ETV Bharat / state

भानुप्रतापपुर उपचुनाव: कांग्रेस और बीजेपी उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

author img

By

Published : Nov 17, 2022, 9:47 PM IST

भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए गुरुवार को भाजपा उम्मीदवार ब्रह्मानंद नेताम और कांग्रेस उम्मीदवार सावित्री मंडावी ने नामांकन दाखिल किया. भानुप्रतापपुर से कांग्रेस विधायक मनोज कुमार मंडावी का 16 अक्टूबर की सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. उसके बाद इस सीट को रिक्त घोषित कर दिया गया. नामांकन दाखिल करने के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी के साथ सीएम भूपेश और भाजपा प्रत्याशी के साथ पूर्व सीएम रमन सिंह मौजूद रहे.

Candidates filed nomination in Bhanupratappur byelection
भानूप्रतापपुर उपचुनाव में उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

रायपुर: भानूप्रतापपुर में होने वाले उपचुनाव के लिए गुरुवार को भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के उम्मीदवारों ने नामांकन जमा किया. इसके लिए दोनों ही प्रत्याशी कलेक्ट्रेट पहुंचे और पार्टी पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया. इस बीच भानुप्रतापपुर कलेक्ट्रेट के आसपास काफी भीड़ जमा हो गई थी जिसे व्यवस्थित करने के लिए काफी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा.

भानूप्रतापपुर उपचुनाव में उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन
डॉ.रमन के साथ भाजपा प्रत्याशी नेताम नामांकन दाखिल करने पहुंचे कलेक्ट्रेट: कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल करने पहले भाजपा उम्मीदवार ब्रह्मानंद नेताम पहुंचे. ब्रह्मानंद नेताम पहले भी भानुप्रतापपुर सीट से विधायक रह चुके हैं. ब्रह्मानंद आज मालवाहक में सवार होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. फूलों से सजी इस गाड़ी में कांकेर के सांसद मोहन मंडावी, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी सवार थे. इनके साथ ही पीछे डॉ रमन सिंह समेत पार्टी के अन्य बड़े नेताओं का कारों का काफिला भी था. एक काफिला शहर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ कलेक्ट्रेट पहुंचा जहां ब्रह्मानंद ने अपना नामांकन दाखिल किया. ब्रह्मानंद आए तो विक्ट्री साइन बनाकर जीत का इशारा दिया.सीएम बघेल की उपस्थिति में सावित्री मंडावी ने किया नामांकन दाखिल: कांग्रेस उम्मीदवार सावित्री मंडावी ने भी आज नामांकन दाखिल किया है. प्रत्याशी सावित्री मंडावी फूलों से सजी लग्जरी ओपन (खुली छत वाली) SUV में सवार थी. आगे की सीट पर खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खड़े थे साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम भी इस गाड़ी में थे. विधायक विकास उपाध्याय समेत बड़ी तादाद में कांग्रेसी नेता रायपुर से पहुंचे थे.दोनों ही राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत का कर रहे हैं दावा: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि भानुप्रतापपुर उपचुनाव कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी सावित्री मंडावी जीतेंगी. कांग्रेस ने दिवंगत मनोज मंडावी को श्रद्धांजली के रूप में सावित्री मंडावी को पार्टी का प्रत्याशी बनाया है. सावित्री मंडावी उच्च शिक्षित और संवेदनशील महिला हैं। मनोज मंडावी के जनकल्याणकारी कार्यों में अर्धांगिनी के रूप में उनकी सक्रिय भागीदारी रही है. भानुप्रतापपुर की जनता अपने दिवंगत विधायक को श्रद्धांजलि के रूप में सावित्री मंडावी के पक्ष में मतदान करेगी.

यह भी पढ़ें: राजनांदगांव में सीएम भूपेश बघेल का भानुप्रतापपुर उपचुनाव में बंपर जीत का दावा


वहीं डॉ रमन सिंह ने कहा कि आज कांग्रेस से आदिवासी तंग आ चुके हैं. इसलिए भाजपा के प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को ही प्रचंड बहुमत से विजय मिलेगी. ब्रह्मानंद नेताम भानुप्रतापपुर से साल 2008 में विधायक रह चुके हैं. मनोज मंडावी को एक बार हरा चुके हैं. आदिवासी संगठनों में इनकी पैठ अच्छी मानी जाती है. इस बार भाजपा आदिवासी आरक्षण के मुद्दे के साथ चुनाव में है. नेताम की समाज में पैठ का फायदा भाजपा को मिल सकता है.

जनता कांग्रेस नहीं उतारेगी प्रत्याशी तो आप ने भी बनाई दूरी: भानुप्रतापपुर उपचुनाव में जोगी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अपने प्रत्याशी नहीं उतारेगी. एक तरफ जहां जनता कांग्रेस ने मनोज मंडावी से पारिवारिक रिश्ते होने की बात कही वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के मुताबिक पार्टी सुप्रीमो नहीं चाहते कि अभी उपचुनाव में जोर लगाया जाए.

मनोज मंडावी थे इस सीट से विधायक: भानुप्रतापपुर से कांग्रेस विधायक मनोज कुमार मंडावी का 16 अक्टूबर की सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. उसके बाद इस सीट को रिक्त घोषित कर दिया गया. निर्वाचन आयोग ने चुनाव की अधिसूचना 10 नवम्बर को जारी कर दिया है. 17 नवम्बर नामांकन की अंतिम तिथि है. 5 दिसंबर को मतदान होगा. 8 दिसंबर को मतगणना होगी और परिणाम घोषित किया जाएगा.

कौन हैं सावित्री मंडावी: भानुप्रतापपुर विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष रहे मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी रायपुर के कटोरा तालाब स्थित सरकारी स्कूल में व्याख्याता के पद पर तैनात थीं। बच्चों को पढ़ाने का काम रहा है. जब निर्वाचन आयोग ने उप चुनाव का कार्यक्रम जारी किया. उसी दिन दोपहर बाद ही सावित्री मंडावी ने टीचर की नौकरी से इस्तीफा दे दिया था. दिवंगत मनोज मंडावी की अंतिम यात्रा में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सावित्री मंडावी को उम्मीदवार बनाने की बात कही थी. पिछले सप्ताह कांकेर के चारामा में हुई मुख्यमंत्री की जनसभा में भी सावित्री मंडावी के समर्थन में नारे लगाए गए थे.

ब्रह्मानंद साल 2018 में रह चुके हैं विधायक: भानुप्रतापपुर से ब्रह्मानंद नेताम को चुनाव लड़ाया जाएगा. नेताम को पार्टी ने फिर से टिकट दिया है. ब्रम्हानंद नेताम भानुप्रतापपुर से साल 2008 में विधायक रह चुके हैं. मनोज मंडावी को एक बार हरा चुके हैं. आदिवासी संगठनों में इनकी पैठ अच्छी मानी जाती है. इस बार भाजपा आदिवासी आरक्षण के मुद्दे के साथ चुनाव में है. नेताम की समाज में पैठ का फायदा भाजपा को मिल सकता है.

रायपुर: भानूप्रतापपुर में होने वाले उपचुनाव के लिए गुरुवार को भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के उम्मीदवारों ने नामांकन जमा किया. इसके लिए दोनों ही प्रत्याशी कलेक्ट्रेट पहुंचे और पार्टी पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया. इस बीच भानुप्रतापपुर कलेक्ट्रेट के आसपास काफी भीड़ जमा हो गई थी जिसे व्यवस्थित करने के लिए काफी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा.

भानूप्रतापपुर उपचुनाव में उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन
डॉ.रमन के साथ भाजपा प्रत्याशी नेताम नामांकन दाखिल करने पहुंचे कलेक्ट्रेट: कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल करने पहले भाजपा उम्मीदवार ब्रह्मानंद नेताम पहुंचे. ब्रह्मानंद नेताम पहले भी भानुप्रतापपुर सीट से विधायक रह चुके हैं. ब्रह्मानंद आज मालवाहक में सवार होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. फूलों से सजी इस गाड़ी में कांकेर के सांसद मोहन मंडावी, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी सवार थे. इनके साथ ही पीछे डॉ रमन सिंह समेत पार्टी के अन्य बड़े नेताओं का कारों का काफिला भी था. एक काफिला शहर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ कलेक्ट्रेट पहुंचा जहां ब्रह्मानंद ने अपना नामांकन दाखिल किया. ब्रह्मानंद आए तो विक्ट्री साइन बनाकर जीत का इशारा दिया.सीएम बघेल की उपस्थिति में सावित्री मंडावी ने किया नामांकन दाखिल: कांग्रेस उम्मीदवार सावित्री मंडावी ने भी आज नामांकन दाखिल किया है. प्रत्याशी सावित्री मंडावी फूलों से सजी लग्जरी ओपन (खुली छत वाली) SUV में सवार थी. आगे की सीट पर खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खड़े थे साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम भी इस गाड़ी में थे. विधायक विकास उपाध्याय समेत बड़ी तादाद में कांग्रेसी नेता रायपुर से पहुंचे थे.दोनों ही राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत का कर रहे हैं दावा: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि भानुप्रतापपुर उपचुनाव कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी सावित्री मंडावी जीतेंगी. कांग्रेस ने दिवंगत मनोज मंडावी को श्रद्धांजली के रूप में सावित्री मंडावी को पार्टी का प्रत्याशी बनाया है. सावित्री मंडावी उच्च शिक्षित और संवेदनशील महिला हैं। मनोज मंडावी के जनकल्याणकारी कार्यों में अर्धांगिनी के रूप में उनकी सक्रिय भागीदारी रही है. भानुप्रतापपुर की जनता अपने दिवंगत विधायक को श्रद्धांजलि के रूप में सावित्री मंडावी के पक्ष में मतदान करेगी.

यह भी पढ़ें: राजनांदगांव में सीएम भूपेश बघेल का भानुप्रतापपुर उपचुनाव में बंपर जीत का दावा


वहीं डॉ रमन सिंह ने कहा कि आज कांग्रेस से आदिवासी तंग आ चुके हैं. इसलिए भाजपा के प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को ही प्रचंड बहुमत से विजय मिलेगी. ब्रह्मानंद नेताम भानुप्रतापपुर से साल 2008 में विधायक रह चुके हैं. मनोज मंडावी को एक बार हरा चुके हैं. आदिवासी संगठनों में इनकी पैठ अच्छी मानी जाती है. इस बार भाजपा आदिवासी आरक्षण के मुद्दे के साथ चुनाव में है. नेताम की समाज में पैठ का फायदा भाजपा को मिल सकता है.

जनता कांग्रेस नहीं उतारेगी प्रत्याशी तो आप ने भी बनाई दूरी: भानुप्रतापपुर उपचुनाव में जोगी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अपने प्रत्याशी नहीं उतारेगी. एक तरफ जहां जनता कांग्रेस ने मनोज मंडावी से पारिवारिक रिश्ते होने की बात कही वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के मुताबिक पार्टी सुप्रीमो नहीं चाहते कि अभी उपचुनाव में जोर लगाया जाए.

मनोज मंडावी थे इस सीट से विधायक: भानुप्रतापपुर से कांग्रेस विधायक मनोज कुमार मंडावी का 16 अक्टूबर की सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. उसके बाद इस सीट को रिक्त घोषित कर दिया गया. निर्वाचन आयोग ने चुनाव की अधिसूचना 10 नवम्बर को जारी कर दिया है. 17 नवम्बर नामांकन की अंतिम तिथि है. 5 दिसंबर को मतदान होगा. 8 दिसंबर को मतगणना होगी और परिणाम घोषित किया जाएगा.

कौन हैं सावित्री मंडावी: भानुप्रतापपुर विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष रहे मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी रायपुर के कटोरा तालाब स्थित सरकारी स्कूल में व्याख्याता के पद पर तैनात थीं। बच्चों को पढ़ाने का काम रहा है. जब निर्वाचन आयोग ने उप चुनाव का कार्यक्रम जारी किया. उसी दिन दोपहर बाद ही सावित्री मंडावी ने टीचर की नौकरी से इस्तीफा दे दिया था. दिवंगत मनोज मंडावी की अंतिम यात्रा में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सावित्री मंडावी को उम्मीदवार बनाने की बात कही थी. पिछले सप्ताह कांकेर के चारामा में हुई मुख्यमंत्री की जनसभा में भी सावित्री मंडावी के समर्थन में नारे लगाए गए थे.

ब्रह्मानंद साल 2018 में रह चुके हैं विधायक: भानुप्रतापपुर से ब्रह्मानंद नेताम को चुनाव लड़ाया जाएगा. नेताम को पार्टी ने फिर से टिकट दिया है. ब्रम्हानंद नेताम भानुप्रतापपुर से साल 2008 में विधायक रह चुके हैं. मनोज मंडावी को एक बार हरा चुके हैं. आदिवासी संगठनों में इनकी पैठ अच्छी मानी जाती है. इस बार भाजपा आदिवासी आरक्षण के मुद्दे के साथ चुनाव में है. नेताम की समाज में पैठ का फायदा भाजपा को मिल सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.