कांकेर : जिला मुख्यालय में छत्तीसगढ़ ग्राम रोजगार सहायक संघ ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर कृषि मंडी प्रांगण से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली. पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. रोजगार सहायकों का कहना है कि छत्तीसगढ़ में जब से मनरेगा लागू हुआ है तब से ग्राम सहायक अपनी सेवा दे रहें हैं. इनकी मांगो की तरफ गंभीरता से ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
इनकी प्रमुख मांगे हैं -
- ग्राम रोजगार सहायकों का वेतनमान निर्धारण और नियमितीकरण किया जाए.
- नगर पंचायत या नगर निगम में विलय होने वाले ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक उक्त निकाय में शामिल किए जाएं.
- पंचायत सचिव पद पर रोजगार सहायकों को वरीयता के आधार पर नियुक्त रोजगार सहायक के पद पर भर्ती किया जाए.
पढ़ें : सीएम पद पर सिंहदेव के ढाई साल वाले बयान से प्रदेश में सियासी भूचाल, रमन ने भी इसे दी हवा !
अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे संघ के अध्यक्ष धर्मेन्द्र पोटाई ने जानकारियां दी, कि जब से छत्तीसगढ़ में मनरेगा लागू हुआ है. तब से हम ग्राम रोजगार सहायक अपनी सेवाएं पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग में देते आ रहे हैं. हम सभी आर्थिक और मानसिक तौर पर शोषित हो रहे हैं. संघ अध्यक्ष ने कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत को अवगत कराने की बात कही है. संघ के पदाधिकारी ने बताया कि वे लोग शांति पूर्व तरीके से रैली निकाल कर सरकार को अपनी मांग याद दिला रहें हैं. उन्होंने कहा कि मांग पूरी नहीं होती है तो 15 दिसम्बर को प्रदेश के सारे ग्राम रोजगार सहायक रायपुर में धरना प्रदर्शन करेंगे.