ETV Bharat / state

कांकेर में सीएम बघेल की भेंट मुलाकात में किसने पकड़ा सीएम का कॉलर ? - CM Baghel in Kanker

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांकेर दौरे पर हैं. इस दौरान सीएम बादल गांव में लोगों से भेट-मुलाकात कर रहे (Little girl caught CM Baghel collar in Badal ) थे. तभी एक बच्ची को सीएम ने गोद में उठाया. बच्ची ने सीएम का कॉलर पकड़ लिया. जिसके बाद सीएम ने बच्ची से अपना कॉलर छुड़वाते हुए कहा कि-इसने तो सीएम का ही कॉलर पकड़ लिया है.

CM Baghel in Kanker
कांकेर में सीएम बघेल
author img

By

Published : Jun 5, 2022, 7:23 PM IST

कांकेरः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांकेर दौरे पर हैं. इस बीच सीएम आमजनमानस से भेट-मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनकर उसका निदान कर रहे (CM Baghel Bhent mulakat in Kanker) हैं. दरअसल, मुख्यमंत्री ने आज कांकेर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 15 करोड़ 37 लाख रूपए की राशि का अंतरण (Chief Minister Bhupesh Baghel kanker visit) किया.

समय रहते भुगतान की गई राशि: इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा,"किसानों, आदिवासियों, मजदूरों और गरीबों को सीधे आर्थिक लाभ पहुंचाने वाली हमारी हर योजना की राशि का भुगतान हमने हमेशा समय पर किया है. चाहे वह राजीव गांधी किसान न्याय योजना की बात हो, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की बात या फिर चाहे गोधन न्याय योजना की बात हो. कोरोना काल में भी हमने ये सिलसिला टूटने नहीं दिया."

कांकेर में सीएम बघेल की भेंट मुलाकात

लगातार दौरे पर हैं सीएम बघेल: सीएम ने कहा, " इस समय मैं पूरे प्रदेश का लगातार दौरा कर रहा हूं. भेंट-मुलाकात कार्यक्रम पिछले महीने की 4 तारीख से शुरु हुआ था. 5 मई को मैं बलरामपुर जिले के राजपुर में था. गोधन न्याय योजना की राशि की किस्त का ऑनलाइन वितरण मैंने वहीं से किया था. इसके बाद 21 मई को स्वर्गीय राजीव गांधी जी के शहादत दिवस पर एक और किस्त का भुगतान रायपुर से किया गया. आज 5 जून है, आज मैं कांकर में हूं. योजना की राशि की नयी किस्त का वितरण आज यहीं से आप लोगों को कर रहा हूं."

बादल में बच्ची ने पकड़ा सीएम का कॉलर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने दिलखुश मिजाज के लिए जाने जाने जाते हैं. हंसी मजाक का कोई भी पल मुख्यमंत्री अपने हाथों से जाने नहीं देते हैं. ऐसा ही हुआ कांकेर विधानसभा के बादल ग्राम के आंगनबाड़ी केंद्र में जब उन्होंने एक बच्ची को गोद में उठाया. बच्ची जैसे ही मुख्यमंत्री की गोद में पहुंची. उसने मुख्यमंत्री का कॉलर पकड़ (Little girl caught CM Baghel collar in Badal ) लिया. इसके बाद बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि इसने तो सीधा मुख्यमंत्री का ही कॉलर पकड़ लिया और जमकर ठहाके लगाए. इसके बाद मुख्यमंत्री ने बच्ची को अपने हाथों के पंजे पर उठा लिया. सीएम ने बच्ची को अपने हाथों से चाकलेट भी खिलाया. मुख्यमंत्री के इस खुशमिजाज रूप को देखकर हर किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट फैल गई. इसके बाद मुख्यमंत्री आंगनबाड़ी के रसोई में भी पहुंचे और अपने हाथों से माता और शिशुओं को मिलने वाले गर्म भोजन का निरीक्षण किया.

फैसला आन द स्पॉट: कांकेर विधानसभा के बादलपुर ग्राम में मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान डुमरपानी के सिन्हा ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि उनके गांव में फ्लोराइड युक्त पानी की वजह से लोग बीमार पड़ रहे हैं. ऐसी ही समस्या साईगांव में भी है. मुख्यमंत्री ने उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया. भेंट मुलाकात खत्म होने के पहले ही डुमरपानी और साईगांव को दुधावा समूह योजना में शामिल भी कर दिया.अब गांव वालों को शुद्ध जल मिलेगा और लोग स्वस्थ रहेंगे."

यह भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का डर, बघेल और सिंहदेव तोड़ेंगे ये चक्रव्यूह !

बादल में मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणाएं

  • डूमरपानी 33 केवी विद्युत सब स्टेशन की घोषणा
  • सारण्डा साल्हेभाट सरोना मार्ग में स्थित कंकनाल पुलिया सेतु की घोषणा
  • सुरही नदी में नया पुल निर्माण की घोषणा
  • बादल में लैंपस खाद गोदाम एवं आफिस भवन की घोषणा
  • बादल मुख्य सड़क से पंचायत भवन 1 किमी सीसी रोड निर्माण की घोषणा
  • सरोना में पुलिस थाना की घोषणा
  • अमोड़ा में जिला सहकारी बैंक की शाखा की घोषणा
  • डूमरपानी और साईमुंडा गांव को दुधावा समूह योजना में शामिल करने की घोषणा

कांकेरः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांकेर दौरे पर हैं. इस बीच सीएम आमजनमानस से भेट-मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनकर उसका निदान कर रहे (CM Baghel Bhent mulakat in Kanker) हैं. दरअसल, मुख्यमंत्री ने आज कांकेर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 15 करोड़ 37 लाख रूपए की राशि का अंतरण (Chief Minister Bhupesh Baghel kanker visit) किया.

समय रहते भुगतान की गई राशि: इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा,"किसानों, आदिवासियों, मजदूरों और गरीबों को सीधे आर्थिक लाभ पहुंचाने वाली हमारी हर योजना की राशि का भुगतान हमने हमेशा समय पर किया है. चाहे वह राजीव गांधी किसान न्याय योजना की बात हो, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की बात या फिर चाहे गोधन न्याय योजना की बात हो. कोरोना काल में भी हमने ये सिलसिला टूटने नहीं दिया."

कांकेर में सीएम बघेल की भेंट मुलाकात

लगातार दौरे पर हैं सीएम बघेल: सीएम ने कहा, " इस समय मैं पूरे प्रदेश का लगातार दौरा कर रहा हूं. भेंट-मुलाकात कार्यक्रम पिछले महीने की 4 तारीख से शुरु हुआ था. 5 मई को मैं बलरामपुर जिले के राजपुर में था. गोधन न्याय योजना की राशि की किस्त का ऑनलाइन वितरण मैंने वहीं से किया था. इसके बाद 21 मई को स्वर्गीय राजीव गांधी जी के शहादत दिवस पर एक और किस्त का भुगतान रायपुर से किया गया. आज 5 जून है, आज मैं कांकर में हूं. योजना की राशि की नयी किस्त का वितरण आज यहीं से आप लोगों को कर रहा हूं."

बादल में बच्ची ने पकड़ा सीएम का कॉलर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने दिलखुश मिजाज के लिए जाने जाने जाते हैं. हंसी मजाक का कोई भी पल मुख्यमंत्री अपने हाथों से जाने नहीं देते हैं. ऐसा ही हुआ कांकेर विधानसभा के बादल ग्राम के आंगनबाड़ी केंद्र में जब उन्होंने एक बच्ची को गोद में उठाया. बच्ची जैसे ही मुख्यमंत्री की गोद में पहुंची. उसने मुख्यमंत्री का कॉलर पकड़ (Little girl caught CM Baghel collar in Badal ) लिया. इसके बाद बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि इसने तो सीधा मुख्यमंत्री का ही कॉलर पकड़ लिया और जमकर ठहाके लगाए. इसके बाद मुख्यमंत्री ने बच्ची को अपने हाथों के पंजे पर उठा लिया. सीएम ने बच्ची को अपने हाथों से चाकलेट भी खिलाया. मुख्यमंत्री के इस खुशमिजाज रूप को देखकर हर किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट फैल गई. इसके बाद मुख्यमंत्री आंगनबाड़ी के रसोई में भी पहुंचे और अपने हाथों से माता और शिशुओं को मिलने वाले गर्म भोजन का निरीक्षण किया.

फैसला आन द स्पॉट: कांकेर विधानसभा के बादलपुर ग्राम में मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान डुमरपानी के सिन्हा ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि उनके गांव में फ्लोराइड युक्त पानी की वजह से लोग बीमार पड़ रहे हैं. ऐसी ही समस्या साईगांव में भी है. मुख्यमंत्री ने उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया. भेंट मुलाकात खत्म होने के पहले ही डुमरपानी और साईगांव को दुधावा समूह योजना में शामिल भी कर दिया.अब गांव वालों को शुद्ध जल मिलेगा और लोग स्वस्थ रहेंगे."

यह भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का डर, बघेल और सिंहदेव तोड़ेंगे ये चक्रव्यूह !

बादल में मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणाएं

  • डूमरपानी 33 केवी विद्युत सब स्टेशन की घोषणा
  • सारण्डा साल्हेभाट सरोना मार्ग में स्थित कंकनाल पुलिया सेतु की घोषणा
  • सुरही नदी में नया पुल निर्माण की घोषणा
  • बादल में लैंपस खाद गोदाम एवं आफिस भवन की घोषणा
  • बादल मुख्य सड़क से पंचायत भवन 1 किमी सीसी रोड निर्माण की घोषणा
  • सरोना में पुलिस थाना की घोषणा
  • अमोड़ा में जिला सहकारी बैंक की शाखा की घोषणा
  • डूमरपानी और साईमुंडा गांव को दुधावा समूह योजना में शामिल करने की घोषणा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.