ETV Bharat / state

सीएम भूपेश से की शिकायत और हो गया समस्या का निदान - Visitation program in Badal village of Narharpur

कांकेर में मुख्यमंत्री की भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान एक महिला की शिकायत का निराकरण 72 घंटे में किया (Complaint to CM Bhupesh and problem solved) गया. जिसके बाद सीएम भूपेश को महिला ने धन्यवाद कहा है.

Complaint to CM Bhupesh and problem solved
सीएम भूपेश से की शिकायत और हो गया समस्या का निदान
author img

By

Published : Jun 9, 2022, 4:25 PM IST

कांकेर : जिले के नरहरपुर के बादल गांव में मुख्यमंत्री के भेंटवार्ता कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री साहब " बेचारा के कोई गलती नही" कहने वाली महिला का आखिरकार 72 घंटे बाद त्वरित निराकरण किया (Complaint to CM Bhupesh and problem solved) गया. नरहरपुर निवासी किरणमयी रजक ने अपने निजी खेत में सागौन के पेड़ लगाए थे, जिसे उनके पड़ोसी ने बिना बताए काट लिया और लकड़ी को रख लिया. इस पर महिला ने कलेक्टर से शिकायत की थी. कलेक्टर के निर्देश पर वन विभाग ने काटी हुई लकड़ी को जब्त कर लिया था. वन विभाग की टीम ने जब्त सागौन लकड़ी का बाजार मूल्य 11 हजार रुपए खाते में आने का आदेश कॉपी महिला को सौंपा हैं.

सीएम से की थी शिकायत : महिला ने बताया कि "5 जून को बादल में मुख्यमंत्री जी का भेंटवार्ता कार्यक्रम में मुख्यमंत्री से शिकायत (Visitation program in Badal village of Narharpur) की थी. शिकायत के बाद आज उसका निराकरण हो गया. महिला ने पैसे मिलने की सूचना के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अधिकारियों को धन्यवाद कहा है. डीएफओ आलोक वाजपेयी ने कहा कि ''नरहरपुर निवासी हीरामणी रजक (Kiranmayi Rajak complained) को सागौन लकड़ी के राशि ‌का भुगतान आज कर दिया गया है. हीरामणी रजक ने बा‌दल के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के समक्ष अपने सागौन लकड़ी के चोरी होने की शिकायत की थी, उनके लकड़ी को वन विभाग ने विक्रय कर हितग्राही को राशि का भुगतान किया.''

ये भी पढ़ें- कांकेर कलेक्टर के बारे में सीएम से क्यों बोली महिला, बेचारे की कोई गलती नहीं ?

कार्यक्रम में क्या हुआ था : भेंटवार्ता कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने किरणमयी से कहा था कि ''कलेक्टर को शिकायत की थी क्या ? किरणमयी रजक को लगा कि मुख्यमंत्री कलेक्टर को डांटेगे, इस पर उसने मुख्यमंत्री से कहा कि ‘‘साहब इसमें बेचारे कलेक्टर का कोई दोष नहीं है.’’ ये सुनते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ठहाके लगाकर हंसने लगे थे. मुख्यमंत्री के इस रूप को देखकर कार्यक्रम में मौजूद हर व्यक्ति हंसे बिना नहीं रह सका. बाद में मुख्यमंत्री ने महिला को नियम बताते हुए कहा कि '' जब्त लकड़ी को वन विभाग नीलाम करेगा और उसके पैसे तुम्हें मिल जाएंगे जिससे तुम्हारी समस्या का निदान हो जाएगा.''

कांकेर : जिले के नरहरपुर के बादल गांव में मुख्यमंत्री के भेंटवार्ता कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री साहब " बेचारा के कोई गलती नही" कहने वाली महिला का आखिरकार 72 घंटे बाद त्वरित निराकरण किया (Complaint to CM Bhupesh and problem solved) गया. नरहरपुर निवासी किरणमयी रजक ने अपने निजी खेत में सागौन के पेड़ लगाए थे, जिसे उनके पड़ोसी ने बिना बताए काट लिया और लकड़ी को रख लिया. इस पर महिला ने कलेक्टर से शिकायत की थी. कलेक्टर के निर्देश पर वन विभाग ने काटी हुई लकड़ी को जब्त कर लिया था. वन विभाग की टीम ने जब्त सागौन लकड़ी का बाजार मूल्य 11 हजार रुपए खाते में आने का आदेश कॉपी महिला को सौंपा हैं.

सीएम से की थी शिकायत : महिला ने बताया कि "5 जून को बादल में मुख्यमंत्री जी का भेंटवार्ता कार्यक्रम में मुख्यमंत्री से शिकायत (Visitation program in Badal village of Narharpur) की थी. शिकायत के बाद आज उसका निराकरण हो गया. महिला ने पैसे मिलने की सूचना के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अधिकारियों को धन्यवाद कहा है. डीएफओ आलोक वाजपेयी ने कहा कि ''नरहरपुर निवासी हीरामणी रजक (Kiranmayi Rajak complained) को सागौन लकड़ी के राशि ‌का भुगतान आज कर दिया गया है. हीरामणी रजक ने बा‌दल के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के समक्ष अपने सागौन लकड़ी के चोरी होने की शिकायत की थी, उनके लकड़ी को वन विभाग ने विक्रय कर हितग्राही को राशि का भुगतान किया.''

ये भी पढ़ें- कांकेर कलेक्टर के बारे में सीएम से क्यों बोली महिला, बेचारे की कोई गलती नहीं ?

कार्यक्रम में क्या हुआ था : भेंटवार्ता कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने किरणमयी से कहा था कि ''कलेक्टर को शिकायत की थी क्या ? किरणमयी रजक को लगा कि मुख्यमंत्री कलेक्टर को डांटेगे, इस पर उसने मुख्यमंत्री से कहा कि ‘‘साहब इसमें बेचारे कलेक्टर का कोई दोष नहीं है.’’ ये सुनते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ठहाके लगाकर हंसने लगे थे. मुख्यमंत्री के इस रूप को देखकर कार्यक्रम में मौजूद हर व्यक्ति हंसे बिना नहीं रह सका. बाद में मुख्यमंत्री ने महिला को नियम बताते हुए कहा कि '' जब्त लकड़ी को वन विभाग नीलाम करेगा और उसके पैसे तुम्हें मिल जाएंगे जिससे तुम्हारी समस्या का निदान हो जाएगा.''

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.