ETV Bharat / state

कांकेर के 15 नए केंद्रों में शुरू हुआ कोरोना वैक्सीनेशन - Total Vaccination Center in Kanker

कांकेर में कोरोना वैक्सीनेशन का काम जारी है. जिले में कुल 20 केंद्रों में टीकाकरण किया जा रहा है. गुरुवार को 15 नए केंद्रों में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू किया गया है.

Corona vaccination started in 15 new centers in Kanker
कोरोना वैक्सीनेशन
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 4:19 PM IST

कांकेर : जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 15 नए केंद्र शुरू किए गए हैं. अब तक जिले में 20 केंद्रों में कोरोना टीकाकरण का काम चल रहा था. नए वैक्सीनेशन सेंटर खुलने से लोगों को सुविधा होगी.

जिले के 20 केंद्रों में टीकाकरण किया जा रहा है. वहीं पांच केंद्रों में चिन्हांकित हितग्राहियों का टीकाकरण पूर्ण हो जाने के चलते इन केंद्रों में फिलहाल टीकाकरण का कार्य बंद है.

कोरोना टीकाकरण के लिए जिले में 25 केंद्रों काे चिन्हांकित किया गया था, जिसमें से 15 केंद्रों में वैक्सीन का काम शुरू नहीं हो पाया था. 20 केंद्रों में 1 हजार 661 लोगाें के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. अब तक 942 लोगाें को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

पढ़ें- 13 फरवरी से प्रदेश में लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

जिले में टीकाकरण के आंकड़े-

केंद्र लक्ष्यटीकाकरण
कांकेर100 20
भानुप्रतापपुर 100 20
दुर्गूकोंदल 2800
पखांजूर100 50
हल्बा 10080
कानापोड़ 100 79
धनेलीकन्हार100 70
बागोडार10061
पीढ़ापाल 1110
केंवटी 8054
कोरर 8390
दमकसा10057
कोंडे8562
कोयलीबेड़ा 100 19
बांदे10060
बासनवाही 2730
अंतागढ़ 10080
आमाबेड़ा 100 50
ताड़ोकी 100 50

कांकेर : जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 15 नए केंद्र शुरू किए गए हैं. अब तक जिले में 20 केंद्रों में कोरोना टीकाकरण का काम चल रहा था. नए वैक्सीनेशन सेंटर खुलने से लोगों को सुविधा होगी.

जिले के 20 केंद्रों में टीकाकरण किया जा रहा है. वहीं पांच केंद्रों में चिन्हांकित हितग्राहियों का टीकाकरण पूर्ण हो जाने के चलते इन केंद्रों में फिलहाल टीकाकरण का कार्य बंद है.

कोरोना टीकाकरण के लिए जिले में 25 केंद्रों काे चिन्हांकित किया गया था, जिसमें से 15 केंद्रों में वैक्सीन का काम शुरू नहीं हो पाया था. 20 केंद्रों में 1 हजार 661 लोगाें के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. अब तक 942 लोगाें को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

पढ़ें- 13 फरवरी से प्रदेश में लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

जिले में टीकाकरण के आंकड़े-

केंद्र लक्ष्यटीकाकरण
कांकेर100 20
भानुप्रतापपुर 100 20
दुर्गूकोंदल 2800
पखांजूर100 50
हल्बा 10080
कानापोड़ 100 79
धनेलीकन्हार100 70
बागोडार10061
पीढ़ापाल 1110
केंवटी 8054
कोरर 8390
दमकसा10057
कोंडे8562
कोयलीबेड़ा 100 19
बांदे10060
बासनवाही 2730
अंतागढ़ 10080
आमाबेड़ा 100 50
ताड़ोकी 100 50
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.