कांकेर : देर रात हुई तेज बारिश से ठंड और बढ़ गई है, जिससे पहले से ही ठंड से ठिठुर रहे लोगों की परेशानियां और बढ़ा दी हैं, लिहाजा दो दिन के लिए स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है.
दरअसल, जिले में दो दिनों से काले घने बादल छाए हुए थे. गुरुवार देर रात झमाझम बारिश हुई, जिससे ठंड और बढ़ गई. बढ़ी हुई ठंड को देखते हुए कलेक्टर के.एल. चौहान ने सभी स्कूलों में दो दिनों का अवकाश घोषित कर दिया है.