कांकेर: छत्तीसगढ़ के अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक अनूप नाग की बगावत के बाद कांग्रेस ने शनिवार को सख्त एक्शन लिया है. कांग्रेस ने पार्टी से बागी विधायक अनूप नाग की पत्नी को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. हाल ही में विधायक अनूप नाग ने कांग्रेस के खिलाफ बगावत कर दी थी. टिकट न मिलने से नाराज अनूप नाग ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया. अनूप नाग के बढ़ते बागावत को देखते हुए पार्टी ने उनकी पत्नी को निष्कासित कर दिया है.
अनूप नाग की पत्नी को कांग्रेस ने किया निष्कासित: दरअसल, इन दिनों कांकेर जिले की अंतागढ़ विधानसभा सीट हाई प्रोफाइल सीट बन गई है. कांग्रेस ने अंतागढ़ के सिटिंग एमएलए अनूप नाग का टिकट काट दिया है. टिकट कटने के बाद से लगातार अनूप नाग पार्टी के खिलाफ बागी हो गए हैं. यहां तक कि अब वो निर्दलीय चुनाव भी लड़ रहे हैं. लगातार बगावत होता देख पार्टी ने भी शनिवार को सख्त रूख अख्तियार करते हुए उनकी पत्नी को पार्टी से निष्कासित कर दिया.
रूप सिंह पोटाई को कांग्रेस ने दिया टिकट: बता दें कि हाल ही में अनूप नाग के समर्थकों ने टिकट की घोषणा से पहले अंतागढ़ में हुए संकल्प शिविर में पीसीसी चीफ के सामने विरोध जताया था. अनूप नाग के समर्थकों ने "अनूप नहीं तो कोई नहीं" के नारे भी लगाए थे. इसके अलावा भी गाहे-बगाहे उनका विरोध देखने को मिलता रहता था. दरअसल, कांग्रेस ने अंतागढ़ से अनूप नाग का टिकट काट कर रूप सिंह पोटाई को प्रत्याशी बनाया है.