ETV Bharat / state

CAF का जवान बना जल्लाद, पांच माह की गर्भवती प्रेमिका की तड़पा-तड़पाकर ली जान

युवती की मर्डर मिस्ट्री को पुलिस ने सुलझा लिया है. हत्या का आरोपी कोई और नहीं युवती का प्रेमी ही निकला

सीएएफ जवान पर प्रेमिका की हत्या का आरोप
author img

By

Published : May 22, 2019, 9:41 PM IST

कांकेर: सोलहवीं बटालियन में पदस्थ सीएएफ जवान पर प्रेमिका की हत्या का आरोप लगा है. जवान पर आरोप है कि उसने पहले तो युवती को झांसा देकर अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर कई महीने तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा.

CAF जवान पर प्रेमिका की हत्या का आरोप


गर्भवती प्रेमिका की हत्या
इसी दौरान जवान की प्रेमिका पांच महीने की गर्भवती हो गई. गर्भवती होने के बाद युवती ने सीएएफ जवान पर शादी का दबाव बनाया. बार-बार दबाव बनाने से परेशान जवान 15 फरवरी को प्रेमिका को लेकर अंबिकापुर रेलवे स्टेशन पहुंचा और वहां से युवती को लेकर ठाकुरपुर की ओर ले गया और दुपट्टे से गला दबाकर अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या के बाद जवान ने प्रेमिका के शव को खेत में ही दफ्न कर दिया.


नाले के पास दबा मिला शव
जब युवती के परिजन ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई तो, जांच में कुरंदुल में सोलहवीं बटालियल में तैनात जवान रामप्रकाश कुजूर का नाम सामने आया. भानुप्रतापपुर से लापता युवती का शव सरगुजा संभाग के जयनगर थाना क्षेत्र के एक नाले के पास दबा मिला.


गला दबाकर की हत्या
बताया यह जा रहा है कि युवती की हत्या सीएएफ के जवान रामप्रकाश कुजूर ने गला दबाकर कर दी थी और फिर शव को छिपाने के लिए नाले के करीब दफ्न कर दिया था. सरगुजा की जयनगर पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शव को बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है.


पिता ने दर्ज कराया था गुमशुदगी का मामला
भानुप्रतापपुर में फरवरी माह में मृतका के पिता ने फरवारी में थाने में बेटी के गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. पुलिस इस मामले में जांच में जुटी थी, इसकी दौरान पता लगा कि लापता युवती का के संबंध पिछले कुछ सालों से रामप्रकाश कुजूर नाम के एसएएफ जवान से थे. जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी जवान को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की.


बातचीत के दौरान हुआ विवाद
पूछताछ के दौरान पता लगा कि आरोपी जवान और युवती के बीच प्रेम संबंध था और मृतका आरोपी रामप्रकाश पर शादी का दबाव बना रही थी. इसी दौरान सरगुजा के रहने वाले राम प्रकाश कुजुर कविता को लेकर सरगुजा पहुंचा और जैसे ही दोनों ट्रेन से उतरे उनके बीच में किसी बात को लेकर विवाद हो गया.


गमछे से गला घोटकर की हत्या
इस दौरान आरोपी ने पहले मृतका को समझाने की कोशिश की और जब मृतका ने आरोपी को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद आरोपी ने गुस्से में आकर गमछे से गला घोटकर युवती की हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी ने शव को पास के नाले की दलदली मिट्टी में दफ्न कर दिया. खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है.

कांकेर: सोलहवीं बटालियन में पदस्थ सीएएफ जवान पर प्रेमिका की हत्या का आरोप लगा है. जवान पर आरोप है कि उसने पहले तो युवती को झांसा देकर अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर कई महीने तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा.

CAF जवान पर प्रेमिका की हत्या का आरोप


गर्भवती प्रेमिका की हत्या
इसी दौरान जवान की प्रेमिका पांच महीने की गर्भवती हो गई. गर्भवती होने के बाद युवती ने सीएएफ जवान पर शादी का दबाव बनाया. बार-बार दबाव बनाने से परेशान जवान 15 फरवरी को प्रेमिका को लेकर अंबिकापुर रेलवे स्टेशन पहुंचा और वहां से युवती को लेकर ठाकुरपुर की ओर ले गया और दुपट्टे से गला दबाकर अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या के बाद जवान ने प्रेमिका के शव को खेत में ही दफ्न कर दिया.


नाले के पास दबा मिला शव
जब युवती के परिजन ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई तो, जांच में कुरंदुल में सोलहवीं बटालियल में तैनात जवान रामप्रकाश कुजूर का नाम सामने आया. भानुप्रतापपुर से लापता युवती का शव सरगुजा संभाग के जयनगर थाना क्षेत्र के एक नाले के पास दबा मिला.


गला दबाकर की हत्या
बताया यह जा रहा है कि युवती की हत्या सीएएफ के जवान रामप्रकाश कुजूर ने गला दबाकर कर दी थी और फिर शव को छिपाने के लिए नाले के करीब दफ्न कर दिया था. सरगुजा की जयनगर पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शव को बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है.


पिता ने दर्ज कराया था गुमशुदगी का मामला
भानुप्रतापपुर में फरवरी माह में मृतका के पिता ने फरवारी में थाने में बेटी के गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. पुलिस इस मामले में जांच में जुटी थी, इसकी दौरान पता लगा कि लापता युवती का के संबंध पिछले कुछ सालों से रामप्रकाश कुजूर नाम के एसएएफ जवान से थे. जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी जवान को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की.


बातचीत के दौरान हुआ विवाद
पूछताछ के दौरान पता लगा कि आरोपी जवान और युवती के बीच प्रेम संबंध था और मृतका आरोपी रामप्रकाश पर शादी का दबाव बना रही थी. इसी दौरान सरगुजा के रहने वाले राम प्रकाश कुजुर कविता को लेकर सरगुजा पहुंचा और जैसे ही दोनों ट्रेन से उतरे उनके बीच में किसी बात को लेकर विवाद हो गया.


गमछे से गला घोटकर की हत्या
इस दौरान आरोपी ने पहले मृतका को समझाने की कोशिश की और जब मृतका ने आरोपी को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद आरोपी ने गुस्से में आकर गमछे से गला घोटकर युवती की हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी ने शव को पास के नाले की दलदली मिट्टी में दफ्न कर दिया. खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है.

Intro:कांकेर जिले की सोलहवीं बटालियन में पदस्थ सीएएफ के जवान ने भानूप्रतापपुर थानांतर्गत किरंदुल की एक युवती को झांसा देकर अपने प्रेम जाल में फंसाया, इसके बाद उससे कई माह तक दुष्कर्म करता रहा। जब गर्लफ्रेंड 5 माह की गर्भवती हो गई तो उसने जवान पर शादी करने का दबाव बनाया। जिससे परेशान हो कर सीएएफ के जवान ने 15 फरवरी को ट्रेन से युवती को ले कर अंबिकापुर रेलवे स्टेशन पहुंचा जहां से युवती को ग्राम ठाकुरपुर की ओर ले गया और दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी फिर गड्ढा खोदकर खेत में शव को दफना दिया।
जब युवती के परिजन ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई तो जांच में सरगुजा जिले के रघुनाथपुर, लुंड्रा निवासी रामप्रकाश कुजूर 35 वर्ष कांकेर जिले के किरंदुल में सोलहवीं बटालियन में आरक्षक के पद पर पदस्थ जवान का नाम सामने आया।

भानुप्रतापपुर से लापता युवती का शव आखिरकार सरगुजा संभाग के जयनगर थाना क्षेत्र के एक नाले के पास दबा मिला, बताया यह जा रहा है कि मृतका कविता कुरेटी की हत्या एसएएफ के जवान रामप्रकाश कुजूर ने गला दबाकर कर दी थी और फिर शव को छुपाने के लिए नाले के करीब दफन कर दिया था सरगुजा संभाग की जयनगर पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर शव को बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है, और शव के पोस्टमार्टम के लिए युवती की कब्र खोदकर उसे बाहर निकाला है।

Body:दरअसल भानुप्रतापपुर में फरवरी माह में मृतका कविता कुरेटी के पिता रामलाल कुरेटी ने थाने में बेटी के गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था पुलिस इस मामले में जांच में जुटी तब पता चला कि कविता के संबंध पिछले कुछ सालों से रामप्रकाश कुजूर नाम के एस ए एफ के जवान से थे ऐसे में जब पुलिस ने आरोपी जवान को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तब पता चला कि आरोपी जवान और कविता के बीच में प्रेम संबंध था और कविता अब रामप्रकाश पर शादी का दबाव बना रही थी ऐसे में सरगुजा का रहने वाला राम प्रकाश कुजुर कविता को लेकर सरगुजा पहुंचा और जैसे ही दोनों ट्रेन से उतरे उनके बीच में किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिस पर सुनसान जगह पर ले जाकर आरोपी ने पहले मृतका को समझाने की कोशिश की मगर जब मृतका ने आरोपी को 1 झापड़ मार दिया तब आरोपी ने भी गुस्से में आकर गमछे से मृतका की गला घोटकर हत्या कर दी और फिर पास में ही नाले की दलदली मिट्टी में मृतका के शव को दफन कर दिया इस मामले के खुलासे के बाद अब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बाइट01_प्रकाश कुजूर (आरोपी जवान)
बाइट02_रामलाल कुरेटी (मृतिका के पिता)
बाइट03_मनोज कुमार ध्रुव (एसडीओपी )

देश दीपक सरगुजाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.