कांकेर: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार लगातार लोगों से घर पर रहने की अपील कर रही हैं. कांकेर में 19 मार्च को दिल्ली से लौटे एक युवक को 14 दिनों तक विभाग ने घर पर होम आइसोलेशन में रहने का निर्देश जारी किया था. इसके बावजूद जब स्वास्थ्य विभाग की टीम युवक की जांच के लिए घर पहुंची तो वह नदारद था. लापरवाही बरतने के कारण पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
कांकेर का रहने वाला युवक दिल्ली से 19 मार्च को लौटा था. युवक की जांच कर स्वास्थ्य विभाग ने उसे होम आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया था. युवक की जांच के लिए विभाग की टीम 2 बार युवक के घर गई और दोनों ही समय युवक घर पर नहीं पाया गया. ऐसे नाजुक हालातों के बीच इस तरह लापरवाही बरतने के जुर्म में पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.