदते नजर आए.

प्रशासन लगातार लोगों से घरों से नहीं निकलने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहा है, लेकिन लोग हैं कि मानने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में कोरोना के खिलाफ जंग मुश्किल होती नजर आ रही है. हैरान करने वाली बात यह भी है कि बड़ी संख्या में भीड़ बाजार में उमड़ी रही लेकिन जिला प्रशासन या पुलिस की ओर से सुध नहीं ली गई.

जिले में भले ही अब तक कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है लेकिन जिस तरह के हालात पूरे विश्व में, देश में बने हुए हैं. उसको देखते हुए सतकर्ता बेहद जरूरी है. लेकिन पढ़े-लिखे लोग भी नियमों की अनदेखी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. हैरत का विषय यह भी है कि बाजार में इतनी बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी थी, उसके बाद भी जिला प्रशासन या पुलिस प्रशासन ने यहां आकर व्यवस्था नहीं संभाली और लोग खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए.

एक दिन की कार्रवाई से कैसे बनेगी बात

शनिवार को भी सड़को में काफी संख्या में लोग नज़र आए थे, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बेवजह घूमने वालों की गाड़ियां भी जब्त कर ली थी और चालान काटे गए थे. जिस तरह से लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, उसे देख कर लग रहा है कि पुलिस को और कड़ाई से पेश आना होगा.

कांकेर: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है, वहीं रविवार को शहर के सब्जी मार्केट में भारी भीड़ नजर आई. इस दौरान लोग एक दूसरे से बिना सोशल डिस्टेंसिंग रखे सब्जियां खरीदते नजर आए.

प्रशासन लगातार लोगों से घरों से नहीं निकलने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहा है, लेकिन लोग हैं कि मानने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में कोरोना के खिलाफ जंग मुश्किल होती नजर आ रही है. हैरान करने वाली बात यह भी है कि बड़ी संख्या में भीड़ बाजार में उमड़ी रही लेकिन जिला प्रशासन या पुलिस की ओर से सुध नहीं ली गई.

जिले में भले ही अब तक कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है लेकिन जिस तरह के हालात पूरे विश्व में, देश में बने हुए हैं. उसको देखते हुए सतकर्ता बेहद जरूरी है. लेकिन पढ़े-लिखे लोग भी नियमों की अनदेखी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. हैरत का विषय यह भी है कि बाजार में इतनी बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी थी, उसके बाद भी जिला प्रशासन या पुलिस प्रशासन ने यहां आकर व्यवस्था नहीं संभाली और लोग खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए.

एक दिन की कार्रवाई से कैसे बनेगी बात

शनिवार को भी सड़को में काफी संख्या में लोग नज़र आए थे, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बेवजह घूमने वालों की गाड़ियां भी जब्त कर ली थी और चालान काटे गए थे. जिस तरह से लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, उसे देख कर लग रहा है कि पुलिस को और कड़ाई से पेश आना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.